2022 में v-mart franchise kaise le सकते है ? सभी जानकारी के साथ

(v-mart franchise kaise le) क्या आपने भी v-mart से शॉपिंग की है तो आपने देखा होगा कि v-mart में तो सब कुछ मिलता है कुछ लोग तो यह सोचते हैं कि v-mart की फ्रेंचाइजी लेकर हम भी अपना बिजनेस शुरू कैसे कर सकते हैं v-mart से फ्रेंचाइजी लेने से पहले हमें यह जानना चाहिए कि v-mart को आप कैसे ले सकते हैं और v-mart के साथ जुड़कर आप कितना मुनाफा कमा सकते हैं तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से वी मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे लें में सभी तरह की जानकारी देंगे बस आपको आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा

 V-mart का पूरा नाम विशाल मेगा मार्ट है यह एक छोटे स्तर से शुरू होकर आज बहुत बड़े स्तर पर अपना काम कर रही है यह एक इंडियन कंपनी है जो कि भारत की एक ब्रांड बन चुकी है v-mart यह एक ऑफलाइन वर्क करता है जिसमें आप मॉल से ही सामान खरीद सकते हो इस कंपनी में छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक का सामान मिलता है 

यदि आपको यह पता नहीं है कि v-mart कंपनी के मालिक कौन हैं तो हम आपको बता दें कि ललित अग्रवाल v-mart  कंपनी के owner हैं उन्होंने इस कंपनी को 2002 में शुरू किया था और आज यह कंपनी एक ब्रांड बन चुकी है D-mart की तरह v-mart भी भारत में काफी अच्छी कंपनी है इनसे लोग जोड़कर अच्छा पैसा कमा रहे हैं

v-mart के भारत में 300 प्लस मॉल देखने को मिल जाते हैं दिमाग के अंदर आप क्लॉथ क्रोकरी हेल्थ केयर प्रोडक्ट डेरी प्रोडक्ट आदि सब मिलता है आज के इस समय में लोग ऑनलाइन या शॉपिंग मॉल से सामान खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि आपको यह जेनुइन प्रोडक्ट्स मिलते हैं जिसमें आप संतुष्ट हो जाते हैं कि इनकी सर्विस से तो अब हम पता करते हैं कि वी मार्ट फ्रेंचाइजी क्या है

v-mart franchise kaise le
v-mart franchise kaise le

V-mart Franchise kya hai?

v-mart एक ऑफलाइन शॉपिंग मॉल है जिसमें सभी तरह के प्रोडक्ट आसानी से मिल जाते हैं यह एक बहुत बड़ा ब्रांड बन चुका है जिसमें आप जुडकर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं बहुत से लोग v-mart फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं और अच्छा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं वी मार्ट फ्रेंचाइजी का कार्य कुछ इस प्रकार है कि यह कंपनी अपने नाम से ब्रांच ओपन कर जाती है और अपने प्रोडक्ट या फिर सेवाओं को बेचने के लिए परमिशन देती है इस तरह से वी मार्ट फ्रेंचाइजी कार्य शुरू कर रही है

 v-mart फ्रेंचाइजी शुरू करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट और इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है यह बहुत ही बड़ा प्रोसेस है जिससे आप v-mart  से फ्रेंचाइजी लेकर शुरू कर सकते हैं आज के समय में v-mart स्टोर ओपन करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं v-mart franchise आप ऑनलाइन भी ले सकते हैं जिसमें आप जमीन किराए पर भी लेकर शुरू कर सकते हैं 

V-mart franchise के प्रोडक्ट की जानकारी

v-mart एक बहुत बड़ा ब्रांड है जिसमें आपको एक बहुत बड़े जगह की जरूरत होती है क्योंकि प्रोडक्ट ज्यादा होने के साथ-साथ प्रोडक्ट को रखने के लिए स्पेस की जरूरत होती है

  • Fashion – इस कैटेगरी के अंदर आप देख सकते हैं कि फुटवियर से लेकर अच्छे-अच्छे ड्रेस से उपलब्ध होते हैं इसमें आपको किसी भी age मतलब उम्र के प्रोडक्ट मिल जाते हैं 
  • Grocery – इस कैटेगरी  मैं आपको फूड से संबंधित सामान और किराना और ब्रांडेड पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं
  • General merchandise – इस कैटेगरी में आप को बच्चों के खिलौने और सोए के उपकरण और यात्रा के सामान मिल जाते हैं 

अब हम आपको यह बताएंगे कि v-mart franchise kasie le  मतलब विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे ले सकते हैं (vishal mega mart dealership)

वी मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे लें ?

यदि आप सोच रहे हो कि v-mart की फ्रेंचाइजी लेना बड़ा ही मुश्किल काम है तो हम आपको बता दें कि इस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना बहुत ही आसान है यदि आपका बजट कम है तो आपको बजट के अनुसार ही फ्रेंचाइजी दी जाएगी जैसे कि आप जानते हैं कि कुछ कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना बहुत ही मुश्किल होता है लेकिन v-mart की फ्रेंचाइजी लेना बहुत ही आसान है बस आपके पास जगह की जरूरत होती है जगह आप किराए पर या फिर अपनी भी हो सकती हैं अभी हम आपको आगे बताने वाले हैं कि आपको किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है और आप किस तरह से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके वी मार्ट फ्रेंचाइजी ले सकते हैं 

V-mart Franchise Important point

  1. Investment – जब भी किसी भी तरह का बिजनेस करते हैं तो आपको इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है बिजली छोटा हो या बड़ा आप किसी भी तरह के बिजनेस के लिए निवेश करना पड़ता है वैसे ही जब आप बीमार से फ्रेंचाइजी लेते हैं तब आपको इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी 
  2. Documents – जब भी आप भी मार्ट फ्रेंचाइजी लेते हैं तब आपको डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी यह v-mart के टर्म एंड कंडीशन में लिखा गया है 
  3. Space – V-mart के अंदर स्पेस एक अहम भूमिका है इसके बिना आप v-mart शुरू नहीं कर सकते इसके लिए आपको एक बड़े होल की जरूरत होती है जिसमें आप अपने समान को सेफ रख सकें 
  4. Worker – जब भी आप वी मार्ट स्टोर ओपन करते हैं तब आप को वर्कर की जरूरत होने वाली है जिसमें आप के सामान के रखने के लिए और स्टोर से संबंधित अनेक कार्य करवाने होते हैं 

जब कभी भी आप वी मार्ट स्टोर ओपन करते हैं तब आप एक अच्छी जानकारी से शुरू करें जिसमें आप सफल v-mart store open करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं जैसे कि अभी हमने आपको कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट बताएं हैं इनका होना बहुत जरूरी है यदि आप इन पॉइंट को फॉलो करते हैं तो आप भी मार्ट स्टोर ओपन कर सकते हैं 

V-mart Franchise for Investment

जब भी कोई एंटरप्रेन्योर बिजनेस करने की सोचता है तब वह इन्वेस्टमेंट को लेकर बड़ा ही परेशान रहता है तो दोस्तों कुछ बिजनेस ऐसे भी हैं जिसमें आप कम निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं अभी हम बात कर रहे हैं V-mart franchise की इन्वेस्टमेंट के बारे में जिसमें आपको अधिक इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है (v-mart franchise cose in india)

यदि आपके पास खुद की जमीन है या फिर खुद का हॉल है तो आपको कम निवेश की जरूरत होगी यदि आप जमीन को किराए पर लेते हैं तब आपको अधिक निवेश की जरूरत पड़ेगी 

क्योंकि अगर आप खुद की जमीन पर v-mart store open करते हैं तब आपको सिर्फ उसको मॉडिफाई कराने के लिए निवेश की जरूरत पड़ती है इससे फायदा यह होगा कि आपको किराए के पैसे देने की जरूरत नहीं होगी और ना ही किराए की सिक्योरिटी जमा करनी होगी और अगर आप किराए पर जमीन लेकर वी मार्ट स्टोर ओपन करना चाहते हैं

तब आपको अधिक खर्चा करना होगा क्योंकि आपको वी मार्ट स्टोर के अनुसार ही जमीन को मॉडिफाई करवाना होगा और फिर मॉडिफाई रे किराए देना होगा साथ ही आपको सिक्योरिटी जमा करनी होगी यदि आप किराया से ही शुरु कर के वी मार्ट स्टोर ओपन करना चाहते हैं तो आप v-mart स्टोर ओपन कर सकते हैं 

  • Franchise fees – 30 लाख से लेकर 20 crore तक 
  • Other investment -10 लाख से लेकर 20 लाख तक 
  • Electricity cost – 50 हजार से लेकर दो लाख तक 
  • Labor charge – 5 लाख से लेकर 10 लाख तक 

वी मार्ट फ्रेंचाइजी स्टोर के लिए जगह 

किसी भी तरह का बिजनेस कर लो आपको जमीन की जरूरत पड़ेगी ही वी मार्ट स्टोर के लिए स्पेस का चुनाव करना अत्यंत आवश्यक है इसमें आपको यह ध्यान रखना है कि आप वी मार्ट स्टोर आसानी से चला  सके  और आप बाइक या कार पार्क करने के लिए सुविधा भी दे सकें वी मार्ट स्टोर के लिए ज्यादा जमीन की जरूरत होती है जिस को शुरू करने के लिए जरूरी है जैसे 

Store / shop – 3000 sq feet to 6000 sq feet 

पढ़े –  Jio mart franchise in hindi

पढ़े – coca cola agency kaise le

V-mart Franchise for important documents 

जब भी आप v-mart स्टोर ओपन करेंगे तब आपको डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी  दोस्तों आप किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेते हैं या फिर आप खुद का बिजनेस शुरू करते हैं तब आपको डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी वैसे ही जब आप v-mart फ्रेंचाइजी ले लेते हैं तब आपको किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत है होगी इन्हें जरूर देखें 

  • ID PROOF – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड
  • ADDRESS PROOF – RATION CARD, ELECTRICITY BILL 
  • BANK ACCOUNT WITH PASSBOOK
  • PHOTOGRAPH,EMAIL ID, PHONE NUMBER
  • OTHER DOCUMENT 
  • PROPERTY DOCUMENT – COMPLETE PROPERTY DOCUMENTS,LEASE AGREEMENT,NOC

V-mart Franchise profit margin

अभी आपको हमने अनेक प्रकार की जानकारी दी अब हम प्रॉफिट मार्जिन की बात करेंगे तो दोस्तों अगर आपके भी मार्ट स्टोर के अंदर खर्चे ज्यादा हैं और आपको स्टोर आपने किराए पर लिया हुआ है तो खर्चे के अनुसार आपको मुनाफा भी कम देखने को मिलेगा यदि आप एक अच्छी लोकेशन पर वी मार्ट स्टोर ओपन करते हैं तब आपको प्रॉफिट ज्यादा मिलेगा क्योंकि आपके वी मार्ट स्टोर पर ज्यादा लोग आते हैं तो वह कुछ ना कुछ खरीदते जरूर हैं उसमें  आपको अधिक मुनाफा मिलता है

वी मार्ट स्टोर के अंदर सभी तरह के प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं सभी प्रोडक्ट पर एक ही प्रॉफिट मार्जिन नहीं होता सबका अलग-अलग प्रॉफिट मार्जिन मिल जाता है यह प्रॉफिट मार्जिन 5% से लेकर  60 प्रतिशत तक जाता है अगर आपके स्टोर पर ज्यादा लोग आते हैं तो आपको ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिलेगा और अगर आपके स्टोर पर कम लोग आते हैं तो आपको कम प्रॉफिट मार्जिन मिलेगा इसका मतलब होता है कि जितनी आपके विश टो परसे सेल होगी उसी के हिसाब से आपको प्रॉफिट मार्जिन मिलेगा

 तो दोस्तों जब भी आप v-mart स्टोर ओपन करें तब आप एक अच्छी  लोकेशन को जरूर  चुने  अगर लोकेशन का गलत चुनाव करते हैं तो आपको प्रॉफिट कम मिलेगा और v-mart से फ्रेंचाइजी लेने का कोई फायदा नहीं होगा 

V-mart Franchise for online apply 

यदि आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो यह बहुत आसान प्रोसेस है जिसमें आप मोबाइल से भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

  • सबसे पहले v-mart की वेबसाइट पर जाएं
  •   वेबसाइट पर कांटेक्ट अस को क्लिक करें
  •  अब आपको अपनी सही जानकारी को भरना है जैसे ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर राज्य और जहां पर आपको भी मार्ट स्टोर ओपन करना है वहां की लोकेशन को भी भरें
  •  आपको सभी जानकारी को ध्यान से भरना है नहीं तो आपका फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है
  •  फॉर्म को भरने के बाद सही से चेक करें फिर सबमिट करें
  •  जब आप हमको सबमिट कर देते हैं तब आप का रजिस्ट्रेशन हो जाता है अब आपको वेट करना होगा जिससे कंपनी आपको कांटेक्ट करेगी

V-mart Office Helpline number 

यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप v-mart हेल्पलाइन नंबर से कांटेक्ट कर सकते हैं 

V-mart customer care number – (+91-9027057057)

Email-ID (customercare@vmart.co.in)

carrer@vmart.co.in

info@vmart.co.in

यदि आप v-mart कि ऑफिस पर जाकर वी मार्ट फ्रेंचाइजी की जानकारी लेना चाहते हैं तो एड्रेस नीचे दिए गए हैं

  • 610-611,guru ramdas nagar,main market
  • In front of SBI Bank, Lakshmi nagar New Delhi -110092

Conclusion (निष्कर्ष )

तो दोस्तों हमने आपको v-mart franchise kaise le की सभी जानकारी दी है जिसमें हमने बताया है कि आपको कितना निवेश की जरूरत होती है और आपको किन किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी अगर वी मार्ट फ्रेंचाइजी के आर्टिकल में कोई सवाल यह सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद 

आपका स्वागत है Business Approval blogging website पर जहा हम Business से जुडी जानकारी देते रहते है | मेरा नाम Sunny है | में Business Approval Blogging website का Author हूँ मुझे ब्लॉग लिखना बहुत पसंद है | ब्लॉग के जरिए में आपको अनेक प्रकार की जानकारी देता रहूँगा में आशा करता हूँ की Business Approval Blogging website के ब्लॉग आपको पसंद आ रहे होंगे यदि आपके पास ब्लॉग से सम्बन्धित कोई जानकारी या सुझाव है तो आप comment में पूछ सकते है

Leave a Comment