दोस्तों हम Plastic Recycling करके अपने वातावरण को स्वच्छ और साफ सुथरा बना सकते हैं प्लास्टिक की साइकिल द्वारा वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण में कमी कर सकते हैंकेवल प्लास्टिक की ही नहीं बल्कि और अन्य तत्वों की साइकिलिंग के द्वारा हम उपयोगी सामग्रियों को बर्बाद करने से रोक सकते हैं
Plastic Recycling Business Kaise Kare ?
प्लास्टिक ने केवल वातावरण को ही दूषित करता है बल्कि इसका उपयोग करने से लोगों में भी बहुत ज्यादा बीमारियां चलने लगी है जैसे ही यदि हम किसी प्लास्टिक के बर्तन में गरम खाने को रखते हैं तो उस खाने से इंसान के अंदर कैंसर होने के 50 परसेंट चांस बढ़ जाते हैं इसलिए हमें प्लास्टिक की चीजों का अपने खाने रखने में बहुत ही कम उपयोग करना चाहिए जितना ज्यादा हो सके हमें पेपर या स्टील के बर्तन का ही प्रयोग अपने खाना पकाने तथा खाने के लिए करना चाहिए
दोस्तों जैसा कि आपने देखा होगा जिस युग में आज हम जी रहे हैं उसमें ज्यादातर चीजें जिनका उपयोग हम अपने डेली लाइफ में करते हैं उनमें अधिकांश वस्तुएं प्लास्टिक की बनी हुई होती हैं जो प्लास्टिक के महत्व को दर्शाती हैं प्लास्टिक एक ऐसी चीज है जिसे हम मिट्टी में त्याग दें तो वह लाखों साल तक भी नष्ट नहीं हो सकती जब तक हम उससे नष्ट ना करें इसी बारे में सोचते हुए आज हम बात करने जा रहे हैं कि plastic recycling का बिजनेस कैसे कर सकते हैं ?
Plastic Recycling Business
प्लास्टिक रीसाइकलिंग एक बहुत ही अच्छा और कम निवेश के साथ बेहतर मुनाफे वाला बिजनेस है आजकल प्रत्येक क्षेत्र में मानव के द्वारा बहुत ज्यादा कचरे की बढ़ोतरी होती जा रही है इसे देखते हुए कचरे का कम करना बहुत जरूरी हो गया है
कचरे को कम करने के लिए हम दो तरह के प्रयोग कर सकते हैं जैसे
- कचरे को दोबारा उपयोग करने हेतु बनाया जाए जिससे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है
- या फिर कचरे को पूर्ण रूप से नष्ट करके जैसे उसको जला कर या जमीन में दबा कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है
हम कचरे के साइकिलिंग के बारे में बात कर रहे हैं क्योंकि कचरे के लिए साइकिलिंग का व्यवसाय बहुत ही अच्छा और मुनाफा देने वाला है आजकल बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि कचरा भी कमाई का जरिया है हमें कचरे की रीसाइक्लिंग के लिए कचरे से प्लास्टिक को अलग करके उसको साइकिल करना होगा और प्लास्टिक के लिए साइकिल करने के लिए हमें बहुत सी मशीनों की जरूरत पड़ेगी चलिए तो हम इस बारे में जानते हैं प्लास्टिक कितने तरह का होता है
इन्हें भी पढ़े –
- zero percent ब्याज पर सरकार से loan कैसे कराए ?
- आज के समय में कितना आसान हुआ बिना investment से पैसे कमाना
- क्या आपको पता है कछुआ क्या खाता है ?
- शिलाजीत खाकर बढाए शारीरिक ताकत वो भी ऐसे –
प्लास्टिक मुख्यतः दो प्रकार का होता है
थर्मोप्सेट्स तथा सर्व थर्मोप्लास्टिक
थर्मोसेटिंग प्लास्टिक- प्लास्टिक का उपयोग उपकरण चिपकाने के लिए किया जाता है यह भी कई प्रकार की होते हैं जैसे अलग-अलग उपकरणों को चिपकाने के लिए अलग-अलग थर्मोसेटिंग प्लास्टिक का उपयोग किया जाता है जैसे polyurethane – चिपकाने वाले उपकरण जैसे कार के पुर्जे, बिजली के घटक, फर्नीचर फॉर्म
Phenolic – स्कार्पियो कार के पुर्जे तथा लाइट में किया जाता है
Furan resins – यह टिकाऊ मिश्रित निर्माण, सीमेंट कोटिंग आदि को भरने के लिए किया जाता है
थर्मोप्लास्टिक- इस प्लास्टिक का उपयोग घरेलू उपकरणों तथा खाने पीने की चीजों आदि मैं किया जाता है
PETE -प्लास्टिक का उपयोग बोतल बनाने फिल्म खाद की पैकेजिंग, पेयजल की बोतल, खाना पकाने के तेल की पैकेजिंग में किया जाता है
HDPE हाई डेंसिटी पॉली इथाईलीन- इस प्लास्टिक का उपयोग कंटेनर बनाने खिलौने बनाने, घरेलू सामान में और गैस पाइप बनाने में किया जाता है
PVC पॉली विनाइल क्लोराइड- इस प्लास्टिक का उपयोग खिड़की के फ्रेम बनाने पाइप बनाने, वॉलपेपर बनाने तथा बोतल बनाने के लिए और चिकित्सक उत्पादन में किया जाता है
LDPE लो डेंसिटी पॉलीएथिलीन- इस प्लास्टिक का उपयोग बैग बनाने, खिलौने बनाने और पाइप बनाने के लिए किया जाता है
Polyamide- इस प्लास्टिक का उपयोग तेल, पनीर जैसे खाद पदार्थों की पैकेजिंग में किया जाता है
प्लास्टिक के वेस्ट को री साइकिल करने लिए मशीनरी तथा उनकी कीमत
प्लास्टिक के उपकरणों को रिसाइकल करने के लिए हमें कुछ मशीनों की जरूरत पड़ती है अलग-अलग प्लास्टिक को साइकिल करने के लिए अलग-अलग तरह की मशीनों की जरूरत पड़ती है जिनकी कीमत भी अलग-अलग होती है
- प्लास्टिक रीसाइकिल डस्ट क्लीनर मशीन- इसकी कीमत ₹100000 से शुरू होती है
- वॉशिंग मशीन की कीमत ₹200000 से शुरू होती है
- प्लास्टिक दाना काटने की मशीन की कीमत ₹55000 से शुरू होती है
- ड्राई मशीन की कीमत ₹95000 से शुरू होती है
- प्लास्टिक को पीसने की मशीन की कीमत ₹125000 से शुरू होती है
इन बताई गई मशीनों की कीमत फिक्स नहीं होती इनका मार्केट में उतार-चढ़ाव बना रहता है
यह मशीनें ऑटोमेटिक वह सेमी ऑटोमेटिक वैरीअंट और अलग-अलग क्षमता की होती हैं साथ ही इन मशीनों का चुनाव आप अपने व्यवसाय की कार्य क्षमता के आधार पर कर सकते हैं
Plastic Waste Recycling करने के व्यवसाय को स्थापित करने के लिए मशीनरी कहां से लें
आप मशीनों को अपने लोकल मार्केट से खरीद सकते हैं या फिर बंवादी सकते हैं यदि लोकल मार्केट में यह मशीनें उपलब्ध नहीं है तो आप इन्हें ऑनलाइन खरीद सकते हैं जिसकी वेबसाइट हम नीचे दे देंगे
Plastic Recycling के लिए माल कहां बेचे ?
यह साइकिलिंग का व्यवसाय शुरू करते समय हमें यह भी ध्यान रखना पड़ता है कि हमें माल कहां से लेना है और कहां पर बेचना है यह सभी की प्लानिंग हमें पहले से ही कर कर रखनी होती है प्लास्टिक वेस्ट मटेरियल से बना प्लास्टिक रीसाइकलिंग उत्पाद बिजनेस से बिजनेस लघु उद्योग के अंतर्गत आता है इसलिए उत्पाद के लिए उपभोक्ता भी ज्यादातर प्लास्टिक उद्योग के निर्माण क्षेत्र से जुड़े हुए होते हैं चलिए तो हम बताते हैं प्लास्टिक लिंग के लिए माल कहां बेच सकते हैं
- हम अपने माल का बाहर भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं
- हम अपने माल को होलसेल कारोबारी में भी बेच सकते हैं
- हम प्लास्टिक के खिलौने बनाने वाले व्यापारियों को भी अपने साइकिलिंग प्लास्टिक को बेच सकते हैं
- और जहां पर प्लास्टिक से घर के सजाने का सामान मिलता है हम उनके कारोबारियों को भी अपना रीसाइक्लिंग किया हुआ प्लास्टिक बेच सकते हैं
- प्लास्टिक पैकिंग बनाने वाले कारोबारियों को भी अपना माल हम बेच सकते हैं
- जो कारोबारी प्लास्टिक पर मेडिकल संबंधी उपकरणों को बनाते हैं हम उनको भी अपना रीसाइक्लिंग किया हुआ प्लास्टिक बेच सकते हैं
यह कुछ ऐसे उद्योग क्षेत्र हैं जहां पर हम अपने सुसाइड प्लास्टिक को भेज सकते हैं क्योंकि वहां पर रिसाइकल किया हुआ प्लास्टिक की मांग बहुत अधिक होती है क्योंकि वहां पर रीसाइक्लिंग किया हुआ प्लास्टिक बहुत अच्छे तरीके से फूल सकता है इसलिए वहां पर रिसाइकल किए हुए प्लास्टिक की ज्यादा मांग होती है
Plastic Waste Recycling व्यवसाय को शुरू करने के लिए कितनी लागत आएगी ?
दोस्तों कोई भी व्यवसाय शुरू करने से पहले सबके दिमाग में यही ख्याल आता है कि इस व्यवसाय में कितने पैसे की लागत आएगी उतने पैसे हम जुटा पाएंगे या नहीं सब इस बारे में सोचते ही हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि प्लास्टिक की रीसाइकलिंग का बिजनेस करने में कितनी लागत आएगी यदि आप प्लास्टिक वेस्ट साइकिलिंग का व्यवसाय शुरू करना चाह रहे हैं तो इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आप को कम से कम 30 से ₹45000 की लागत आ जाएगी और यह लागत निवेश ऑटोमेटिक मशीन ओं, स्थान, कच्चे माल आदि में आएगी इसकी लागत थोड़ी बहुत ऊपर नीचे भी हो सकती है
Plastic Recycling Business में हमें कितना मुनाफा हो सकता है?
चलिए तो अब हम बात करते हैं प्लास्टिक रीसाइक्लिंग के व्यवसाय में मुनाफे की वैसे तो सामान्य तौर पर साइकिलिंग व्यवस्थाएं में कच्चे माल को 10 से ₹15 किलो के हिसाब से खरीदा जाता है और इसे खरीदने के बाद इसका मशीनों के द्वारा रीसाइकलिंग प्रोसेस किया जाता है इसे करने के बाद जोत पाद हमें ने तरीके से बना हुआ मिलता है उसका रेट लगभग 7 से ₹90 किलो की दर से खरीदा है बेटा जा सकता है क्योंकि वेस्ट प्लास्टिक को रीसाइकलिंग करके उसकी क्वालिटी को बढ़ाया जा सकता है इसलिए उसका रेट मार्केट में बढ़ जाता है हम इससे 40 से ₹80 प्रति किलो के हिसाब से मुनाफा कमा सकते हैं प्लास्टिक रीसाइकलिंग व्यवसाय को बहुत अधिक मुनाफे वाला बिजनेस माना जाता है और इसके कारोबारी बहुत सफल कारोबारी की श्रेणी में भी गिना जाता है
Plastic Recycling Business से और अधिक मुनाफा कमाने के तरीके
हमें इस व्यवसाय में और अधिक मुनाफा कमाने के लिए अपने प्लास्टिक से बने उत्पादों का निर्माण बहुत अच्छे तरीके से और बड़े स्तर पर करवाना चाहिए जिससे आपके उत्पाद की क्वालिटी और पैसा पैसे बहुत अधिक बढ़ जाएंगे और आप इस माल को खुदरा बाजार में बेचने के लिए भेज सकते हैं और आपके भेजे हुए माल से बहुत अच्छी अच्छी क्वालिटी के सामान तैयार किए जाएंगे जिससे बहुत अधिक मुनाफा होगा और इन उत्पादों में से आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट का चुनाव करना होगा जिनका प्रयोग सभी लोग करते हैं और प्रोडक्ट बनाने में जिसमें कम लागत आए जैसे रसोई या खेती में प्रयोग होने वाले उत्पाद का भी चुनाव आप कर सकते हैं
आप अपनी वेस्ट प्लास्टिक को इंधन के रूप में कैसे प्रयोग कर सकते हैं?
आइए हम जानते हैं कि वह प्लास्टिक को इंधन के रूप में कैसे बदला जा सकता है तो चलिए बताते हैं कचरे को इंधन में बदलने की सबसे अच्छी प्रक्रिया इस प्रक्रिया को पैरालिसिस के नाम से जाना जाता है इस प्रक्रिया में प्लास्टिक को बहुत अधिक तापमान पर पकाकर एल्युमीनियम और सिलिकॉन मिट्टी के साथ लगभग 8 से 10 घंटे तक गर्म करने पर यह प्लास्टिक इंधन के रूप में परिवर्तित हो जाएगी इस विधि को पर्यावरण के भी अनुकूल माना जाता है क्योंकि इस विधि के द्वारा पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता है
निष्कर्ष – Plastic Recycling Business kaise kare
दोस्तों आज आपने यह पड़ा है कि Plastic Recycling Business in Hindi के बारे में और हमने इस पोस्ट के माध्यम से अधिक से अधिक जानकारी आपको प्रदान की है अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगती है तो आप कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं