Pani business kaise शुरू करे ? सम्पूर्ण जानकरी के साथ

(Pani business kaise kare) पानी हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी है और पानी की डिमांड दिन प्रतिदिन बढती जा रही है जैसे – जैसे जनसंख्या बढती जा रही है उसी के अनुसार लोग पानी का बिजनेस से अधिक प्रॉफिट कमा रहे है पानी का एक ऐसा बिजनेस है जिसमे कम समय में अधिक लागत में अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते है 

हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बतायंगे की पानी का बिजनेस कैसे करे और पानी के बिजनेस के लिए मशीन की कीमत किया होगी व मार्केटिंग कैसे करे इर पानी के बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस कहा से व कैसे  बनवा सकते है 

Pani business kaise शुरू करे ?

पानी का बिजनेस तिन तरीको से कर सकते हो 

  1. वाटर बोतल डिस्ट्रीब्यूशन 
  2. पानी का  पाउच पैकिंग 
  3.  मिनरल वाटर प्लांट 

इन तीन तरीको से आप पानी का व्यापार कर सकते है गर्मी में पाउच व पानी की बोतल की डिमांड अधिक होती है हम सभी के बारे में जानेगे की वाटर बिजनेस में कैसे अधिक मुनाफा ले सकते है 

पानी का बिजनेस करने के लिए कितनी जगह (space) की जरूरत होती है  

पानी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 100 से 150 गज की जरूरत होती है यह space आप इंडस्ट्रीयल एरिया में रेंट पर भी ले लेकर शुरू कर सकते है जिसमे आपको कमर्शियल लाइट की भी जरूरत होगी 

पानी के बिजनेस के लिए जरूरी लाइसेंस 

लाइसेंस के लिए सबसे पहले gst नम्बर की आवश्यकता होती है आप इसके ऑनलाइन या जन सुविधा पर बनवा सकते है फिर आपको अपना वाटर प्लांट शुरू करने के लिए isi लाइसेंस की भी जरूरत होती है और इसके बाद शॉप लाइसेंस की भी जरूरत पड़ेगी जिसे आप बनवाने के बाद आप अपने वाटर प्लांट को बिना किसी परेशानी के चला सकते है 

मिनरल वाटर मशीन price 

पानी को purify करने के लिए वाटर purifier मशीन की जरूरत होती है जिसकी कीमत 50,000 से  1,00000  रू की होती है एक अच्छी मशीन पानी को लम्बे समय तक purify कर सकती है मशीन के साथ – साथ एक वाटर जार की जरूरत होती है जिसमे पानी store होता है जिससे आप घर-घर तक पानी को supply कर सकते है 

मार्केटिंग कैसे करे पानी के बिजनेस के लिए ?

  1. हम पानी के बिजनेस को social media व google से मार्केटिंग करके अपना बिजनेस बड़ा सकते है 
  2. पानी के बिजनेस की मार्केटिंग के लिए दूसरा तरीका offline होगा जिसमे आप अपने बिजनेस के बैनर व टेम्पलेट बनवा सकते है और लोगो में बाट सकते है 

अपने बिजनेस को लोगो के सामने लाने के लिए ऑनलाइन या offline  मार्केटिंग करना बहुत जरूरी है हमे अपना बिजनेस बढाने के लिए मार्केटिंग करना बहुत जरूरी है 

पानी का wholesale बिजनेस कैसे करे ?

पानी का wholesale बिजनेस करने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर बनाने होंगे जो की आपके पानी के बिजनेस को wholesale में ले जाने से आपको अधिक मुनाफा मिलेगा सिर्फ इसके लिए कुछ डीलरशिप की आवश्यकता होगी 

पानी को chilling करने के लिए मशीन का price 

पानी को ठंडा करने के लिए chilling मशीन का इस्तेमाल किया जाता है इसकी सहायता से तैयार किया शुद्ध ठंडा पानी 10 से 15 लिटर जार में बेचा जाता है 

Chilling प्लांट की लागत 3 से 4 लाख रू तक की होती है इस लागत में आपका वाटर chilling प्लांट खर्च भी इसी में आ जायंगे हम chilling प्लांट की सहायता से 50,000 से 1,00000 तक कमा सकते है 

ऑटोमेटिक मशीन लगाकर धूपबत्ती बिजनेस कर सकते हैं 

पानी के बिजनेस में अधिक डिमांड में रहने वाला पानी का पाउच ही देखा गया है अगर आप पानी का पाउच बनाना चाहते है तो इसकी लिए आपको अलग से लाइसेंस की जरूरत होती है 

पानी के बिजनेस में लागत व प्रॉफिट कितना है ?

पानी का बिजनेस एक ऐसा व्यापार है जिसकी डिमांड कभी खत्म नही होगी इसके हिसाब से आप लगा सकते है की फ्यूचर में कितना प्रॉफिट देगा पानी के बिजेनस को success पर ले जाने में जो लागत लगती है वह 5 से 10 लाख रू तक की हो सकती है और पानी के बिजनेस में 50,000 से 1,00000 रू महिना कमा सकते है 

पानी के बिजनेस में बैंक कितनी मदद करेगा 

पानी का बिजनेस शुरू करने के लिए हम सरकारी व प्राइवेट बैंक से मदद ले सकते है हमे पानी का बिजनेस शुरू करने लिए बैंक 10 लाख रू तक का लोन दे सकता है और अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीक बैंक शाखा में सम्पर्क कर सकते है 

 conclusion(निष्कर्ष )

Pani business kaise kare के इस आर्टिकल में हमने आपको अनेक तरह की जानकारी दी है यदि आपको कोई सवाल या जवाब होतो comment box में जरुर बताये 

आपका स्वागत है Business Approval blogging website पर जहा हम Business से जुडी जानकारी देते रहते है | मेरा नाम Sunny है | में Business Approval Blogging website का Author हूँ मुझे ब्लॉग लिखना बहुत पसंद है | ब्लॉग के जरिए में आपको अनेक प्रकार की जानकारी देता रहूँगा में आशा करता हूँ की Business Approval Blogging website के ब्लॉग आपको पसंद आ रहे होंगे यदि आपके पास ब्लॉग से सम्बन्धित कोई जानकारी या सुझाव है तो आप comment में पूछ सकते है

Leave a Comment