SSC Ki Taiyari Kaise Kare Or SSC Kya Hai 2023 Trick Follow Kare

SSC Ki Taiyari Kaise Kare – दोस्तों सरकारी नौकरी कौन नहीं करना चाहता हूं आज के समय में सबसे अच्छी नौकरी को सरकारी नौकरी बताया जाता है जब आप एसएससी की तैयारी करते हैं तब आपके पास ट्वेल्थ पास होना जरूरी है ऐसी की तैयारी करना बहुत आसान है

लेकिन आपको संघर्ष करना होता है जिसे आप अधिक से अधिक ज्ञान ले सकें तो दोस्तों आज हम इसी पर इसी बात पर चर्चा करेंगे की एसएससी की तैयारी कैसे करें और ऐसी क्या है और एसएससी में कितनी सैलरी होती है एसएससी का फुल फॉर्म क्या है आज हम इन्हीं विषयों पर चर्चा करेंगे 

Ssc ki taiyari kaise kare – ssc की तैयारी कैसे करे ?

आप शुरुआत से एसएससी की तैयारी करते हैं तो आपको इन बातों का अवश्य ध्यान रखना होगा तभी आप नियमित रूप से एसएससी की तैयारी कर सकते हैं 

  • एसएससी फॉर्म को भरे 
  • कमजोर विषयों पर ध्यान दें
  • प्रैक्टिस करते रहे
  • पढ़ाई करते समय मोबाइल टीवी से दूर रहें
  • न्यूज़पेपर जरूर पढ़ें
  • रोजाना 3 से 4 घंटे अवश्य पढ़ें 
  • अपने नोट्स बना कर पढ़ें 
  • कोचिंग ज्वाइन करें
  • ऑनलाइन कोर्स भी खरीदें 
  • प्रीवियस पेपर को सॉल्व करें 
  • टाइम टेबल बनाकर अच्छे से पढ़े 

ssc kya hai ? (SSC क्या है ?)

दोस्तों एसएससी का फुल फॉर्म Staff Selection Commission होता है यह एक डिपार्टमेंट होता है जो कि सरकारी नौकरी के एग्जाम को कराने में उसकी अहम भूमिका होती है जब भी कोई सरकारी नौकरी आती है तो एसएससी के माध्यम से ही फॉर्म को भरा जाता है सरकारी नौकरी केंद्र सरकार द्वारा निकाली जाती है केंद्र सरकार के माध्यम से ही एसएससी एग्जाम को करवाती है 

अलग-अलग डिपार्टमेंट में यह एसएससी एग्जाम तैयार होते हैं  एसएससी का अपना अलग रूल रेगुलेशन होते हैं उस के माध्यम से ही एग्जाम को कराया जाता है जब आप एसएससी के द्वारा form को भरते हैं तो आपको अलग-अलग बताए गए रूल को फॉलो करते हैं 

SSC की सैलरी कितनी होती है ?

दोस्तों जो भी छात्र एसएससी के एग्जाम को पास करके सरकारी नौकरी लेता है उसकी सरकारी सैलरी कितनी होती है यह सवाल सबके मन में जरूर आता है क्योंकि सैलरी भी देखनी होती है

दोस्तों जब भी केंद्र सरकार द्वारा नौकरियां निकाली जाती हैं  उनके एग्जाम कराने की जिम्मेदारी एसएससी को दी जाती है यह निर्भर करता है कि किस डिपार्टमेंट में किस पोजीशन की सरकारी नौकरी है वैसे तो 18000 से लेकर 75000 तक की सैलरी होती है एसएससी के एग्जाम को पास करने के बाद 

SSC Ki Taiyari Ke Liye Book Konsi Hai 

जब आप एसएससी की तैयारी करते हैं तब आपके पास एक अच्छी किताब  होनी चाहिए जिससे आप अच्छे से तैयारी कर सके और नोट्स बना कर Regular उनकी पढ़ाई कर सकें 

  • General Awareness
  • English Language & Comprehension 
  • Mathematics ( Quantitative Aptitude)
  • Reasoning Ability 

एसएससी फॉर्म को भरने के लिए कितनी  Qualification & Age होनी चाहिए ?

जब आप एसएससी के फॉर्म को भरते हैं तब आपको Qualification और एक को भरना होता है एसएससी के द्वारा आपको  12th से लेकर ग्रेजुएशन तक की क्Qualification होनी चाहिए और आपकी आयु 18 से लेकर 35 तक होनी चाहिए तभी आप एसएससी के एग्जाम को दे सकते हैं

SSC किस Department में जॉब देता है ?

  • INCOME TAX INSPECTOR
  • PREVENTIVE OFFICER
  • ASO – CCS
  • ASO – IB
  • ASO – MEA
  • SUB INSPECTOR – NIA
  • Assistant Audit Officer
  • EXCISE INSPECTOR
  • CBI – SI
  • ASO – AFHQ
  • ASO – CVC
  • INSPECTOR OF POSTS
  • DIVISIONAL ACCOUNTANT – CAG
  • ASO – ELECTION COMMISSION

एसएससी की तैयारी कितने साल की होती है?

जब आप एसएससी की तैयारी करते हैं तब आपको  सेल्फ स्टडी या फिर कोचिंग ज्वाइन करना होता है उसमें आप कड़ी मेहनत करने के बाद यह आप पर निर्भर करता है

कि आप की तैयारी कैसी हैं अगर आपकी तैयारी अच्छी होती है तो आप 1 साल में ही आसानी से जॉब ले सकते हैं अगर आपकी तैयारी में कोई कमी रह जाती है तो आप उस कमी को दूर करें जिन  विषय पर आप कमजोर हैं उन पर अच्छे से ध्यान दें

  • सब्जेक्ट पर ध्यान दें
  • अपने नोट बनाकर रोजाना पढ़ाई करें
  •  जो सब्जेक्ट आपके कमजोर हैं उन पर अच्छे से ध्यान दें
  •  अपनी कमी को दूर करें
  •  नियमित रूप से  आहार ले

SSC के अध्यक्ष कौन है ?

कभी-कभी आपसे यह इंटरव्यू में पूछे जाता है कि एसएससी के अध्यक्ष कौन हैं और इसकी स्थापना कब हुई थी हम आपको बता दें कि एसएससी के अध्यक्ष  S. Kishore जिन्हें 8 फरवरी 2022 को अध्यक्ष के लिए चुना गया था 

इन्हें भी पढ़े – 

SSC Ki Taiyari Ke Liye Konsi Book Khride ?

जब आप इससे की तैयारी करते हैं तो आपके पास एक अच्छी बुक होना जरूरी है जिसे आप अच्छे से तैयारी कर सके और सरकारी एग्जाम को पास कर सकें हम आपको सभी विषयों के आधार पर कुछ ही बुक बताएंगे जो कि अच्छी बताई गई हैं 

  • SSC Mathematic Ke Liye Book

  1. मात्रात्मक योग्यता किरण प्रकाशन द्वारा अंकगणितीय क्षमता
  2. Rajesh Verma द्वारा Fast Track उद्देश्य अंकगणित
  3. Arun Sharma  – Mathematics
  4. Neetu Singh द्वारा अंकगणित 
  • SSC English के लिए बुक 

  1. RS Aggarwal और Vikas Agarwal –  Quick Learning Objective
  2. SP Bakshi – Arihant 
  3. Arun Sharma – English 
  4. H M Prasad द्वारा Objective
  • SSC के लिए Reasoning Ability BOOK

  1. Nishit K Sinha – Reasoning ability.
  2. RS Aggarwal – Reasoning ability
  3. M K Pandey – Reasoning ability

निष्कर्ष (Conclusion) – SSC ki taiyari kaise kare 

दोस्तों एसएससी की तैयारी कैसे करें (SSC ki Taiyari kaise kare ?) कि संपूर्ण जानकारी के साथ हमने इस आर्टिकल को लिखा है अगर आपको या आर्टिकल पसंद आता है तो आप अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें अगर आपके पास कोई सवाल सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं 

Faq – ssc ki taiyari kaise kare ?

SSC की Full Form क्या होता है ?

अगर आप सरकारी नोकरी करना चाहते है तो आपको यह पता होना चाहिए की एसएससी की फुल फॉर्म क्या होती है तो हम आपको बता दे की – Staff Selection Commission कहते है 

Ssc Form को भरने के लिए Age Limit क्या है ?

दोस्तों जब एसएससी द्वारा नोकरी आती है तो वह अलग अलग पद से आती है जिसकी अलग अलग नोकरी की Age लिमिट 18 – 30 तक हो सकती है

Ssc के अध्यक्षता कौन है और कब नियुक्त हुए थे ?

जैसे की एक समय के बाद सभी को अपना [पद छोड़ना होता है उसी तरह एसएससी के अभी अध्यक्ष बदले गये है जिनका नाम है S. Kishore जिनको 8 फरवरी 2022 को नियुक्त किये गये थे 

एसएससी की तैयारी करने में कितना समय लगता है ?

जब आप किसी भी exam की तैयारी करते है ये आप पर निर्भर रहता है की आप कितने समय में उस exam की तैयारी कर सकते है अगर आप पढाई में अच्छे है तो कम समय में ssc की तैयारी कर सकते है

एसएससी की तैयारी घर पर कैसे कर सकते है ?

जब आप अपने घर से रहकर एसएससी की तयारी करने के मन बना लेते है तो आप ऑनलाइन कोर्स खरीदकर अपनी तयारी कर सकते है और अगर आप फ्री में तयारी करना चाहते है तो youtube , Google की मदद ले सकते है

आपका स्वागत है Business Approval blogging website पर जहा हम Business से जुडी जानकारी देते रहते है | मेरा नाम Sunny है | में Business Approval Blogging website का Author हूँ मुझे ब्लॉग लिखना बहुत पसंद है | ब्लॉग के जरिए में आपको अनेक प्रकार की जानकारी देता रहूँगा में आशा करता हूँ की Business Approval Blogging website के ब्लॉग आपको पसंद आ रहे होंगे यदि आपके पास ब्लॉग से सम्बन्धित कोई जानकारी या सुझाव है तो आप comment में पूछ सकते है

Leave a Comment