Wire Nail Making Business – दोस्तों आप कील के बारे में तो जानते ही होंगे कील का उपयोग घर बनाते समय सभी करते हैं मार्केट में अलग-अलग तरह की छोटी-बड़ी और अलग-अलग डिजाइन की किले उपलब्ध होती हैं अलग-अलग किलो का उपयोग सभी अलग-अलग कार्यों में किया जाता है
इसकी जरूरत लगभग सभी जगह होती है जैसे घर बनाते समय भवन बनाने में, ऑफिस बनाने में और फर्नीचर आदि में इसका उपयोग सबसे अधिक किया जाता है कील बनाने का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो हमेशा चलता ही रहता है दूसरे शब्दों में हम इसे एक सदाबहार बिजनेस भी कह सकते हैं
यदि आप भी चाहते हैं कि आपको ऐसा कोई बिजनेस मिल जाए जिसे आप कम लागत में शुरू कर सकें तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि कील बनाने का एक बिजनेस ऐसा बिजनेस है जिसे बहुत कम निवेश में शुरू किया जा सकता है और यह एक लंबे समय तक चलने वाला बिजनेस है
कील बनाने के बिजनेस में लाभ कमाने की बहुत अधिक संभावना होती है क्योंकि की एक ऐसी चीज है जिसका प्रयोग लगभग सभी चीजें बनाने के लिए किया जाता है
कील का बिजनेस शुरू करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है? (Wire Nail Making Business)
चलिए तो दोस्तों अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि कल का बिजनेस शुरू करते समय किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है जब हम किल का बिजनेस शुरू करते हैं तो हमें चील का बिजनेस स्थापित करने के लिए अलग-अलग प्रकार की मशीनों की आवश्यकता होती है
क्योंकि मार्केट में बहुत तरह की छोटी बड़ी और अलग-अलग डिजाइन की किले उपलब्ध होती हैं जिनके निर्माण के लिए अलग-अलग तरह की मशीनों का ही उपयोग किया जाता है जैसे
मार्केट में अलग-अलग नंबर की किले उपलब्ध होती हैं यदि हमें आधे से 3 इंच की कील का निर्माण करना हो तो उसे बनाने के लिए हमें तीन नंबर ही ही मशीन की आवश्यकता होगी मार्केट में कील बनाने के लिए नंबर के हिसाब से मशीनें उपलब्ध है जिन्हें आप अपने आवश्यकता अनुसार खरीद सकते हैं
यदि हमें 2 इंच की कील की आवश्यकता होती है तो हमें उसे बनाने के लिए दो नंबर की ही मशीन की आवश्यकता होगी
और यदि हमें 4 इंच से लेकर 10 इंच तक की कील का निर्माण करना हो तो उसके लिए हमें बड़ी मशीनों की आवश्यकता होगी कील बनाने के बिजनेस में हमें केवल तीन मशीनों की आवश्यकता पड़ती है और साथ ही एक Wire stand की भी आवश्यकता होगी
हमें कील का बिजनेस शुरू करने से पहले किन-किन चीजों के बारे में जानकारी लेना आवश्यक है?
जब हम कोई भी बिजनेस शुरू करने जाते हैं तो सबसे पहले हमें उस बिजनेस को शुरू करने के लिए उसके बारे में पता होना बहुत आवश्यक है यदि हम बिना जानकारी लिए कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं तो उसमें हमें लॉक होने का बहुत बड़ा खतरा बना रहता है ऐसा आपके साथ ना हो
इसलिए आपको किसी भी बिजनेस शुरू करने से पहले उसके बारे में जानकारी लेना बहुत ज्यादा आवश्यक होता है जैसे कि हम आपको बताते हैं कि हमें कील का बिजनेस शुरू करने से पहले किन किन चीजों के बारे में जानना आवश्यक होता है
- कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले हमें सही जगह का चयन करना बहुत आवश्यक होता है जहां पर आप अपना कारखाना खोलने जा रहे हैं उस जगह में कोई फैक्ट्री है या नहीं आपको इस बात का ध्यान रखना होगा यदि उस जगह में कुछ ज्यादा ही फैक्ट्रियां हो तो आपको दूसरी जगह अपनी फैक्ट्री को रखना होगा क्योंकि यदि एक जगह है वह सारी प्रक्रिया होंगी तो वहां पर कॉन्पिटिशन बहुत अधिक हो जाएगा
- हमें बिजनेस शुरू करने से पहले लाइसेंस लेने की आवश्यकता होती है लाइसेंस बनवाने के लिए हमें पहले से ही सरकार से परमिशन लेनी पड़ती है उसके लिए जो भी बिजनेस आफ शुरू करने जा रहे हैं लाइसेंस बनवाने का मतलब होता है कि फैक्ट्री का रजिस्ट्रेशन करवाना फैक्ट्री के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको एकGST नंबर लेना होगा और आपको लोकल और थेरेपी से भी अनुमति लेनी होगी
- फिर हमें कील बनाने की अच्छी मशीनों का खरीदना आवश्यक है
- हमें यह भी पता होना चाहिए कि कच्चे माल की खरीदारी हम कहां से करें कील बनाने का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको कच्चे माल के रूप में तारों के बंडल खरीदने होते हैं यह बंडल आपको मार्केट में अलग-अलग क्वालिटी में मिल जाएंगे जिनका प्राइस भी अलग-अलग होता है मार्केट में जिस तरह की किलो की डिमांड होती है आपको सी क्वालिटी का कच्चा माल खरीदना होगा
- कील को बेचने के लिए बाजार का भी चयन आपको करना पड़ता है कि आपको अपना बनाया हुआ माल कहां पर सप्लाई करना है और कहां से आपको अच्छा मुनाफा मिल जाएगा आप अपने माल की जितनी ज्यादा मार्केटिंग करेंगे आपको उतना ही मुनाफा अधिक मिलेगा आपको अपने माल को बैठने के लिए अपने आसपास के शहर में होलसेलर से संपर्क करना चाहिए और आपको होल सेलर, रिटेलर और हार्डवेयर की दुकानों पर भी अपने माल को बेच सकते हैं
- हमें माल को बनाने के लिए बहुत अच्छे कारीगरों की आवश्यकता होती है जो हमारा कार्य सही ढंग से कर सकें जब हम कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं तो हमें एक कुशल स्टाफ की आवश्यकता होती है जो आपके बिजनेस को ऊंचे स्तर पर ले जा सके और जो आपका कार्य पूरी इमानदारी के साथ कर सके आप चाहे तो खुद भी इस काम को आसानी से कर सकते हैं आपको अपनी मशीनों को चलाने के लिए कर्मचारियों की भी आवश्यकता होगी आपको अपनी कंपनी में दो या तीन व्यक्ति अलग से अपने होंगे जो कंपनी में लगे कर्मचारियों की मदद करेंगे और आप की पैकिंग करने में सहायता करेंगे और आपके प्रोडक्ट को होलसेलर तक पहुंचाएंगे
- हमें यह भी पता होना चाहिए कि हमें बिजनेस शुरू करने में कितनी लागत आएगी
- हमारे माल की पैकिंग कैसे होती है इसके बारे में भी जानकारी लेना आवश्यक है
- और हमें यह भी पता होना चाहिए कि जो बिजनेस शुरू करने वाले हैं हमें उसमें कितना लाभ या मुनाफा होने वाला है
अलग-अलग कील के निर्माण के लिए अलग-अलग मशीनों की कीमत
जैसा कि आप जानते हैं हमें अलग-अलग डिजाइन की चीजों के निर्माण के लिए अलग-अलग तरह की मशीनों की आवश्यकता होती है जिनकी कीमत भी अलग-अलग तरह की गई है जैसे छोटी मशीन की कीमत कम होती है और बड़ी मशीन की कीमत ज्यादा होती है आइए हम आपको इन मशीनों की कीमत के बारे में बताते हैं
- Tool grinder machine -इस मशीन की कीमत लगभग ₹50000 से शुरू होती है
- Wire stand -इसकी कीमत ₹7000 से शुरू होती है
- Nails making maechine with dye-3 HP इस मशीन की कीमत सबसे ज्यादा होती है क्योंकि इसका प्रयोग सबसे अधिक किया जाता है इसकी कीमत है 2 .5 लाख रुपए
- Polishing machine – इस मशीन का प्रयोग किलो पर पॉलिश करने के लिए किया जाता है इसकी कीमत ₹7000 से शुरू होती है
दोस्तों हम आपको की कील बनाने की इन मशीनों की कीमत केवल मार्केट रिसर्च के आधार पर बता रहे हैं बाजार में इन मशीनों की कीमत पर उतार-चढ़ाव लगा रहता है
इन्हें भी पढ़े –
मशीनें कहां से लें – Wire Nail Making Business
हम कील बनाने की मशीनों को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं ऑनलाइन मशीन खरीदने के लिए हम आपको कुछ वेबसाइट के बारे में बता देते हैं आप उन लिंक पर जाकर कील बनाने की मशीनों को खरीद सकते हैं अन्यथा आप यह मशीन ऑफलाइन भी मार्केट से खरीद सकते हैं
कील बनाने के लिए हमें कच्चे माल की भी जरूरत होती है कील बनाने के लिए हमें कच्चा माल कहां से लेना चाहिए यह भी हम आपको साथ ही में बताने जा रहे हैं बनाने के लिए कच्चा माल इंडस्ट्रियल क्षेत्र से खरीद सकते हैं जैसे कानपुर दिल्ली मुंबई गाजियाबाद, गुजरात, लुधियाना बड़े-बड़े शहरों में आपको कच्चा माल बड़े स्तर में मिल जाएगा और आप इसको ऑनलाइन भी खरीद सकते है
जब हम कील का बिजनेस शुरू करते हैं तो सबसे पहले हमें यह पता होना चाहिए कि हमें किस क्वालिटी कमाल की आवश्यकता है क्योंकि अलग-अलग प्रकार के कच्चे माल मार्केट में उपलब्ध होते हैं जैसे कि हमें अच्छा माल चाहिए तो उसकी कीमत अधिक होगी और यदि हमें सस्ता माल चाहिए
तो वह बहुत लोग क्वालिटी का होता है कभी-कभी ऐसा होता है जिसको बनाने में प्रयोग होने बनाने में प्रयोग होने वाले कच्चे माल की क्वालिटी का पता नहीं होता तो उसको सस्ता माल भी अच्छा बता कर अच्छे माल वाले पैसों में दे दिया जाता है इसलिए सबसे पहले आपको माल की गुणवत्ता का पहचान होना बहुत आवश्यक है
मेटेरियल की जानकारी के लिए आपको पहले किसी कंपनी या फैक्ट्री में जाकर अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए क्योंकि कील बनाने का व्यापार पूरी तरह से माल की क्वालिटी पर स्थापित होता है
कील बनाने की विधि
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि कंस्ट्रक्शन के सभी छोटे बड़े कामों में लोहे कीकील का प्रयोग किया जाता है लोहे की कील की डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है यदि आप किन का बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह एक सबसे अच्छा बिजनेस होगा जो कभी खत्म होने वाला नहीं है
दोस्तों आजकल मार्केट में सभी तरह की ऑटोमेटिक मशीनें उपलब्ध है यह मशीनें पूरी तरह से ऑटोमेटिक होती हैं जो कील बनाने में आपकी बहुत अधिक मदद करेंगी इन मशीनों में एक तरफ से लोहे के तार को डालते हैं और दूसरी तरफ से किले तैयार होकर निकल जाती हैं
कील बनाने वाली मशीन में आपको कम से कम 1 मिनट में 200 से 300 कील बनकर तैयार मिलती हैआपको इन किलो के बनाने के लिए अपनी कंपनी में मजदूरों की आवश्यकता होगी जो आपके बिजनेस को बहुत बड़े स्तर पर ले जाएंगे
बनी हुई किलो पर पॉलिशिंग
जब आप के कील बनकर तैयार हो जाती हैं तो उनको Finishing लुक देने के लिए किलो पर पॉलिशिंग करने की आवश्यकता होती है आपकी किलो को पॉलिश करने के लिए मार्केट में कील पॉलिशिंग की मशीन भी उपलब्ध होती है कील को पॉलिश करने के लिए आपको लकड़ी के भूसे की आवश्यकता होती है जिससे आप ही कील बहुत ज्यादा देखने में आकर्षक लेंगी
कील बनाने के बिजनेस में आपको कितनी लागत लगानी पड़ेगी?
कील बिजनेस शुरू करने के लिए हमें यह जानना जरूरी है कि हमें इसमें कितनी लागत लगानी पड़ेगी तो आइए हम बताते हैं कि जब हम कील का बिजनेस शुरु करते हैं तो हमें इस में उपयोग होने वाले नेल वायर की कीमत लगभग 30,000 से ₹40000 प्रति टन होती है
हमें कील का बिजनेस शुरू करने के लिए लगभग ₹1000000 तक की जरूरत पड़ेगी इन पैसों में आपके चील का बिजनेस अच्छी तरह से शुरू हो जाएगा
कील बनाने के बिजनेस में आपको कितना लाभ मिलेगा?
जब हम कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं तो हमें यह सोचना पड़ता है कि हम इस बिजनेस को शुरू करने तो जा रहे हैं हमें इसमें कितना लाभ मिलेगा इसके बारे में जानना सबसे ज्यादा आवश्यक है तो आइए आज हम बताते हैं कि हमें किल का बिजनेस करने में कितना मुनाफा या लाभ होगा
हम कील का बिजनेस मैं लगभग 80,000 से90,000 तक का मुनाफा कमा सकते हैं जब हम रोजाना दिन भर में कम से कम 8 घंटे मशीन चलाने पर 500 से 600 किलो की ले बनाते हैं तब हमें इतना मुनाफा मिल जाता है
निष्कर्ष- Wire Nail Making Business
दोस्तों आज हमने आपको कील बनाने के बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी दे दी है इससे आप आसानी से समझ पाएंगे कि आपको यह बिजनेस करना चाहिए या नहीं यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं धन्यवाद