1 click में पता करो Social Media Influencer Meaning in Hindi

Social Media Influencer Meaning in Hindi – सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाना इतना आसान नहीं लेकिन इतना कठिन कार्य भी नहीं है अगर आप सोशल मीडिया पर अपनी अच्छी popularity बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए सोशल मीडिया अकाउंट की जरूरत होती है कुछ लोगों की popularity इतनी अच्छी हो जाती है कि वह सोशल मीडिया के जरिए कमाना शुरू कर देते हैं जिन्हें हम उनको सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कहते हैं

 जब आप कहीं यह पढ़ लेते हैं कि social media influencer कैसे बने तब आपके मन में यह सवाल आता होगा कि social media influencer meaning in Hindi क्या है कुछ लोग सोशल मीडिया influencer तो बनना चाहते हैं लेकिन उन लोगों को social media influencer  का रोल क्या होता है यह पता नहीं है

 दोस्तों हम इस आर्टिकल में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मीनिंग के बारे में जानेंगे जिसमें हम अनेक तरह की जानकारी देंगे जिससे आप  influencer बनकर social media के जरिए कमा सकते हैं इस आर्टिकल में हम जानेगे की influencer marketing कैसे करते हैं और social media influencer कैसे बने इन सभी की जानकारी अच्छे से देंगे आपको यह आर्टिकल  अंत तक पढ़ना है 

What is the meaning of social media influencer (social media influencer क्या है ?)

अगर आप google translate पर social media influencer meaning देखते हैं तो आपको इसका मतलब सोशल मीडिया प्रभावशाली व्यक्ति show करता है जैसे कि आप सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया क्या है बस आपको सबसे पहले यह जानना है कि influencer का मतलब क्या होता है

 जो इंसान किसी knowledge या फिर किसी चीज पर अच्छी skills होती है जो वह अपने ज्ञान को दूसरों को ज्ञान दे सकता है वह ज्ञान किसी भी विषय पर हो सकता है यदि आप एक स्टूडेंट है और आपको मैथ की अच्छी knowledge है तो आप social media influencer बन सकते हैं  और  अगर आप कंप्यूटर में  रुचि रखते हैं तो आपको किसी एक सॉफ्टवेयर जैसे कि photoshop, MS office, Animation, Advance excel, etc.. के बारे में सीखना चाहते हैं तो आप किसी इंस्टिट्यूट या फिर ऑनलाइन सिख सकते हैं फिर आप social media influencer बन सकते हैं

 अगर आप अपनी नॉलेज और इससे लोगों की प्रॉब्लम सॉल्व करते हैं तो आपको लोग पसंद करने लगेंगे जिससे आपके follower बढ़ेंगे 

क्या आप शिलाजीत रसायनवटी के फायदे जानते हो ?

social media influencer कैसे बने ?

दोस्तों social media influencer कैसे बने की जानकारी को अच्छे से बताएंगे बस ध्यान रहे अच्छे से समझना है कोई भी इंसान किसी भी विषय के ज्ञान को पहले से नहीं लाता वह भी कहीं ना कहीं से सीखता जरूर है अगर आपको भी ज्ञान नहीं है तो सबसे पहले जिस चीज में आपको ज्यादा इंटरेस्ट है उसमें अच्छी नॉलेज बढ़ाइए अच्छा सीखने की कोशिश में लगे रहे और ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें

कम पैसो में बिजनेस कैसे करते है? चलो सीखते है 

 जब आपको नॉलेज हो जाती है तब आप सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाइए और जो आपने skills सीखी है उससे जुड़ी जानकारी लोगों तक दें तब आप की जानकारी लोगों तक  पहुंचने लगेगी फिर आपके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ेंगे 

आपने सुना होगा कि जिन लोगों के सोशल मीडिया पर जितने ज्यादा फॉलोअर होते हैं तो उनकी कमाई अच्छी होती है अच्छी कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको follower बढ़ाने होंगे 

social media influencer क्यों बनना चाहिए ?

अगर आपकी उम्र 22 से भी ज्यादा होती हो गई है और आप बस जॉब की तलाश में हैं और आपको जॉब नहीं मिल रही तो इसका मतलब है कि आप की कमाई अभी zero है 

 Zero से अच्छी कमाई शुरू करने के लिए social media influencer बन जाइए ऐसे करने से शुरू में इनकम चालू नहीं होगी हां जब आपके अच्छे फ्लावर हो जाएंगे तब आपकी earning शुरू हो जाएगी बहुत ऐसे स्टूडेंट हैं जिनकी जिनको स्कूल या कॉलेज की फीस तक जमा करने के लिए अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है student को social media influencer बनना चाहिए इनसे वह अपने खर्चे खुद संभाल सकते हैं अगर आपको किसी niche पर अच्छी नॉलेज है और आपने अभी तक social media influencer नहीं बने हैं तो आपको सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर अच्छा खासा कमा सकते हैं 

सरकारी शराब का ठेका कैसे ले ?

social media influencer कहां से कमाए ?

दोस्तों social media influencer से कमाने के लिए आज का समय ऐसा है जहां बहुत सारे social media platform है जहां से लोग लाखों कमा रहे हैं तो हम आपको बता देते हैं social media influencer के लिए कौन सा प्लेटफार्म अच्छा है

  • Instagram Influencer – यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर लोगों के कुछ ही समय में लाखों follower देखने को मिलते हैं जब आप इंस्टाग्राम पर लाखों followerबना लेते हैं तब आपको कंपनी कांटेक्ट करेगी जिससे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रमोशन करके Instagram से कमा सकते हैं 
  • YouTube Influencer – जब आपको एक Niche पर अच्छा ज्ञान हो जाता है तब आप video बनाकर लोगों को अपनी skills की जानकारी दे सकते हो और आपकी यूट्यूब वीडियो पर advertisement चलते हैं तो आपको उसका पैसा मिलता है यह बहुत सरल  तरीका है social media influencer से कमाने का 
  • Facebook, LinkedIn, Twitter – यह वह social media platform है जहां लोगों का सबसे ज्यादा ट्रैफिक देखने को मिलता है अगर skills में एक्सपर्ट तो आप इन Social Media platform से शुरू कर सकते हैं 
  • Blogger – आप सोच रहे होंगे कि ब्लॉगर क्या बला चीज है दोस्तों ब्लॉगर भी एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप वेबसाइट बनाकर एक प्रोफेशनल तरीके से Influencer बन सकते हैं 
  • Content Creator – अगर आप लिखने का शौक रखते हैं तो आप वेबसाइट बनाकर या फिर अपनी ब्लॉगिंग वेबसाइट बनाकर लाखों रुपए कमा सकते हैं और साथ ही आप Freelancer बनकर दूसरों के लिए कंटेंट लिख सकते हैं जिसमें एक आर्टिकल लिखने पर अच्छा पैसा मिलता है 
  • Affiliate marketing – यह एक ऐसा जरिया है जहां लोग affiliate marketing करके अच्छा कमा रहे हैं उसको शुरू करने के लिए सबसे पहले अपने सोशल अकाउंट पर ऑडियंस Build करें फिर आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट को अपने अकाउंट पर बेचने पर आपको Earning होगी 

social media influencer बनने के फायदे 

दोस्तों हर काम मुश्किल नहीं होता हम बस थोड़ा मुश्किल जरूर होता है यदि आप Influencer बनते हैं तो लोगों के गलत कमेंट से डिमोटिवेट नहीं होना है बस आपको अपने काम पर अच्छे से ध्यान देना है हमेशा ध्यान रखना है कि demotivate भी तो वही करता है जो पहले से ही असफल हो सफल इंसान को पता होता है कि सफल होने में समय  कितना लगता है  अब हम आपको 5 पॉइंट बताएंगे जो कि social media influencer बनने के होते हैं

  • यदि आप एक छात्र या गृहणी हो और आप social media influencer बनते हैं तो आपको पैसे की कमी नहीं होगी अपने खर्चे खुद संभाल सकते हो
  •  social media influencer बन जाने के बाद लोग आपको जानने लगते हैं जैसे carry minati को जानते हैं जिनके इतने फैन हैं कि वह बहुत पॉपुलर यूट्यूब पर हैं 
  • social media influencer से कमाई करना यह एक पैसिव इनकम होता है बस आपको follower और बढ़ाने में मेहनत करनी होती है 
  • जरूरी नहीं है कि सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनने के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर ही  होना जरूरी होता है इसको आप मोबाइल से भी शुरू कर सकते हैं
  •  भविष्य में इसकी अधिक वैल्यू होगी बस आप जिसे भी शुरू करें आपको कुछ नहीं थी से अच्छी नॉलेज होना चाहिए

 social media influencer मार्केटिंग कैसे करें ?

यदि आपके पास बहुत कम फ्लोर हैं और आप तेजी से follower बढ़ाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले जो आपके Competitor हैं उनके Rule को फॉलो करें और अच्छी Quality की Image का प्रयोग सोशल मीडिया पर करें आप अपनी ऑडियंस को सबसे पहले टेलीग्राम पर ले जाए फिर वहां से लोगों को फॉलो करने के लिए बोले ध्यान रहे direct यह नहीं बोलना है बस अच्छी knowledgeable content को अपनी ऑडियंस को बताइए तभी वह आपको फॉलो करेगी

Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों आज हमने  इस आर्टिकल  के माध्यम से आपको social media influencer meaning in hindi और what is the social media influencer के बारे में सभी जानकारी दी है दोस्तों अगर  आप अपनी अच्छी skills और नॉलेज का प्रयोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करते हैं तो आपको अच्छी पहचान मिलेगी लोग फॉलो व सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि आगे चलकर भविष्य में इसका महत्व कितना है तो दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए 

आपका स्वागत है Business Approval blogging website पर जहा हम Business से जुडी जानकारी देते रहते है | मेरा नाम Sunny है | में Business Approval Blogging website का Author हूँ मुझे ब्लॉग लिखना बहुत पसंद है | ब्लॉग के जरिए में आपको अनेक प्रकार की जानकारी देता रहूँगा में आशा करता हूँ की Business Approval Blogging website के ब्लॉग आपको पसंद आ रहे होंगे यदि आपके पास ब्लॉग से सम्बन्धित कोई जानकारी या सुझाव है तो आप comment में पूछ सकते है

Leave a Comment