10+ Idea |Kam Lagat Me Business Kaise Kare?| 2023

Kam Lagat me Business Kaise Kare?आज का समय ऐसा है की लोग नोकरी से ज्यादा अपना बिजनेस करना पसंद करते है क्योकि उन्हें पता है के नोकरी में एक लिमिट के हिसाब से ही पैसे कमा सकते है

लेकिन बिजनेस एक ऐसा जरिया है जिसकी कोई सीमा नही है बिजनेस में आप कितना भी पैसा कमा सकते है बहुत से लोग ऐसे सोचते है की बिजनेस कोनसा करना चाहिए जो की कम कमाए में अच्छा कमाया जा सकते 

जिन दोस्तों के पास पैसे कम है वह यही सोचते है की कम लागत में बिजनेस कैसे करे तो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे की आप कौनसे ऐसे बिजनेस है जिसे आप कम लागत में कर सकते है 

कम लागत में बिजनेस कैसे करे? Kam Lagat me Business Kaise Kare?

अगर आपका अभी बजट कम है जिससे आप अभी कम पैसो में शुरू करना चाहते है तो आज हम आपको 10+ ऐसे बिजनेस idea बताएँगे जिससे आप बहुत ही कम पैसो में बिजनेस शुरू कर सकते है दोस्तों एक बात जरुर याद रखना की कोई भी बिजनेस छोटा नही होता है

लेकिन हां जब आप उसे शुरू करते करे अभी वो सिर्फ आप ही संभाल सके वक्त का कुछ पता नही होता है ऐसा भी हो सकता है की आप अभी छोटा सा बिजनेस शुरू करे फिर बाद में वह बिजनेस बड़ा हो जाए तो देखते है 10+ कम लगात में बिजनेस कैसे करे?

  • आचार पापड़ बनाने का बिजनेस 

aachar papad banane ka business

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है इसमें आप कम पैसे लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है यह बिजनेस बड़े ही तेजी से चलेगा क्योकि रेस्टुरेंट और होटल में खाने के साथ आचार जरुर दिया जाता है इस बिजनेस को सिर्फ आप 1 लाख रुपए से शुरू कर सकते है 

  • वेज बिरयानी बनाने का बिजनेस

अभी आपको यह काम बहुत छोटा लगेगा लेकिन इस बिजनेस में लोग महीने का लाखो कमा रहे है अगर आपको स्वादिस्ट बिरयानी बनानी आती है तो आप यह बिजनेस को जरुर शुरू करे

वेज बिरयानी बनाने का बिजनेस

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास सिर्फ 20 हजार रुपए होने चाहिए वेसे अभी शुरू में कम से शुरू करे जैसे आपका मार्किट में नाम होता रहगा उसके हिसाब से आप अपना बिजनेस बड़ा कर दे 

  • पान शॉप का व्यापार करे?

अगर आप पान बनाने का ज्ञान रखते है तो आप पान के बिजनेस से भी अच्छा पैसा कमा सकते है इसमें आपको बहुत ही कम लागत में बिजनेस की शुरुआत कर सकते है पान बनाने का जो कच्चा माल आता है वो भी इतना महंगा नही आता तो शुरू करे कम लगात में इस बिजनेस 

  • मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान कर सकते है 

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमे लोग लाखो रुपए कमा रहे है आपको शायद ऐसा लगता होगा की इस बिजनेस में इतनी अच्छी कमाई नही हा तो दोस्तों आप गलत है लोग इस बिजनेस को करके अपने सपने सच कर रहे है मतलब की वह अपनी जरूरत की चीजो को जल्दी पूरा कर लेते है क्योकि मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस में अच्छा खासा मुनाफा है 

अगर आपको इस चीज का ज्ञान नही है की आप मोबाइल रिपेयर कैसे करते है तो दोस्तों आप पहले इसका कोर्स करे फिर आप अपनी खुद की दुकान को शुरू करे 

  • स्कूल बैग बनाने का बिजनेस 

मार्किट में ऐसे बहुत बिजनेस है जिनको कम लागत में शुरू कर सकते है लेकिन समस्या यह होती है की आपको कोई बताने वाला नही होता है अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इस बिजनेस को भी कम लगात में शुरू किया जा सकता है इसके लिए आपको सिर्फ कारीगर की जरूरत होती है

जिनको स्कूल बेग बनाने का ज्ञान हो तो आप उनसे बैग बनवाकर मार्किट में बेचो और अच्छा मुनाफा कमाओ 

  • Amazon पर प्रोडक्ट बेचो – Kam Lagat me Business Kaise Kare?

यह बिजनेस बहुत ही मार्किट में ट्रेंडिंग पर है कुछ लोग ऐसे होते है की वह फैक्ट्री में माल बनाते है लेकिन उन्हें बेचना नही आता तो आप उनका प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच सकते हो ऑनलाइन लोग लाखो खरीदते है और लाखो ही बेचते है

Amazon product kaise bache
Amazon product kaise bache

तो आप भी इस बिजनेस को बहुत ही काम लागत में शुरू कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले GST Number लेना होगा 

  • पशु आहार दुकान करे 

अगर आप कही गाव के पास रहते है तो आप इस बिजनेस को शुरू करे आपको सिर्फ मर्केट से सामना लाना होगा और खरीदने वाले बहुत होते है क्योकि अपने पशुओ को चारे में आहार जरुर देते है इसके लिए आपको पहले किसी अपने नाजिदिकी उसने ज्ञान ले जो पशु रखता हो 

  • चाय व् कॉफ़ी की दुकान करे 

जहा तक हमे इस बिजनेस का ज्ञान है यह बिजनेस हमेशा गर्मी को मोसम में चलता है लेकिन यह भी एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप काम लगात में शुरू कर सकते है लेकिन आपको कॉफ़ी और चाय बनाना आना चाहिए बहुत से लोग अपना रेस्टुरेंट ओपन कर देते है

वह चाय के साथ साथ मग्गी भी बनाकर देते है जिन लोगो को मग्गी पसंद होती है वह मग्गी भी खाता है इस तरह से आप अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते है और यह बिजनेस कम लगत में कर सकते है 

  • फ्रूट जूस की दुकान करे – Kam Lagat me Business Kaise Kare?

अब गर्मी का मोसम आ गया है इसमें लोगो को जूस पीना काफी पसंद होता है तो इस मोसम में शुरू कर सकते है इस बिजनेस को आप बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते है और इस बिजनेस से आप लाखो  रुपए आसानी से कमा सकते है इसके लिए आपको सिर्फ मशीन लानी होगी जिससे आप फ्रूट जूस बनाकर लोगो को पिला सके 

  • मटका कुल्फी का करे बिजनेस 

बहुत ही तेजी से चलने वाला बिजनेस है लोग इस बिजनेस को सर्दी में भी काफी पसंद करते है कुछ जगह ऐसी भी होती है जो सर्दी में मोसम में भी कुल्फी खाना पसंद कर सकते है लेकिन आप यह सोच रहे होंगे की यह सिर्फ गर्मी के मोसम में ही चलेगा लेकिन ऐसा कुछ नही है

आप इस बिजनेस को सर्दी में भी शुर्र कर सकते है इसके लिए आपको कुल्फी बनाना आना चाहिए और कुल्फी बनाने का बिजनेस कम लगात में शुरू कर सकते है 

इन्हें भी पढ़े – 

निष्कर्ष – Kam Lagat Me Business Kaise Kare ?

जैसे की अभी हमने आपको बताया है की Aap kam Lagat me Business Kaise kare? यह जानकरी हमने बड़े ही सोच समझकर बताया है जिससे आप बड़े ही आसानी से कम पैसो में शुरू कर सकते है

दोस्तों आर्टिकल से सम्बंधित कोई जानकरी या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताए अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तक जरुर शेयर करे इससे हमे आपको support बहुत मिलेगी 

Leave a Comment