Kam Paise Me Business Kaise Kare |10+ amazing Business Ideas|

|kam paise me business kaise kare| आज का समय कुछ ऐसा है कि लोगों के पास नौकरी तो है लेकिन वह अपनी नौकरी से परेशान हैं कम सैलरी से घर का खर्चा नहीं हो पाता तो इन सभी बातों को देखते हुए अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिससे वह अच्छा जीवन जी सके तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल की मदद से बिजनेस करना बताएंगे कि आप कम पैसों में अच्छा बिजनेस कैसे कर सकें 

बिजनेस करने के अनेक विकल्प हैं लेकिन आपको कोई भी बिजनेस करने के लिए आपको हिम्मत बनानी होगी आज कोई भी बिजनेस करते हैं आपको निवेश करने की जरूरत तो होती ही है तो बस आपके पास कम से कम ₹10000 तो हो तभी आप खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं 

दोस्तों सरकार भी चाहती है कि आत्मनिर्भर भारत बने तभी आज का समय ऐसा है कि सरकार भी मदद करने के लिए तैयार हैं सभी लोग अपना बिजनेस कैसे करें इन सभी की जानकारी लेते रहते हैं 

आज हम इस आर्टिकल में आपको यह बताने वाले हैं कि आप कम निवेश में खुद बिजनेस कैसे कर सकते हैं 

कम पैसों में अच्छा बिजनेस कैसे और कौन सा बिजनेस कर सकते हैं ?

जब आप बिजनेस करना सोच रहे हैं तो आप अपने निवेश के हिसाब से ही बिजनेस सोचे ऐसा ना हो कि आपके पास पैसे तो कम हूं और आप एक ऐसा बिजनेस सोच रहे हो जिसमें अधिक पैसों की जरूरत पड़े अगर आपके पास ₹5000 भी है तो आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं 

दोस्तों जो भी आज हम इस आर्टिकल में बिजनेस बताएंगे वह बिजनेस आपको स्वयं करना होगा जैसे-जैसे आप का बिजनेस तेजी से चलना शुरू हो जाएगा तब आप एक बड़े पैमाने पर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं 

बिजनेस शुरू करने की एक बड़ी चुनौती होती है क्योंकि कम पैसों में बिजनेस शुरू करना आसान कार्य नहीं है तभी हम आपको कम पैसों में कौन से बिजनेस कर शुरू कर सकते हैं सभी की जानकारी देंगे टेंथ क्लास एस ए बिजनेस आइडिया जिसको कम पैसों में बिजनेस शुरू कर सकते हैं तो चलिए सीखते हैं 10+ Business idea कम पैसों में बिजनेस कैसे करें  

Cyber cafe की दुकान करे 

साइबर कैफे की दुकान को आप कम पैसों में भी शुरू कर सकते हैं इसमें आप कस्टमर को ऑनलाइन सर्विस देते हैं जो भी सरकारी कार्य होते हैं तो उनको पूरा करने के लिए cyber cafe की दुकान पर जाते हैं 

 cyber cafe का बिजनेस करने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर या फिर लैपटॉप होना जरूरी है और साथ ही साथ आपको एक इंटर की जरूरत होगी जिसमें आप लोगों को फोटोकॉपी कराने का कार्य शुरू कर सकते हैं इसमें आप ₹2 प्रति कॉपी ले सकते हैं 

साइबर कैफे की कमाई की बात की जाए तो आपको इसमें अच्छा इनकम देखने को मिलता रहता है अनेक प्रकार के कार्य होते हैं जिसको हम cyber cafe से ही करवाते हैं जैसे 

  1. सरकारी नोकरी फार्म 
  2. राशन कार्ड से जुड़े कार्य 
  3. रिचार्ज
  4. मनी ट्रान्सफर 
  5. इन्टरनेट वर्क 

सब्जी बेचने का बिजनेस शुरू करें |

सब्जी बेचने का व्यवसाय भी अच्छा बताया गया है इस बिजनेस को आप कम पैसों में बिजनेस कर सकते हैं दोस्तों कोई भी काम छोटा नहीं होता बस उसको करने का तरीका अलग होता है आज भी ऐसी बड़ी कंपनी है जो सब्जी दूध बेच रही हैं

 सब्जी बेचने का कार्य आप  शुरू में कम पैसों से कर सकते हैं सबसे पहले आप एक दुकान ले जहां अच्छी बसावट हो मतलब कि जहां ज्यादा लोग रह रहे हो वहा  आसपास की दुकान ले और फिर सब्जी मंडी से सब्जी लाकर अपनी दुकान पर ही बेच सकते हैं

अगर हम बात करें कि सब्जी बिजनेस को शुरू करने में लागत कितनी आ सकती है तो आप सुनकर हैरान होंगे कि यह बिजनेस इतने कम पैसे में शुरू किया जा सकता है मात्र आप के बाद 1000 से लेकर ₹2000 होना जरूरी है तभी आप कई तरह की सब्जी लाकर दे सकते हैं

 दोस्तों यह बिजनेस चलता  ठीक है क्योंकि बिना सब्जी के लोग खाना नहीं खा सकते रोटी के साथ सब्जी होना जरूरी है 

Property dealer का बिजनेस 

दोस्तों यह ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको किसी भी प्रकार की फंड की जरूरत नहीं होती यदि आप एक वकील है तो आपके लिए यह बिजनेस बहुत अच्छा होगा इस बिजनेस को करने के लिए प्रॉपर्टीज सेल करना आना चाहिए अगर आप इस कार्य को कर लेते हैं तो आपको अच्छी इनकम देखने को मिलेगी

 कुछ कंपनी ऐसी हैं जो एक बड़े स्तर पर जमीन लेते हैं फिर उसमें प्लाट कर कट करते हैं उनको सेल करना होता है जिनका उस प्लॉट का कमीशन मिलता है कंपनी के साथ जुडकर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं

 आप सोच रहे होंगे कि आखिर प्रॉपर्टी डीलर बिजनेस में कितना कमाया जा सकता है दोस्तों इस बिजनेस में सिर्फ कमीशन ही मिलता है यदि आपके आसपास कोई अपनी प्लाट या मकान बेचना चाहता है तो आप प्लाट के हिसाब से कमीशन कमा सकते हैं 

कम पैसों में बिजनेस चाइनीस फूड का शुरू करें |

चाइनीस फूड का बिजनेस को आप कम पैसों में शुरू कर सकते हो बस आपको चाइनीस फूड बनाना आना चाहिए जैसे……

  • मोमोज
  •  चाउमीन
  •  चिल्ली पोटैटो
  •  मोमोज फ्राई

चाइनीज छोड़ो को शुरू करने के लिए आपको एक ऐसी जगह देखनी होगी जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोग आते जाते हैं जैसे कि पार्क मार्केट बस स्टैंड शराब के ठेके के पास ऐसी जगह शुरू करने से आपको चाइनीज  फूड बिजनेस में कोई दिक्कत नहीं आ सकती 

चाइनीज फूड के बिजनेस  को शुरू करने के लिए आपको 5000 से लेकर 10000 तक की पैसे की जरूरत होगी जिसमें आपको मसालों की जरूरत होगी और भी अनेक प्रकार के आइटम होते हैं चाइनीज फूड को बनाने के लिए तो शुरू करें चाइनीज थोड़ी बिजनेस

मोबाइल रिचार्ज की दुकान करके कमाए 15 से 25000 तक

दोस्तों आज भी मोबाइल रिचार्ज लोग दुकान पर जाते हैं कुछ लोगों को ऑनलाइन रिचार्ज करना नहीं आता तो किसी की गूगल पर फोन पर चालू ही नहीं है तो वह अपने मोबाइल रिचार्ज कराने मोबाइल शॉप पर जाते हैं

 यदि आप भी मोबाइल रिचार्ज शॉप ओपन करना चाहते हैं तो यह बिजनेस बेरोजगारी को खत्म करता है जरूरी नहीं होता है कि आप सिर्फ मोबाइल रिचार्ज ही रखें आप अपनी मोबाइल शॉप पर चार्जर डाटा केबल ईयर फोन मोबाइल बैक कवर स्क्रीन प्रोटक्शन कवर आदि इन  सभी चीजों को रख सकते हैं इनसे जुड़े आपको ग्राहक आपकी दुकान पर आते रहेंगे

 मोबाइल रिचार्ज शॉप आप गांव या शहर में कहीं भी शुरू कर सकते हैं बस ध्यान रहे कि ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह पर दुकान सही रहती है

कम पैसों में बिजनेस कबाड़ का शुरू कर सकते हैं|

दोस्तों कबाड़ का बिजनेस को आप कहीं भी शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें कम निवेश के साथ एक अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं

 कबाड़ बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक जगह लेनी होगी जिसमें आप कबाड़ रख सके क्योंकि कबाड़ को स्टार्ट करना होता है और आपको एक दुकान की भी जरूरत होगी

 जो समान लोगों के उपयोग में नहीं आता तो वह कबाड़ में बेच देते हैं कभी-कभी दोस्तों ऐसा भी होता है कि सही सामान भी कबाड़ में आ जाता है इस कबाड़ बिजनेस के लोग लाखों कमा रहे हैं कोई भी बिजनेस करते हैं तो आपको शुरुआत में दिक्कत आ सकती है

इस कबाड़ के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास 10,000 से लेकर 100000 तो जरूर होने चाहिए क्योंकि इतने पैसों से आप मार्केट में कबाड़ का बिजनेस कर सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हो

चाय स्टाल लगाकर कम पैसों में बिजनेस कैसे कर सकते हैं ?

दोस्तों यह बिजनेस कुछ ज्यादा ट्रेनिंग में चल रहा है और यह बिजनेस चले भी क्यों ना आज के समय में चाय के शौकीन लोग होते जा रहे हैं किसी किसी को तो अपने घर की चाय पसंद तक नहीं आती वह बाहर चाय स्टाल पर ही चाय पीना पसंद करते हैं 

यदि आप चाय तो लगाना चाहते हैं तो आपको एक ऐसी लोकेशन देखनी होगी जहां पर आप की चाय की स्टाल कम पैसों में बिजनेस शुरू कर हो सके जहां पर लोगों का ज्यादा आना जाना हो यह लोकेशन आपको स्वयं सेंड करनी होगी क्योंकि आपकी एरिया में सिर्फ आप ही जानते हैं कि लोगों की भीड़ वाली जगह कौन सी है 

चाय स्टॉल बिजनेस को आप सिर्फ ₹10000 में शुरू कर सकते हैं शायद हो सके तो आपको इससे भी कम लागत की जरूरत हो तो आप भी चाय तो लगा कर अपना बिजनेस शुरू करिए 

एलआईसी कमीशन एजेंट बनिए 

दोस्तों यह भी एक प्रकार का बिजनेस होता है जैसे कि आप सभी जानते हैं कि एलआईसी क्या है इसके साथ जुड़कर कितना कमा सकते हैं एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको पैसों की जरूरत नहीं होती बस आप को ज्ञान होना चाहिए कि एलआईसी की किस तरह पॉलिसी होती है जिसे आप बेच सकें 

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप ऑफिस भी ओपन कर सकते हैं या फिर आप घर से ही एलआईसी एजेंसी शुरू कर सकते हैं अगर आप सक्सेसफुली एलआईसी पॉलिसी भेज देते हैं तो आपको अच्छी इनकम मिलेगी

 मार्केटिंग के लिए आप डोर टू डोर  जाकर अपनी एलआईसी पॉलिसी का प्रचार कर सकते हैं एलआईसी एजेंट के लिए आप पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते हैं अगर आप अपना कोई अलग बिजनेस कर रहे हैं तो आप इस बिजनेस को भी शुरू कर सकते हैं 

यदि आप अपना ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते है तो (read more) 

ऑनलाइन सेल प्रोडक्ट बिजनेस 

दोस्तों यह बिजनेस ऐसा है जिसमें आपको किसी प्रोडक्ट को बनाने के लिए मशीन की जरूरत नहीं होती ऑनलाइन सेल प्रोडक्ट को आप कम पैसों में शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको एक ऐसी फैक्ट्री को चयन करना होगा जिसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेल कर सकते हैं

 इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर का होना आवश्यक है क्योंकि ई कॉमर्स के अकाउंट आप अपने सिस्टम पर बना सकते हैं इसके लिए आपके पास जीएसटी नंबर होना जरूरी होता है किसी एक ऐसे फैक्ट्री को पकड़ो जहां पर प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग होते हैं

और उनसे कुछ प्रोडक्ट लेकर अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, meesho, ऐसी वेबसाइट पर सेल कर सकते हैं जिसमें आप फैक्ट्री से लेते हो उससे ज्यादा करके आप ऑनलाइन सेल कर सकते हैं यह बिजनेस तेजी से चलेगा और आप इस बिजनेस में से लाखों कमा सकते हैं

जलेबी स्टॉल बिजनेस शुरू करें

जलेबी स्टाल लगाकर भी लोग बिजनेस कर रहे हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कम पैसे हैं भी तो आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं

 यदि आपको स्वादिष्ट जिलेबी बनानी आती है तो आपको इस बिजनेस को शुरू करने में कोई परेशानी नहीं आएगी अगर आपको जलेबी नहीं आती बनानी तो आप पहले आप जलेबी बनाना सीखो तभी आप यह बिजनेस कर सकते हैं 

ड्राई फ्रूट्स बिजेनस करना चाहते है तो इसे पढ़े 

जलेबी बनाने का बिजनेस आपको एक दुकान या रेडी की जरूरत होगी वैसे ज्यादा देखा जाए तो यह बिजनेस सिनेमा हॉल या रेलवे स्टेशन पर ज्यादा देखने को मिलता है उसी तरह आप भी इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले लोकेशन को सेलेक्ट करें 

जलेबी बनाना कोई कठिन कार्य नहीं है हां बस शुरुआत में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम ₹10000 की जरूरत होगी तभी आप कम पैसों में बिजनेस शुरू कर सकते हैं 

मटका कुल्फी बिजनेस |Kam Paise Me Business Kaise Kare|

 कुल्फी का एक ऐसा बिजनेस है जो कि सिर्फ गर्मी में चलता है लेकिन यह बिजनेस को आप कम पैसों में शुरू कर सकते हैं मटका कुल्फी बिजनेस से आप लाखों रुपए कमा सकते हैं

 मटका कुल्फी बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक रेडी की जरूरत होगी क्योंकि यह बिजनेस है कि स्थान से रहकर अच्छे से कम या नहीं जा सकता अच्छी सेल के लिए आपको गली गली मोहल्ला मोहल्ला घूमना होगा तभी आपकी मटका कुल्फी की सेल अच्छी होगी

 मटका कुल्फी बिजनेस करने के लिए आपको मटका कुल्फी बनानी भी आना चाहिए उसको आप यूट्यूब की वीडियो में भी सीख सकते हैं जब आप मटका कुल्फी बनाना सीख जाते हैं तब आपको मटका कुल्फी बिजनेस  शुरू करने के लिए कम से कम 20 हजार रुपए की आवश्यकता होगी जिससे आप कम पैसों में बिजनेस शुरू कर सकते हो 

Conclusion (निष्कर्ष) |10+ business ideas कम पैसों में बिजनेस कैसे करें?|

दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं छोटी नौकरी से घर का खर्चा भी निकालना मुश्किल हो जाता है क्योंकि महंगाई ज्यादा है और नौकरी छोटी है तभी हमने सोचा है कि 10 प्लस बिजनेस आइडिया जोकि कम पैसों में भी शुरू कर सकते हैं

 दोस्तों जो भी हमने बिज़नेस आईडिया दिए हैं इनसे आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं काम कोई छोटा नहीं होता आपकी जेब में पैसा होगा तभी चार लोग आपको पूछेंगे

 इस आर्टिकल में हमने जो भी बिजनेस आईडिया दिए हैं  दिए गए बिजनेस आइडिया में कोई संबंधित जानकारी यह सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं अगर आपको कोई बिजनेस पसंद आता है तो आप अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं जैसे कि फेसबुक 

आपका स्वागत है Business Approval blogging website पर जहा हम Business से जुडी जानकारी देते रहते है | मेरा नाम Sunny है | में Business Approval Blogging website का Author हूँ मुझे ब्लॉग लिखना बहुत पसंद है | ब्लॉग के जरिए में आपको अनेक प्रकार की जानकारी देता रहूँगा में आशा करता हूँ की Business Approval Blogging website के ब्लॉग आपको पसंद आ रहे होंगे यदि आपके पास ब्लॉग से सम्बन्धित कोई जानकारी या सुझाव है तो आप comment में पूछ सकते है

Leave a Comment