Plastic Spoon Manufacturing Business In Hindi

Plastic Spoon Manufacturing Business भारत ने जब से चाइना प्रोडक्ट ban करे है से भारत में प्लास्टिक प्रोडक्ट की डिमांड देखी जा रही है 

इसके साथ साथ हम प्लास्टिक के चम्मच की बात करेंगे की प्लास्टिक चम्मच का बिजनेस कैसे करे और प्लास्टिक चम्मच बनाने की मशीन कितने की आती है और चम्मच बनाने में row material कोन कोन से होते है

प्लास्टिक चम्मच का बिजनेस कभी खत्म ना होने वाला बिजनेस है प्लास्टिक चम्मच को बहुत से लोग रोजाना में भी उपयोग करते है जैसे फ़ास्ट फ़ूड की दुकान पर और शादी व पार्टी में भी प्लास्टिक चम्मच का प्रयोग किया जाता है

 उसी प्रकार आप देख सकते है की इसकी डिमांड और मार्केटिंग बहुत ही अच्छी है इस बिजनेस को कम लागत शुरू करके अधिक मुनाफा कमा सकते है 

प्लास्टिक चम्मच कहा उपयोग होती है ?

प्लास्टिक की चम्मच को भारत में सबसे ज्यादा प्रयोग में लाया जाता है प्लास्टिक चम्मच हमारे देनिक जीवन में बहुत प्रयोग में लाते है प्लास्टिक का व्यापार तेजी से फल फुल रहा है इसका उपयोग शादी व पार्टी में किया जाता है

 इसके साथ साथ होटल व रेस्टुरेंट में भी प्लास्टिक चम्मच का उपयोग में लाया जाता है अगर लोकल की बात करी जाए तो छोटी शॉप पर भी प्लास्टिक चम्मच का उपयोग करते है प्लास्टिक चम्मच की मार्केटिंग बहुत ही आसान होती है

 बस आपको प्रोडक्ट में अच्छी quality होना जरूरी है सबसे ज्यादा यह डिस्पोजल शॉप पर मिलती है 

E-sharm card क्या है 

Plastic Spoon Manufacturing Business के लिए space कितनी चाहिए ?

Plastic Spoon Manufacturing Business करने के लिए आपको 100 गज से लेकर 150 तक होना जरूरी होता है क्योकि मशीन का मैनेजमेंट और प्रोडक्ट की पैकिंग कस ध्यान रखना होता है

 यह जगह आप अपनी भी ले सकते है या फिर रेंट पर भी जमीन लेकर अपना प्लास्टिक चम्मच का बिजनेस कर सकते है अभी हम आपको बतायंगे की प्लास्टिक चम्मच बिजनेस के लिए लाइसेंस कोन कोन से होते है लाइसेंस को बनाने के लिए किस प्रकार के डॉक्यूमेंट लगते है 

 Plastic Spoon Manufacturing Business के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कहा से होते है ?

  • लोकल authority से ट्रेड लाइसेंस व फैक्ट्री लाइसेंस लेना होगा 
  • सर्टिफिकेट की भी जरूरत होगी जों की वह fire डिपार्टमेंट और POLLUTION डिपार्टमेंट से बनेगा 
  • GST रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है 
  • REGISTAR OFFICE में अपनी कम्पनी add करवाए 
  • साथ ही साथ MSMI में रजिस्टर करे जिसमे आपको बहुत सी योजना का फायदा मिलेगा 

प्लास्टिक चम्मच के लिए कच्चे माल का उपयोग

  1. इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन 
  2. वाटर चीलर 
  3. ग्राइन्डर 
  4. हैण्ड टूल और अन्य उपकरण 

कच्चे माल की लिस्ट 

  1. पाली प्रोपेलिन के दाने 
  2. प्लास्टिक साईंजर 
  3. पैकिंग सामग्री 

Plastic Spoon Manufacturing Business के लिए वर्कर 

Plastic Spoon Manufacturing Business के लिए आपको कर्मचारियों की आवश्यकता होगी मशीन को चलाने के लिए अनुभवी होना जरूरी है कच्चे माल से लेकर फिनिश्ड माल तक के लिए इसमें वर्कर की जरूरत होती है 

ये बात थी फैक्ट्री में होने वाले काम की अब बात करते है office work के लिए आपको स्टाफ की जरूरत होगी इसमें आप अनुभवी स्टाफ ही HIRE करे इसके लिए आपको 8-10 कर्मचारी की जरूरत होती है 

Plastic Spoon Manufacturing Business के लिए मार्केटिंग कैसे करे ? 

सबसे ज्यादा परेशान हो जाते है मार्केटिंग करने के लिए जब आप अपने बिजनेस में नए होते है तो मार्केटिंग करने में परेशानी आती ही है जैसे जैसे आपको मार्केटिंग की जानकारी मिलती है तब आपको मार्केटिंग करने में कोई दिक्कत नही आती वैसे हम आपको बता दे मार्केटिंग दो तरह से होती है 

  1. ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए आप अपने प्रोडक्ट को FACEBOOK ,INSTAGRAM या फिर AMAZON पर अपना प्रोडक्ट डालकर प्रोडक्ट को आसानी से बेच सकते है 
  2. Plastic Spoon Manufacturing Business ऑफलाइन मार्केटिंग के लिए आपको एक sales team को HIRE करना होगा या फिर आप एक team बना सकते है जो आपके प्रोडक्ट के लिए बहुत ही फायदा मिलेगा 

 Conclusion (निष्कर्ष )

Plastic Spoon Manufacturing Business की जानकारी दी गई है यदि आपके पास आर्टिकल से सम्बन्धित कोई जानकारी या सुझाव है तो comment box में जरुर बताए 

आपका स्वागत है Business Approval blogging website पर जहा हम Business से जुडी जानकारी देते रहते है | मेरा नाम Sunny है | में Business Approval Blogging website का Author हूँ मुझे ब्लॉग लिखना बहुत पसंद है | ब्लॉग के जरिए में आपको अनेक प्रकार की जानकारी देता रहूँगा में आशा करता हूँ की Business Approval Blogging website के ब्लॉग आपको पसंद आ रहे होंगे यदि आपके पास ब्लॉग से सम्बन्धित कोई जानकारी या सुझाव है तो आप comment में पूछ सकते है

Leave a Comment