Network Marketing Kya Hai ? Best Company कैसे join करे ?

Network Marketing Kya Hai? –  नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत 1886 में हुई थी और आज बहुत सी कंपनी में नेटवर्क मार्केटिंग के रूल को फॉलो करना शुरू कर दिया है जिससे कि वह चाहते हैं कि कंपनी की ग्रोथ अच्छे से हो आप यह सोच रहे होंगे कि नेटवर्क मार्केटिंग क्या है और इसको कैसे किया जा सकता है

 दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग करना कोई गलत कार्य नहीं है यदि आप स्टूडेंट  या फिर महिला हैं और आपकी Earning  अभी zero है तो आप नेटवर्क मार्केटिंग के साथ जुड़कर कंपनी से अच्छा पैसा कमा सकते हैं 

जो लोग Network Marketing में फेल हो जाते हैं वह दूसरों व्यक्ति को भी नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ने से मना करते हैं क्योंकि जो व्यक्ति मना करता है उसके साथ कुछ ना कुछ स्कैम हुआ रहता है जिससे वह नेटवर्क मार्केटिंग में जोड़ना और लोगों को जोड़ने से मना करता है नेटवर्क मार्केटिंग में स्कैम होना कोई नई बात नहीं है कुछ कंपनी ऐसी भी आई थी जिसने लोगों से स्कैम किया और रातों-रात कंपनी बंद करके चली गई 

Network Marketing Kya Hai ?

Network Marketing यह एक चैन सिस्टम पर काम करता है मतलब कि एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को जोड़ता है यह कंपनी के द्वारा मार्केटिंग करने का तरीका है जिससे बाहर मार्केटिंग में खर्चा ना करके इस तरह से मार्केटिंग की जाए अब आप सोच रहे होंगे कि नेटवर्क मार्केटिंग से कैसे कमाया जा सकता है

 दोस्तों Network Marketing Kya Hai? यह जानना बहुत जरूरी है कहते हैं कि किसी कार्य को शुरू करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए नेटवर्क मार्केटिंग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को जोड़ना होता है जिसमें प्रोडक्ट को बेचना और कंपनी फिर आपको उस प्रोडक्ट का कैशबैक देती है जो भी ग्रुप में जुड़ा हुआ होता है सभी को कुछ ना कुछ कैशबैक मिलता है 

लोगों का कहना होता है कि Network Marketing के प्रोडक्ट बहुत महंगे होते हैं जिसकी वजह से लोग जुड़ना नहीं चाहते इसमें लोगों को जोड़ने में दिक्कतें आती हैं नेटवर्क मार्केटिंग को MLM भी कहा जाता है

इन्हें भी पढ़े –

Amazon delivery franchise कैसे ले सकते है ?

सीमेंट एजेंसी लेकर कितना कमाया जा सकता है?

जिओ मार्ट franchise लेना सीखो 

Network Marketing को कैसे किया जाता है ?

भारत के अंदर बहुत नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी आ चुकी हैं जिसमें लोग जुड़ते हैं और अपने बिजनेस की तरह ही समझकर नेटवर्क मार्केटिंग का वर्क करते हैं कुछ लोग नेटवर्क मार्केटिंग को फुल टाइम और पार्ट टाइम करते हैं मार्केट के अंदर एम एल एम कंपनी की लाइन लगी हुई है जैसे –

  1. Vestige
  2. Modi care
  3. Evo
  4. Mi life style
  5. Forever

यह बहुत ही पॉपुलर कंपनी है जिसमें Network Marketing का कार्य होता है जब आप नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन करते हैं तब आपको भी इन्वेस्ट की जरूरत होती है इसमें जितना आप इन्वेस्ट करते हैं उतना ही कंपनी का सामान लेना होता है फिर आपकी एक आईडी बना दी जाती है जिसमें आपको आईडी के द्वारा लोगों को जोड़ना होता है फिर जो लोग आपकी आईडी से जोड़ते हैं वह प्रोडक्ट Buy करते हैं तो आपको उसका कैशबैक मिलता है मतलब कि बस आपको कंपनी में व्यक्ति को जोड़ना फिर उसका प्रॉफिट कमाना तभी लोग इस बिजनेस को फुल टाइम करते हैं 

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को क्यों करना चाहिए

 कुछ लोग इस बात से ही अनजान है कि Network Marketing Kya Hai? हमने इस आर्टिकल के ऊपर सब बताया है कि नेटवर्क मार्केटिंग क्या है और अब हम एम एल एम बिजनेस क्यों करना चाहिए

 दोस्तों Network Marketing भी एक तरह का बिजनेस है जिसको लोग फुल टाइम भी कर रहे हैं और अच्छा पैसा कमा रहे हैं तो चलिए Point से समझते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए

  • अगर आप एक महिला हैं और आप घर के काम करने के बाद बिजनेस करना चाहती हैं तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करना चाहिए
  •  यदि आप कॉलेज के स्टूडेंट हो और आप अपने कॉलेज के खर्चों को खुद से पूरा करना चाहते हैं तो आप नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करना चाहिए
  •  नेटवर्क मार्केटिंग के प्रोडक्ट भी बहुत यूज़फुल होते हैं क्योंकि एम एल एम कंपनी अदर advertisement पर खर्च ना करके अपने प्रोडक्ट पर काम करती है
  •  जब आप Network Marketing join करते हैं तब आप दूसरे व्यक्ति को जोड़ते हैं फिर वह तीसरे को जोड़ता है जिसका प्रॉफिट आपको भी मिलता है

 Network Marketing Join करने के फायदे 

नेटवर्क मार्केटिंग के अनेक फायदों के बारे में बताने वाले हैं जो आपको Network Marketing में बहुत मोटिवेशन मिलेगा

  • नेटवर्क मार्केटिंग खुद का बिजनेस –  यदि आप अभी कुछ नहीं कमाते या फिर आप जॉब करते हो तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग से ज्यादा कमाने का मौका मिलता है
  •  Investment Risk –  दोस्तों जब  भी आप  कोई भी बिजनेस करते हो तो उसमें इनवेस्टमेंट की जरूरत होती है इस नेटवर्क मार्केटिंग में थोड़े से पैसों से शुरू किया जा सकता है इसमें कोई दिक्कत नहीं होता
  •  लोगों को इकट्ठा करना –  Network Marketing business में जितने लोगों को आप जोड़ते हैं उससे जो कैशबैक मिलता है मतलब की अर्निंग होती है जिसे हम लोगों के साथ मीटिंग करके कंपनी के बारे में समझा सकें
  •  Part time work –  यदि आप किसी अपने बिजनेस को चला रहे हैं और आप पार्ट टाइम वर्क करके भी नेटवर्क मार्केटिंग में धमाल मचा सकते हो
  •  Passive income –  जैसे कि शायद आप जानते होंगे इनकम दो तरह की होती है उसी तरह पैसिव इनकम होती है इनकम को शुरू करने के लिए लोग लाइन में लगे हुए हैं और आप सोच रहे होंगे कि आखिर पैसिव इनकम क्या है और पैसिव इनकम को शुरू करने के लिए क्या करना होगा तो दोस्तों अभी हम पैसिव इनकम को शुरू नेटवर्क मार्केटिंग से करेंगे जिसमें आप बस एक बार वर्क करने के बाद आपके पास इनकम आती रहती है

Network Marketing का चुनाव कैसे करें ?

 दोस्तों आज के इस दौर में MLM कंपनी बहुत आ चुकी है कुछ फ्रॉड कंपनी आकर भी चली गई तो बात आती है कि बेस्ट कंपनी ऑफ़ नेटवर्क मार्केटिंग मतलब कि नेटवर्क मार्केटिंग में सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है और कितना कमाया जा सकता है

  MLM कंपनी यानी मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी में जुड़ने से पहले अच्छे से जान लें कि कंपनी के नियम क्या हैं और एंडिंग से शुरू हो जाएगी मार्केट में अभी भी ढेरों सारी कंपनी हैं जिसके चलते कंपनी अच्छा प्रॉफिट भी दे रही है तो जोड़ने से पहले कंपनी के बारे में जान ले 

Conclusion (निष्कर्ष) |Network marketing Kya Hai?|

 दोस्तों Network marketing Kya Hai ?और इसको कैसे शुरू किया जा सकता है इस आर्टिकल में हमने अपनी तरफ से अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है यदि आपके मन में कोई सवाल यह जवाब है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं 

 

आपका स्वागत है Business Approval blogging website पर जहा हम Business से जुडी जानकारी देते रहते है | मेरा नाम Sunny है | में Business Approval Blogging website का Author हूँ मुझे ब्लॉग लिखना बहुत पसंद है | ब्लॉग के जरिए में आपको अनेक प्रकार की जानकारी देता रहूँगा में आशा करता हूँ की Business Approval Blogging website के ब्लॉग आपको पसंद आ रहे होंगे यदि आपके पास ब्लॉग से सम्बन्धित कोई जानकारी या सुझाव है तो आप comment में पूछ सकते है

Leave a Comment