pf balance पता करना सीखो 2022

PF Balance पता करना सीखो साथ ही साथ pf अकाउंट से पैसे कैसे निकाल सकते है

सरकारी या प्राइवेट नोकरी करते है और आपको मिल रहा है आप जानना चाहते है की pf balance कितना है तो हमने इस post से आपको 4 तरीको से बताया है की आप pf balance पता कर सकते है

 pf balance देखने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर  add करना होगा यदि आपका मोबाइल नंबर पहले से ही जुड़ा हुआ है तो आपको इसके लिए परेशान नही होना पड़ेगा

 हमने 4 तरीको से बताया है की pf balance कितना है जैसे epfo website से पता कर सकते है या फिर umang app के जरिए भी आप pf balance पता कर सकते है और आप sms या miss call से भी पता कर पाएंगे तो चलिए सबके बारे में पता करते है 

  1. सबसे पहले epfo website पर जाए 
  2. फिर employee center service पर क्लिक करे
  3. अब आपको view पासबुक पर क्लिक करना है 
  4. अब pf balance देखने के लिए UAN से लॉग इन करे
  5. अब आप अपना pf balance देख सकते है 
  • UMANG APP के जरिए pf balance पता करे 

  1. अपने mobile के google play store से umang app download करे 
  2. अब epfo पर क्लिक करे 
  3. फिर employee centric service पर click करे
  4. अब view passbook पर क्लिक करे 
  5. अब अपना UAN नम्बर डाले और password भी डाले 
  6. आपके registered मोबाइल नम्बर पर otp आएगा फिर अपने otp को फार्म में भरे 
  7. अब आपने otp डालने के बाद आप अपने pf balance को देख सकते है 
  • Sms से पता करे pf balance 

  1. Sms के जरिए English में पता करने के लिए आप अपने mobile से एक massage भेजना होगा 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG यह लिखना होगा ध्यान रहे जब आप massage लिख रहे हो तो सभी LATTER CAPITAL में रहने चाहिए 
  2. हिंदी में पता करने के लिए वही mobile नम्बर पर बस आपको massage लिखना होगा EPFOHO UAN HIN लिखकर massage भेजे 
  • MISSED CALL से भी pf balance पता कर सकते है 

बहुत से लोग MISSED CALL देखकर भी pf balance पता करते है यह सबसे आसान तरीका माना गया है MISSED CALL से pf balance देखने के लिए आपको अपने मोबाइल से 011-22901406 पर misscall दे अब आपके पास EPFO के जरिए एक massage आ जाएगा जिसमे आपके pf balance के बारे में लिखा होगा 

यदि आप अपने pf के पैसे को निकलना चाहते है तो हम इसका पूरा process बतायंगे की pf withdrawal process in hindi  pf के पैसे को निकलने के लिए भी कुछ नियम बनाए गए है pf से पैसे निकलने के लिए कुछ नियम पढेंगे

सिगरेट का बिजनेस कैसे करे ? सही जानकारी के साथ

  • जब आप नोकरी कर रहे हो और आप pf से पैसे निकलना चाहते है तो आप नोकरी के रिटायरमेंट से पहले कुछ राशी निकलना सकते है epfo रिटायर्मेंट तभी मानता है जब व्यक्ति की आयु 55 वर्ष से अधिक हो जाए 
  • जब आप ऑनलाइन क्लेम करते है तो आपके पास यह होना जरूरी है 
  1. एक UAN NUMBER जो की एक्टिव होना चाहिए 
  2. बैंक अकाउंट की जानकारी जो की UAN से जुड़ा हुआ हो 
  3. आधार कार्ड व पैन कार्ड की जानकारी जो epf के अकाउंट से जुड़े होने चाहिए 

 

  • नए  नियम के मुताबिक , बेरोजगारी के महीने के बाद केवल 75%  फण्ड को निकल सकते है बकाया राशी को रोजगार मिलने के बाद epf खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाता है 
  • Epfo के द्वारा रिटायर्मेंट के 1 साल पहले 90% राशी निकालने की अनुमति देता है 
  • यदि आपको घर खरीदना हो या बनवाना हो या उच्च शिक्षा या मेडिकल इमरजेंसी के लिए जरूरी राशी के लिए epf अकाउंट से कुछ राशी निकाल सकते है 

Pf के पैसे को निकालने के लिए जरूरी दस्तावेज 

  1. बैंक अकाउंट स्टेटमेंट 
  2. पहचान पत्र 
  3. पता प्रमाण पत्र 
  4. दो रेवेन्यु स्टाम्प 
  5. कंपोजिट क्लेम फार्म 
  6. एक कैंसिल ब्लेंक चेक जिसमे अकाउंट नम्बर और ifsc code हो 
  7. ITR फार्म 2 और 3 इनका प्रयोग तब होगा जब कर्मचारी नोकरी के 5 वर्ष पुरे होने से पहले pf balance निकाले 

ऑनलाइन तरीके से pf के पैसे को निकालना सीखो 

यदि आपके pf अकाउंट में UAN एक्टिव है और kyc से लिंक है मतलब आधार,पैन, और बैंक अकाउंट जुड़े हुए है तो आप अपने pf अकाउंट से पैसे निकाल सकते है 

 

 

  1. सबसे पहले आप epfindia.gov.in की website पर जाए 
  2. अब आप UAN और password को भरे यहा आपको UAN MEMBER PORTAL में मिलेगा 
  3. अब आप online service पर click करे निचे दिए गए क्लेम को चुने (form 31 , 19 और 10c )
  4. अब आपकी जानकारी दी जाएगी अब आपको बैंक अकाउंट नम्बर के लास्ट 4 नम्बर भरे फिर VERIFY करे 
  5. अब आपके सामने एक जानकारी दी जाएगी जिसमे लिखा है

आपके बैंक अकाउंट नम्बर सही है और epfo द्वारा भेजी गई राशी इसी बैंक से जुडी हुई है 

आपके सभी pf अकाउंट UAN नम्बर से जुड़े हुए है और आप दी गई शर्तो को समझ चुके है 

जब आप certificate of undertaking को समझ जाते है तब आप ग्रीन बटन के yes पर क्लिक कर दे

  1. जैसे ही आप certificate of undertaking को yes करते है तब आपके सामने बैंक की जानकारी निचे दिए गए proceed for online claim पर क्लिक करे 

      7.यदि आप pf की सभी राशी को निकालना चाहते है तो i want to apply for के सामने तीन तरीके है pf के पैसे निकालने के लिए यदि आप pf की सभी राशी को निकलना चाहते है तो only pf withdrawal ( form 19 ) को चुने 

यदि आप सिर्फ पेंशन निकालना चाहते है तो only पेंशन withdrawal form 10c को चुने 

यदि आप pf advance को निकालना चाहते है तो pf advance (form 31 ) को चुने 

     8.जब आप तीनो में से एक को चुन लेते है तब आपको file upload करने के option खुल जाते है 

          1.upload form 15G में वह file upload करनी है जिस form को आपने offline भरा था उस form को scan करके upload करे 

          2.employee address को अच्छे से भरे 

          3.upload scanned copy of cheque/passbook में आप बैंक के blank check को scan करके upload करे  फिर निचे दिए गए right option को क्लिक करे और get aadhar otp पर click करे 

     9.अब आपको mobile पर एक otp आएगा जो की 6 अंको का होगा उस otp को form के enter otp को भरे और फिर valid otp and submit claim form पर click कर दे 

यह एक ऑनलाइन प्रोसेस है जिसमे आप अपने pf के balance को withdrawal कर सकते है जब आप एक form को submit कर लेते है तब 7 दिनों के अंदर आपको बैंक अकाउंट में पैसे पहुच जाते है अगर आपने pf advance (form 19 ) को चुने होगा तो आपके बैंक अकाउंट के 3 दिन में पैसे पहुच जाएगा 

दोस्तों अभी तक हमें आपको pf अकाउंट की जानकारी दी जिसमे हमने बताया है की आप किस तरह से pf balance check कर सकते है तो आप pf अकाउंट में से पैसे कैसे निकल सकते है अगर आपके पास कोई सवाल है या सुझाव है तो comment box में जरुर बताये धन्यवाद   

आपका स्वागत है Business Approval blogging website पर जहा हम Business से जुडी जानकारी देते रहते है | मेरा नाम Sunny है | में Business Approval Blogging website का Author हूँ मुझे ब्लॉग लिखना बहुत पसंद है | ब्लॉग के जरिए में आपको अनेक प्रकार की जानकारी देता रहूँगा में आशा करता हूँ की Business Approval Blogging website के ब्लॉग आपको पसंद आ रहे होंगे यदि आपके पास ब्लॉग से सम्बन्धित कोई जानकारी या सुझाव है तो आप comment में पूछ सकते है

Leave a Comment