(Wine shop open in hindi) अगर आप भी अपनी लाईफ में एक अच्छा Business बनाना चाहते है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अधिक मुनाफा कमाने का बिजनेस बतायंगे जो की है wine shop कैसे खोले ?
हम आपको wine shop की दुकान से होने वाले मुनाफे के बारे में बतायंगे और wine shop को लेने के लिए किस तरह के लाइसेंस की जरूरत होती है
और आप लाइसेंस के लिए किस तरह से आवेदन कर सकते है बहुत ही सरल तरीके से बताएँगे बस आपको यह आर्टिकल अंत तक पढना है
दोस्तों जैसे की आप देखते होंगे की शराब के ठेकों पर हमेशा भीड़ बनी रहती है मतलब शराब की तेजी से डिमांड बढती जा रही है जब आप शराब की दुकान देखते है तो आप भी शराब की दुकान लेना चाहते होंगे
हम आपको बता दे की शराब की दुकान बिना लाइसेंस के चलाना गैर क़ानूनी होता है लेकिन हमे शराब की दुकान क़ानूनी तरीके से चलाने के लिए कुछ जरूरी लाइसेंस लेने होते है और साथ ही साथ जरूरी दस्तावेज की जाँच करवानी होती है
जब आपका लाइसेंस बन जाता है तो आपको कुछ नियम का भी ध्यान रखना पड़ता है
Wine shop कैसे खोले ?
जब आपने मन बना ही लिया है की शराब की दुकान कैसे खोले तो हम इस post से सरकार के दिए गए नियम व आप किस तरह से wine shop के लिए अप्लाई कर सकते है
शराब मार्किट में डिमांड हमेशा बनी रहती है शायद ही इस डिमांड को कभी कम देखा जाए क्योकि आए दिन बेवडो की संखिया बढती जा रही है
शराब की दुकान खोलने के लिए आपको कुछ ज्ञान भी होना जरूरी है क्योकि किसी काम को करने से पहले कुछ ज्ञान होना जरूरी होता है
तभी आप आप अपने बिजनेस को सम्भाल सकते है शराब की दुकान करने से पहले आप excise office जाकर अपने डॉक्यूमेंट को पूरा कर ले क्योकि अगर आपका किस भी प्रकार का डॉक्यूमेंट रह जाता है
तो आप मुश्किल ही शराब का सरकारी ठेका ले पाए तो आपको यह ध्यान में रखना होगा की सबसे पहले डॉक्यूमेंट बनवा लिए जाए तभी आप बिना किसी परेशानी के लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है
शराब की दुकान कितने प्रकार की होती है ?
जब शराब की दुकान के लिए लाइसेंस बनवाए तो आपको ज्ञात होना चाहिए की शराब की दुकान कितने प्रकार की होती है जब आपको यह मालूम होगा की शराब कितने तरह की होती है तभी आप अपने लाइसेंस के लिए अच्छे से अप्लाई कर सकते है वैसे शराब की दुकान तिन प्रकार की होती है
1 अंग्रेजी शराब की दुकान (अंग्रेजी ठेका )
2 देशी शराब की दुकान (सरकारी देशी ठेका )
3 बार (BAR)
अंग्रेजी शराब का ठेका एक ऐसा ठेका होता है जिसमे महंगी से महंगी शराब व अच्छे ब्रांड की शराब मिल जाती है अंग्रेजी शराब के लाइसेंस के लिए सरकार अच्छी खासी सिक्यूरिटी जमा सकती है क्योकि यह सबसे महंगा ठेका होता है
अंग्रेजी शराब के ठेके के लिए अच्छे शराब के ठेकों पर बियर भी आसानी से मिल जाती है जिसे नोजवान लोग बड़े ही शोक से पीते है
सरकारी देशी शराब का ठेका हर जगह देखने को मिल जाता है पहले कभी शराब का ठेका सिर्फ गाँव व पिछड़े इलाको में दिखाई देता था सरकार द्वारा दिए गए लाइसेंस से ही देशी शराब की दुकान खोल सकते है

बिना लाइसेंस के आप शराब का ठेका खोलते है तो वह ठेका गैर क़ानूनी माना जाता है जिसके तहत आपको क़ानूनी कार्यवाही के आगे आना पड़ेगा
BAR को खोलने के लिए भी आपको सरकार से लाइसेंस बनवाना पडता है वर के अंदर अंग्रेजी शराब व बार मिल जाती है बार हमेशा होटल , डिस्को , आदि में देखने को मिलता है
दोस्तों हमने अभी आपको शराब के ठेके कितने प्रकार के होते है के बारे में बताया जिससे आप समझ चुके होंगे शराब कितने तरह की होती है अब हम आपको शराब के बिजनेस की डिमांड के बारे में बताएँगे
शराब की डिमांड भारत में |
शराब की डिमांड भारत में कभी न खत्म होने वाली डिमांड है कुछ लोग शराब को दवा के रूप में लेते है और बहुत से लोग शराब को अपने शोक के लिए पीते है शादी पार्टी में कुछ लोग बड़े ही चाहत से पीते है
तो कोई अपने गम मिटाने के लिए शराब का सेवन करता है
दोस्तों शराब की दुकान आपको भारत में जगह जगह पर मिल जाती है इस बिजनेस को करने के लिए भारत सरकार से अनुमति लेनी होती है
यह बिजनेस भारत में इसकी डिमांड कभी भी खत्म नही हो सकती यह अधिक प्रॉफिट कमा कर देगा शराब की लत जाती है तो वह कभी जल्दी से छूटती नही है शराब को छुड़ाने के लिए बहुत तरह की दवाई भी बने गई है कही नशा मुक्ति केंद्र भी खोले गए है
अगर कोई व्यक्ति बिना लाइसेंस के शराब की दुकान चलाता है तो उसके खिलाफ सरकार द्वारा क़ानूनी कार्यवाही होती है जिसमे उसको जेल भी जाना पड़ता है और जुर्माना भी देना पड़ता है
जब भी आप शराब की दुकान का बिजेनस करने की सोचते है तो आप लाइसेंस से wine shop open करे लाइसेंस लेने के बाद आपको किसी भी परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा
अधिक लोगो के मन में सवाल रहता है की how to get license for wine shop इसका मतलब है
की शराब का ठेके के लिए लाइसेंस कहा से ले तो हम आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी देंगे जिसमे हम फीस के बारे में बताएँगे शराब का लाइसेंस बनवाने के लिए आपको excise department of India से लाइसेंस बनवाना पड़ता है
लाइसेंस को बनवाने के लिए 5000 से 15000 तक की फीस जमा करनी होती है सभी राज्यों के कुछ अपने अपने नियम बनाए गए है जब आप नियम को सही तरीको से follow करते है तभी आप शराब की दुकान चला सकते है हर राज्यों की अपनी अपनी website होती है जो की excise department of India के under में आती है
नोट :- ध्यान में रखने योग्य बाते भारत के कुछ ऐसे राज्य है जहा पर शराब की दुकान करना सख्त मना है जहा पर आप शराब का बिजेनस नही कर सकते जैसे :- बिहार ,गुजरात ,लक्षदीप ,नागालैंड इन राज्यों में आप शराब की दुकान नही खोल सकते
शराब की दुकान खोलने के लिए नियम व शर्ते
जब भी आप शराब की दुकान खोलते है तो आपको जिस राज्य में रहते है उसके ही आप शराब की दुकान खोल सकते है उसके लिए आप excise डिस्ट्रिक्ट की website पर जाकर शराब की दुकान खोलने के लिए नियम व शर्ते पढ़ सकते है
Age limit :- हरियाणा ,पंजाब ,दिल्ली ,महाराष्ट्र दादर और दमन ,द्वीपनगर ,हवेली आदि in राज्यों में शराब की दुकान के लिए कम से कम age 25 वर्ष तक होनी आवश्यक है और 23 वर्ष तक के लिए in राज्यों को लिया गया है केरल और आन्ध्रप्रदेश तथा असम ,छतीसगढ ,झारखंड ,उतराखंड ,मिजोरम ,मध्य प्रदेश तमिलनाडु ,त्रिपुरा ,आदि
21 वर्ष आयु के लिए उत्तर प्रदेश ,पश्चिम बंगाल ,और ऐसे राज्य है जिसमे शराब की दुकान को खोलने के लिए 18 वर्ष तक रखी गई है
हर राज्यों ने सरकार द्वारा शराब के बिजनेस को शुरू करने के लिए अलग नियम बनाए गए है सभी राज्यों के नियम की जानकारी के लिए excise district की website पर जाकर पता कर सकते है
सिगरेट का बिजनेस कैसे करे ? सही जानकारी के साथ
E-Sharm Card से क्या फायदे हो सकते है सम्पूर्ण जानकारी के साथ 2022
शराब की दुकान के लिए लाइसेंस में आवशयक दस्तावेज
जैसे ही आपने अभी उपर पढ़ा है की शराब की दुकान खोलने के लिए नियम व शर्ते in सभी नियम का पालन करते है तो ही आप लाइसेंस से सकते है शराब की दुकान के लिए लाइसेंस में जरूरी दस्तावेज को पूरा करना व सही तरीको से form को भरना जरूरी होता है हमे शराब के लाइसेंस लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- अनुभव प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत होती है
- Income tax return file की जरूरत होती है
- Police verification होती है या फिर आपको चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना पड़ता है
- आपको हेसियत प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता पड़ती है
इन सभी डॉक्यूमेंट को पूरा करने के लिए किस वकील की आवश्यकता पड़ेगी
शराब की दुकान लेने के लिए लागत
जब आप शराब की दुकान लेते है तब आपके मन में विचार आता है की शराब की दुकान open करने के लिए कितनी लागत आ जाती है जब आप शराब की दुकान लेते है यह आप पर निर्भर करता है
की किस तरह की शराब की दुकान लेना चाहते है क्योकि एक छोटी दुकान से लेकर बड़ी दुकान भी ली जा सकती हैं अगर आप देशी शराब की दुकान लेते है तो आपको उसके लिए 5 लाख से लेकर 10 लाख रू तक खर्च करने होंगे
और अगर आप अंग्रेजी शराब की दुकान लेते है तब आपको 25 लाख से लेकर 30 लाख तक की लागत आ जाती है
शराब की दुकान से कितना कमाया जा सकता है ?
शराब की दुकान लेने से पहले आपको एक ऐसा area चुनना है जहा पर आपके आस पास कोई शराब की दुकान न हो तभी आप अच्छा मुनाफा कम सकते है जब आप शराब की दुकान से कमाना शुरू कर करते है तो शुरुआत में आप बस 5000 से लेकर 10000 रू तक आप प्रतिदिन कमा सकते है मतलब आसानी से 1 लाख से लेकर 2 लाख के बिच कमा सकते है
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमे आप पहले दिन से ही कमाना शुरू करते है और शराब की डिमांड कभी भी खत्म नही हो सकती क्योकि सरकार को सबसे ज्यादा tax शराब की दुकान से मिलता है हमेशा शराब की ठेकों पर भीड़ देखी जाती है
दोस्तों अगर आप शराब की दुकान लेना चाहते है तो हम आशा करते है की यह आर्टिकल आपको अच्छे से समझ में आया होगा अगर आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो comment box में जरुर बताए (धन्यवाद )
Sir is me sarka hamari kuch sahayta kar sakti hai