2023 में web design course करके कितना कमाया जा सकता है

Web Design Course –  जब आप एक स्टूडेंट होते है और आप सोचते है की कोई ऐसा पार्ट टाइम वर्क मिल जाए जिससे अपने खर्चे को पूरा कर सके लेकिन इसको पूरा करने के लिए आपके पास कुछ creative वर्क आना चाहिए आज हम आपको एक ऐसा कोर्स बताएँगे जिससे आप कुछ पार्ट टाइम वर्क करके कुछ कमा सकते हो इस पोस्ट के जरिये हम आपको अलग अलग तरह की जानकारी मिलेगी 

इस कोर्स को करने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर या फिर मोबाइल होना चाहिए ये कार्य आप मोबाइल से भी कर सकते है इसके साथ साथ इन्टरनेट होना भी जरूरी है अगर आप इस कोर्स को करना चाहते है तो आप ऑनलाइन भी आसान से सिख सकते है youtube एक ऐसा platform है जहा पर ढेरो सारी विडियो है जिससे आप web  डिजाईन का कोर्स मुफ्त में कर सकते है कोर्स को सिखने से पहले ये पता करते है की web डिजाईन कोर्स क्या है 

Web Design Course क्या है ?


जैसे की आपको नाम से ही लग रहा होगा की यह एक ऐसा कोर्स है जिसमे वेबसाइट बनाना होता है जिसको आप कोडिंग की मदद से या फिर wordpress की मदद से वेबसाइट बना सकते है अगर आप इस कोर्स को किसी institute से करते है तो आपको अच्छे से समझ में भी आयेगा क्योकि अपने dout को अपने टीचर से पूछ सकते है यह एक ऐसा कोर्स है की इसको पुरसा करने के बाद अपने घर से भी इस कोर्स को पूरा लिया जा सकता है और अच्छा पैसा भी कमाया जा सकता है 

आने वाला समय सब डिजिटल होता जा रहा है आप देख रहे होंगे की आज के समय में बहुत वेबसाइट गूगल पर आ चुकी है बहुत से लोग अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर आना चाहते है क्योकि ऑनलाइन ही एक ऐसा रास्ता है जहा पर ग्राहक बहुत ज्यादा है 

Web design कोर्स में क्या क्या होता है ? 

जब आप इस कोर्स में एडमिशन लेते है तो आपको इसमें कोडिंग का ज्ञान दिया जाता है जिसमे आप HTML और CSS सिखाया जाता है इनसे आप एक सिंपल सी वेबसाइट बनाना सिख जाते है और अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो आपको python, java script, java query, इसका भी ज्ञान लेना होगा मतलब की एडवांस के लिए आपको यह भी सीखना चाहिए 

 इस कोर्स को पूरा करने के लिए कितना समय लगता है ? 

सभी कोर्स को पूरा करने के लिए एक समय दिया जाता है क्योकि सिलेबस के हिसाब से पढ़ाया जाता और सिखाया जाता है अगर एक ही दिन में सब कुछ सिखा देते है तो आपको भी कुछ समझमे नही आएगा तो वेब डिजाईन कोर्स को पूरा करने के लिए 3 से 6 month का समय लगता है और अगर आप java भी सीखते है तो एक साल भी लग सकता है 

यह आप पर निर्भर रहता है की आप कितना सिख रहे है अगर आप चीजो को जल्दी सीखते है और समझते है तो आपको अच्छा ज्ञान भी होगा और जल्दी सिख भी जाओगे 

Web design course को पूरा करने के लिए कितनी फीस होती है ?

दोस्तों जब आप वेब डिजाईन कोर्स को करते है तो आपको यह देखना होता है की आप किस तरह के इंस्टिट्यूट से वेब डिजाईन कोर्स कर रहे है अगर आप किसी अच्छे जहा पर प्लेसमेंट भी होती हो अगर वहा से करते है तो आपको वेब डिजाईन की फीस 1 लाख से भी ज्यादा हो सकती है 

और अगर आप किसी छोटे इंस्टिट्यूट से वेब डिजाईन कोर्स करते है तो आप 5 हजार से लेकर 10 हजार तक की फीस देनी पढ़ सकती है 

दोस्तों जैसे की आप जानते है की आज के समय में सब डिजिटल हो चूका है वेब डिजाईन का कोर्स इन्टरनेट पर बहुत मोजूद है बस आपको यह देखना आना चाहिए की कोर्स को किस तरह से सिखा जाए youtube पर बहुत कोर्स है जिससे आप फ्री में वेब डिजाईन का कोर्स कर सकते है 

इन्हें भी पढ़े – 

वेब डिजाईन  कोर्स सीखना क्यों जरूरी है ? 

  • दोस्तों जब भी आप किस कोर्स के बारे में या करते है तो इसका मतलब यह होता है की आपको लगता है की मुझे इसमें इंटरेस्ट है या फिर बस आप कामयाब होने के लिए कोर्स करते है अगर आपको वेब डिजाईन कोर्स में रूचि है तो तभी इस कोर्स को करे क्योकि वेब डिजाईन कोर्स में बहुत ज्यादा प्रेक्टिस करनी होती है 
  • जब आप वेब डिजाईन कोर्स करते है तब आपको एक ब्लॉग्गिंग वेबसाइट बनाने की जानकारी दी जाती है और ब्लॉग्गिंग करके आप वेबसाइट से अच्छा कमाया जा सकता है और इस कोर्स में हर दिन कुछ नया सिखने को मिलता है 
  • जिसको वेब डिजाईन में कोई रूचि नही होती उसको इस कोर्स को करने में बहुत दिक्कत आती है और जो इस कोर्स में रूचि रखता है उसको काफी मजा आता है क्योकि अलग अलग तरह की चीज सिखने को मिलती है 
  • जब आप वेब डिजाईन कोर्स कर लेते है तब आपको किसी कंपनी में जॉब करनी चाहिए फिर जब आपको लगे की हां अब में खुद की वेबसाइट और दुसरो की वेबसाइट बना सकता हु तो आप wordpress theme बनाने का बिज़नस कर सकते है 
  • अगर आपको वेब डिजाईन में एक्सपर्ट हो जाते है तो आपके लिए रोजगार के भंडार खुल जाएँगे BLOGGING, FREELANCER, इन से भी अच्छा पैसा कमा सकते है 

वेब डिजाईन करने के लिए कौनसी डिग्री चाहिए ? 

दोस्तों इस बात से आप बेफिक्र रहिए की इस कोर्स को करने के लिए कोई डिग्री की जरूरत भी होगी किया लेकिन हां अगर आपको एक अच्छी जॉब चाहिए तो वेब डिजाईन के साथ साथ आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना अत्यंत आवयशक है अगर आप सिर्फ सिखने के लिए कर रहे है जिससे आप freelancer बनकर पैसा कमा सकते है और काफी लोग इससे पैसे भी कमा रहे है  

Web design course करने में कितना फायदा है ? 

जैसे की अभी हमने उपर बताया है की इस कोर्स को करने से आपके अनेक तरह के रोजगार खुल जाएँगे और आप इससे दुसरो को भी रोजगार दे सकते हो आने वाले समय में इस कोर्स की अधिक डिमांड होगी और मार्किट में इसकी काफी जरूरत पड़ेगी तभी आप इस वेब डिजाईन कोर्स से काफी अच्छा सीखकर पैसे कमा सकते है 

वेब डिजाईन कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी होती है ? 

इस कोर्स को करने से पहले काफी लोगो के मन में सवाल आता है की वेब डिजाईन कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी होगी तो दोस्तों हम आपको बता दे की जब आप इस कोर्स को करते है तो और आप नए (fresher) होते है तो आपको 15000 – 18000 तक सैलरी दी जाती है लेकिन यह भी आपकी नॉलेज और एक्सपीरियंस पर निर्भर करता है 

और जब आपके पास अच्छा एक्सपीरियंस मिल जाता है तो आप इसके माधयम से 30000 – 100000 तक की सैलरी ले सकते है अगर आप किसी अच्छी कम्पनी में जॉब करते है तो इससे भी ज्यादा की सैलरी जॉब मिल जाती है 

Conclusion – web design course kaise kare 

यदि आप वेब डिजाईन कोर्स को अपने इंटरेस्ट के साथ करते है तो आपको सफलता जरुर मिलेगी हमारे इस पोस्ट से आपको जानकारी कैसी लगी इस के बारे में हमे कमेंट में जरुर बताए 

आपका स्वागत है Business Approval blogging website पर जहा हम Business से जुडी जानकारी देते रहते है | मेरा नाम Sunny है | में Business Approval Blogging website का Author हूँ मुझे ब्लॉग लिखना बहुत पसंद है | ब्लॉग के जरिए में आपको अनेक प्रकार की जानकारी देता रहूँगा में आशा करता हूँ की Business Approval Blogging website के ब्लॉग आपको पसंद आ रहे होंगे यदि आपके पास ब्लॉग से सम्बन्धित कोई जानकारी या सुझाव है तो आप comment में पूछ सकते है

Leave a Comment