|kachua kya khata hai| शायद आप भी अपने घर कछुआ लेकर आए हैं या फिर आपको आपके दोस्त या रिश्तेदार से मिला है वैसे कछुआ घर में पालना बहुत अच्छा होता है लोगों को जानवर या पक्षी को पालने का शौक होता है बहुत से लोग अलग-अलग तरह के कुत्ते बिल्लियों को पालते हैं और कुछ लोग कछुआ खुशी से पालते हैं पालने का शोक अधिक लोगों को होता है लेकिन उन्हें यह तक पता नहीं होता कि कछुआ क्या खाता है
दोस्तों कछुआ अगर घर में कछुआ पालते हैं तो यह घर में शुभ रहता है कछुए की लंबी आयु के लिए सबसे पहले हमें यह पता करना है कि कछुआ को किन आहार की जरूरत होती है जिससे उसकी उम्र बड़े
अगर आप अपने कछुए की अच्छी उम्र बढ़ाना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा
इस आर्टिकल में हम आपको कछुए के खाने से संबंधित जानकारी देंगे कि कछुआ क्या खाता है और उसकी देखभाल कैसे करनी चाहिए कछुए को क्या पसंद होता है सभी की जानकारी हम इस आर्टिकल में देंगे
कछुआ घर में रखने से क्या होता है ?
दोस्तों वैसे आज का विषय यह है कि कछुआ क्या खाता है इन सभी बातों को जानने से पहले यह पता होना चाहिए कि कछुआ घर में कितना जरूरी है बताया गया है कि अगर घर में कछुआ पालते हैं तो घर बुरी नजर से दूर रहता है और घर मैं बीमारियों को दूर रखता है कछुआ घर में रहता है तो इससे घर का वातावरण शुद्ध व स्वच्छ बना रहता है
वैसे यह भी बताया गया है कि अगर घर में कछुआ रहता है तो इससे पैसे की कमी नहीं होती घर में बरकत रहती है घर में खुशी का माहौल रहता है
यदि आप भी अपने घर के लिए कछुआ पालते हैं तो ध्यान रहे कि यह पालतू कछुआ हो अगर आप जंगली कछुआ पालते हैं तो बताया जाता है कि वह गैरकानूनी होता है
तो अब हम यह ध्यान से समझते हैं कि अच्छी सेहत के लिए कछुआ का खाना क्या होता है
कछुआ क्या खाता है ? |Kachua Kya Khata Hai?|
दोस्तों कछुआ खाने के साथ साथ वह पीता भी है अनेक तरह की चीज कछुआ खाता है कछुए मांसाहारी भी होते हैं और कछुए का शाकाहारी भी होते हैं कछुए की अलग-अलग प्रजाति होती हैं तो चलिए जानते हैं पालतू कछुए क्या खाते हैं
-
कछुआ फल कौन सा खाता है ?
हां दोस्तों कछुए को फल पसंद होते हैं वह आसानी से फल को पचा सकते हैं मतलब ही आसानी से डाइजेस्ट हो जाता है अनेक तरह के फल कछुआ खा सकता है जैसे :-
- अंगूर
- सेब
- केला
- तरबूज
- खरबूज
- लीची
इन सभी फल को आप कछुए को खिला सकते हैं इन फल को खिलाने से पालतू कछुआ की अच्छी सेहत रहती है अगर आप भी अपने कछुए को फल खिला रहे हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए
Amazon Delivery Franchise लेकर कमाइए लाखो रुपए
-
हरे पत्ते की सब्जी कछुआ खा सकता है क्या ?
आप अपने पालतू कछुए को अच्छी सेहत के लिए हरे पत्ते की सब्जी आसानी से खिला सकते हैं और आपका कछुआ आसानी से खा भी सकता है वैसे देखा जाए तो कछुआ हरी पत्तेदार सब्जी बड़े शौक से खाता है तो चलिए देखते हैं अपने पालतू कछुए को आप किस तरह की सब्जी खिलाएं
- हरे पत्ते में आप पालक के पत्ते खिला सकते हैं
- और आप अरबी के पत्ते भी अपने कछुए को खिला सकते हैं
- शलगम के पत्ते भी खिला सकते हैं
- सरसों के पत्ते भी आपका पानी वाला कछुआ खा सकता है
-
क्या कछुआ मांसाहारी खाना खा सकता है ?
दोस्तों यह बात सच है कि जिस तरह आप का कछुआ हरे पत्ते की सब्जी खा सकता है उसी तरह मांसाहारी खाना भी वह खा सकता है और कछुए को मांसाहारी आहार पसंद होता है तो चलिए यह पता करते हैं कि मांसाहारी आहार में कछुआ क्या खा सकता है?
- छोटी छोटी मछली
- अंडे उबले हुए
- केचुआ
- चिकन
- झींगुर
अपने पालतू कछुए को यह चीजें कभी ना खिलाए ?
आप अपने चहेते कछुए के लिए परेशान रहते हैं कि कछुए के लिए ऐसा क्या खाना है जिससे कछुए की अच्छी सेहत रहे वैसे अभी हमने आपको ऐसे खाने बताए हैं जिससे आप अपने कछुए की अच्छी सेहत रख सकते हैं यदि आप कछुए को ऐसा खाना देते हैं जिससे कछुए की सेहत खराब रहती है तो आपको यह पता लगाना होगा कि कछुए को क्या नहीं खाना चाहिए तो चलिए पता करते हैं कि पालतू कछुए को क्या खाना नहीं है
- आप कछुए को ऐसा खाना ना दें जिसमें अधिक मात्रा में प्रोटीन हो अगर आप ज्यादा प्रोटीन की चीजें खिलाते हो तो आपकी कछुए की सेहत खराब हो सकती है
- कछुए को आटा चावल से बना हुआ सामान नहीं खिलाना चाहिए जरूरी नहीं होता है कि जो इंसान खा सकता है वही खाना कछुआ खा सकें
- दूध से बना हुआ सामान नहीं खिलाना चाहिए जैसे पनीर दही खोया आदि |
- अगर आप अपने कछुए को ज्यादा दिन पुराना मांस खिलाते हैं तो आपको कछुआ बीमार हो सकता है अगर आप अपने कछुए को मांस खिलाना चाहते हैं तो उसे ताजा मांस हीं खिलाए जो पुराना मांस होता है उसमें ज्यादा बैक्टीरिया हो जाते हैं जिसकी वजह से कछुआ बीमार हो सकता है
कछुए की देखभाल कैसे करनी चाहिए ?
आप अपने कछुए को अच्छे से देखभाल करना चाहते हैं तो उसका ध्यान रखना होगा जैसे :-
- अभी हमने आपको बताया है कि कछुआ क्या खाता है जो खाना बताया है वह आप अपने कछुए को दें इससे कछुए की अच्छी सेहत रहेगी
- अपने कछुए को बच्चों से दूर रखें क्योंकि बच्चे कछुए के साथ उठक – पटक करते हैं जिसकी वजह से कछुए को चोट लग सकती है और आपको कछुआ बीमार हो सकता है
- अपने पालतू कछुए को ज्यादा समय तक पानी में भी ना रखें हफ्ते में 2 दिन बाहर जरूर रखें
कछुए से जुड़े Facts
- शायद आपको पता नहीं होगा कि कछुआ धरती पर कछुआ पाया गया है हम आपको बता दें कि कछुआ 20 करोड़ साल पहले यह धरती पर आए थे
- एक ऐसा जीव है जिसके मुंह में दांत नहीं होते
- आपने कहानी सुनी होगी कछुआ और खरगोश तेज भागता है और कछुआ सिर्फ 1600 मीटर प्रति घंटा की रफ्तार होती है लेकिन कछुआ अलसी नहीं होता
- पूरे विश्व में कछुआ दिवस 23 मई को मनाया जाता है
- बताया गया है कि कछुआ 100 साल से भी ज्यादा जीवित रह सकता है
- एक रिसर्च में बताया गया है कि कछुए की 318 प्रजाति है जिसमें वह ज्यादा जमीन पर रहना पसंद करते हैं और कुछ जल में रहना पसंद करते हैं कुछ प्रजाति विलुप्त होने वाली है
- अगर आप कछुआ पाल रहे हैं तो आप इस बात से परेशान ना हो कि कछुआ में जहर होता है बताया गया कि कछुए जहरीले नहीं होते
Amazon से खरीदे कछुए का खाना
दोस्तों यह कछुए का खाना है आप परेशान ना हो कि आपके कछुए की सेहत कैसे होगी यह खाना अच्छी कंपनी द्वारा बनाया गया है इससे आप अपने कछुए की अच्छी सेहत रख सकते हैं यदि आप कहीं busy रहते हैं और कछुए पर अच्छे से ध्यान नहीं रख पा रहे हैं तो आप इस खाने को दें इससे आपके कछुए की अच्छी सेहत रहेगी अगर कछुआ पा रहे हैं तो पैसे ना देखें से खरीदें
Conclusion (निष्कर्ष) |Kachua Kya Khata Hai|
दोस्तों आपने अभी जाना है कि कछुआ क्या खाता है से जुड़ी जानकारी हमने इस लेख में दी है कछुए को पालना एक अच्छा शोक है जो हमने जानकारी दी है आप बस उन्हीं को फॉलो करें क्योंकि इसमें जो बताया गया है वह जानकारी है जिससे आप अपने कछुए की लंबी आयु तक अपने साथ रख सकते हैं अगर इस आर्टिकल से संबंधित कोई जानकारी न सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद