Indane Gas Agency Kaise Khole? – दोस्तों अगर आपको भी सिलेंडर कही दूर से लाना होता है या आपके आस पास कोई भी गैस एजेंसी नही है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बतांगे की Indane Gas Agency Kaise Khole? जिससे जुडी सभी तरह की जानकारी देंगे और आप बड़े ही आसानी से गैस एजेंसी ले सकते है
यह मोका होता है अपना बिज़नस सेट करने का जहा पर अधिक डिमांड हो और वहा प्रोडक्ट ना हो और आप वहा आप शुरू करदे तो आपकी बहुत अच्छी इनकम होने लगेगी तो आप यहाँ से पता कर सकते है की गैस एजेंसी के लिए क्या क्या होना जरूरी है
Indane Gas Agency Kaise Khole?
दोस्तों जैसे की आप जानते है की किसी भी कंपनी की एजेंसी लेंगे तो आपको इसमें निवेश करने की अधिक जरूरी होगी चाहे वो कंपनी govt हो या फिर प्राइवेट उसी तरह जब आप गैस एजेंसी लेंगे तो आपको इमसे निवेश करना होगा जब भी आप indane गैस एजेंसी लेते है तो आपको यह डायरेक्ट नही मिलती कंपनी एजेंसी के लिए विज्ञापन देती है जिसमे आपको सुचना मिलेगी कंपनी के लिए
गैस एजेंसी खोलना आसान कार्य नही है लेकिन ऐसा भी नही है की यह मुमकिन भी नही है अगर आप इनकी सभी शर्तो को अच्छे से समझ जाते है तो आपको ज्यादा दिक्कत भी नही आएगी और आपको आसानी से इंडियन गैस एजेंसी आसानी से मिल जाएगी
Indane Gas Agency के लिए योग्यता क्या है?
- इसके लिए आपका भारतीय होना बहुत जरूरी है
- गैस एजेंसी के लिए आप 10+ पास होना जरूरी है
- महिला या पुरुष कोई भी अप्लाई कर सकता है
- गैस एजेंसी के लिए 21 से लेकर 60 साल तक की आयु होनी चाहिए
- जब आप गैस एजेंसी के लिए अप्लाई करे तो ध्यान रहे की आपका किसी भी आयल कंपनी में कर्मचारी नही होना चाहिए
- पुलिस केश नही होना चाहिए
- गैस एजेंसी के लिए गोदाम और ऑफिस के लिए जगह होना जरूरी है
Indane Gas Agency Ke Liye License Kaise Banvaye
जब आप गैस एजेंसी लाइसेंस ल के लिए अप्लाई करते है तो आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है जिसमे आपको 10 हजार की फीस जमा करनी होती है जो की नॉन refundable होती है अगर आपका फॉर्म रिजेक्ट होता है तो आपको यह पैसे वापिस नही मिलेगे
जब आप फॉर्म पास हो जाता है तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू लेने के बाद अच्छे से जाच पड़ताल करने के बाद फिर एक Sarway किया जाता है आपके गोदाम और ऑफिस की वेरिफिकेशन होने के बाद प्रोसेस को आगे बढ़ाया जाता है
सभी तरह की जाच में पास होने के बाद सिक्यूरिटी फीस जमा की जाती है फिर आपको गैस एजेंसी का लाइसेंस दे दिया जाता है
इन्हें भी पढ़े –
गैस एजेंसी के लिए अप्लाई कैसे करे?
यह बहुत ही सरल तरीका है दोस्तों जब भी कोई भी कंपनी एजेंसी के लिए विज्ञापन देती है तो आपको फिर ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है एक न्यू candidate की तरह फिर आपके पास एक OTP आएगा और फीस जमा कर देना
वेसे भारत में 3 ये बड़ी कंपनी है जो की गैस एजेंसी के लिए विज्ञापन देती है Indane, HP, Bharat, अगर आप यह सोच रहे की ऑनलाइन अप्लाई कैसे करना होगा हम आपको बता दे की lpgvitrakchayan.in यहा पर आप गैस एजेंसी के लिए अप्लाई कर सकते है
Indane Gas Agency खोलने के लिए कितनी राशी चाहिए?
जब आप ध्यानपूर्वक फॉर्म को भर देते है और नियम अनुसार आपका सिलेक्शन हो जाता है तो आपको फिर कुछ ही दिनों में 10% एजेंसी के लिए सिक्यूरिटी जमा करना होता है इसमें आपको व्याज भी लगता है और बताया जाता है की यह राशी नॉन refundable होती है जो की आपको वापिस नही मिलती
अगर आप अपने शहर में गैस एजेंसी लेते है तो आपको इसके लिए 5लाख तक राशी जमा करना होता है और अगर आप ग्रामीण है और अपने गाव में ही गैस एजेंसी खोलना चाहते है तो इसके लिए आपको 4 लाख तक जमा करने है होते है
क्रमांक | डीलरशिप के प्रकार | Open | OBC | SC |
1 | शेहरी वितरक | RS 50,000 | RS 40,000 | RS 30,000 |
2 | ग्रामीण वितरक | RS 40,000 | RS 30,000 | RS 20,000 |
गैस एजेंसी लेने से पहले ध्यानयोग्य बाते
- सबसे पहले यह ध्यान दे की जब आप गैस एजेंसी ले तो उसके लिए आपके पास गोदाम और ऑफिस तो होना चाहिए
- फॉर्म को ध्यान से भरे क्योकि सिर्फ एक बार ही फॉर्म को ठीक करने की अनुमति मिलती है तो आपको अपनी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरना होगा
- जब आप ऑनलाइन फॉर्म भरते है तो आपके पास signature और पासपोर्ट साइज़ फोटो होना जरूरी है
- अपने ऑनलाइन फॉर्म को सेव करके रख ले फिर बाद में आपको अंतिम में जमा करना होता है
निष्कर्ष – Indane Gas Agency kaise khole
हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है की आप किस तरह से Indane gas agency khole जिसमे
हमने सम्पूर्ण जानकारी के साथ साथ सभी जानकारी दी है दोस्तों ध्यान रहे ही फर्जी लोगो के सावधान रहे आप गैस एजेंसी की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अच्छे से समझे तभी आप गैस एजेंसी ले अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताए