Zomato join kaise kare ? – आज के समय में zomato एक बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी है zomato से जुड़कर अच्छा पैसा कमा रहे हैं अगर आप भी चाहते हैं जमेटो से पैसा कमाना तो हम इस आर्टिकल में आपको जमेटो को ज्वाइन करके कैसे पैसे कमाए इससे संबंधित जानकारी देंगे
भारत में जोमैटो को काफी पसंद किया जाता है क्योंकि इस जोमैटो की डिलीवरी सर्विस को अच्छी बताई जाती है और जो खाने का सामान होता है उसको भी अच्छा बताया जाता है जोमैटो सिर्फ एक एप के द्वारा ही कार्य किया जाता है
जब आप खाना ऑर्डर करते हैं तब आप एप के द्वारा ही खाना ऑर्डर कर सकते हैं और जब आप जमेटो डिलीवरी ब्वॉय कि जॉब करते हैं तब भी आपको एप के द्वारा ही काम मिलेगा जोमैटो कंपनी ने बहुत बेरोजगार लोगों को रोजगार दिया है
अगर आप अभी तक यह सोच रहे हैं कि जब मैं तो ZOMATO DELIVERY BOY कैसे बने तो हम इस आर्टिकल में आपको आगे बताने वाले हैं सबसे पहले यह जान लेते हैं कि ZOMATO क्या है ?
Zomato क्या है ? – Zomato join kaise kare?
जैसे कि अभी हमने आपको ऊपर बताया है की ZOMATO एक एंड्राइड एप्लीकेशन है और इस एप्लीकेशन में खाना ऑर्डर करने की सुविधा उपलब्ध होती है जोमैटो एंडॉयड एप्लीकेशन से आप घर बैठे खाना ऑर्डर कर सकते हैं जो भी आपको पसंद है वह आप सर्च करें
और खाना ऑर्डर करें इसमें आप CASH ON DELIVERY या फिर कार्ड से भुगतान करके अपना खाना ऑर्डर बहुत ही आसानी से कर सकते हैं
जोमैटो खाने के आर्डर को पूरा करता है इसके लिए ZOMATO खुद ना काम करके उसमें डिलीवरी ब्वॉय कार्य करते हैं फिर जो भी खाना ऑर्डर करता है खाने के आर्डर के अनुसार उसको डिलीवरी चार्ज करना होता है जो खाना ऑर्डर करता है
इन्हें भी पढ़े –
- Google पर website कैसे बना सकते है ?
- अगर network marketing से अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो यहा क्लिक करे ?
- लेडीज undergarment के बिजनेस में कितना कमाया जा सकता है ?
- अपना ऑनलाइन बिजनेस कैसे कर सकते है अगर नही है पता तो सीखो
Zomato join कैसे करें ?
- ZOMATO में ज्वाइन होने के लिए आपको जोमैटो की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
- अब आपके सामने Become A Zomato Rider दिखेगा उस पर क्लिक करें
- अब आपको अपना नाम शहर का नाम और मोबाइल नंबर डालें
- अब आपको GET APP LINK पर क्लिक करें
- मोबाइल में जोमैटो ऐप डाउनलोड करें
- अब अपने बारे में जानकारी दें
- सभी जानकारी को भरने के बाद ZOMATO JOIN FEES जमा करें
- आपको जोमैटो की फीस 1000 से 1500 रुपए जमा करनी होती है
- अब आपको जमेटो की तरफ से ZOMATO RIDER T-SHIRT और BEG दिया जाएगा
ZOMATO DELIVERY BOY बनने के लिए क्या DOCUMENT चाहिए ?
जब भी आप किसी भी कंपनी के साथ जोड़ते हैं तो आपको अपनी कुछ जानकारी देनी होती हैं कुछ तो आपको फॉर्म के अनुसार भरनी होती है और कुछ आपको डॉक्यूमेंट जमा करने होते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि ZOMATO DELIVERY BOY के लिए क्या DOCUMENTS चाहिए
- PAN CARD
- ADHAR CARD
- BIKE REGISTRATION CERTIFICATE RC
- यदि आप ZOMATO के खाने को साइकिल के द्वारा डिलीवरी कर रहे हैं तो आपको RC की जरूरत नहीं होगी
- BANK ACCOUNT
- DRIVING LICENSE
ZOMATO DELIVERY BOY बनकर कितना कमाया जा सकता है ?
दोस्तों ZOMATO यह एक खाना डिलीवरी कंपनी है जितना आपको आर्डर मिलेगा और आप आर्डर को पूरा करते हैं तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं वैसे लोग ZOMATO से अच्छा पैसा कमा रहे हैं आपने देखा होगा कि ZOMATO में बहुत ऑर्डर आते हैं और ऑर्डर के हिसाब से ही ऑर्डर चार्ज मिलता है
जोमैटो में लोकेशन बहुत मान्य होती है अगर आप एक अच्छी लोकेशन पर ZOMATO DELIVERY BOY बनकर कमाना चाहते हैं तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं यह आपके ऑर्डर पर निर्भर करता है
यदि आप एक अच्छी लोकेशन पर काम करते हैं तो आप लगभग महीने के 20 से 30 हजार आसानी से कमा सकते हैं यह आंकड़ा ZOMATO DELIVERY BOY ने खुद ही बताया है दोस्तों हर आर्डर का अलग-अलग हिसाब होता है
यह आपके ऑर्डर की दूरी पर चार्ज तय किया जाता है वैसे आर्डर चार्ज 20 रुपए से लेकर 100 तक दिया जाता है
ZOMATO कब शुरू हुआ था ?
दोस्तों जोमैटो भारत में बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी है इसकी शुरुआत 2008 में हुई थी जोमैटो को दीपेंद्र गोयल ने अपने दोस्त पंकज चड्डा के साथ मिलकर जोमैटो को शुरू किया था
दोस्तों जब यह कंपनी को बनाने की प्लानिंग चल रही थी तब इसका नाम पहले “फूडीबे” रखा गया था फिर 2010 में इसका नाम बदलकर जमेटो रखा गया
Zomato की कमाई कितनी है (ZOMATO NET WORTH )
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फाइनेंशियल ईयर 2017-2018 ZOMATO काकोली रेवेन्यू 487 करोड रुपए धाम जो 2020 – 2021 मैं बढ़कर 2740 करोड रुपए हो गया है
CONCLUSION (निष्कर्ष) – Zomato join kaise kare?
zomato delivery boy कैसे बने इससे सभी जुड़ी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दी हैं अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप अपने दोस्तों को यह आर्टिकल शेयर करें अगर आपको आर्टिकल से संबंधित कुछ जानकारियां सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद