I LOVE YOU – जब आप किसी से प्यार करते हैं तो अपने प्यार का इजहार करने के लिए अपने साथी को आई लव यू कहना होता है या तो आप इंग्लिश में आई लव यू कह देते हैं या फिर हिंदी में कहते है
जब आप हिंदी में अपने प्यार का इजार करते है तब अपने साथी को मैं तुमसे प्यार करता हूं / करती हूं कह देते हैं तो आज हम आपको अपने प्यार का अलग तरीके से इजहार करने के बारे में बताने जा रहे हैं तो दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े
I LOVE YOU संस्कृत में क्या कहते है ?
जिस व्यक्ति को संस्कृत भाषा का बहुत कम ज्ञान होता है उसे संस्कृत में आई लव यू बोलना बहुत ज्यादा मुश्किल सा हो जाता है लेकिन आप थोड़ी सी प्रैक्टिस के साथ आई लव यू को संस्कृत में आराम से बोल सकते हैं आई लव यू को संस्कृत में “त्वयि स्निह्यामि” कहते हैं
यदि आप आई लव यू को संस्कृत में सीधे से नहीं बोल सकते तो आप मैसेज करके भी अपने प्यार का इजहार संस्कृत में कर सकते हैं एक सबसे ही आसान तरीका होगा
I LOVE YOU TOO को संस्कृत में क्या कहते है ?
जब आपका पार्टनर आपको संस्कृत में आई लव यू बोल देता है तो आपको उसका उत्तर भी संस्कृत में ही देना होगा इसी के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आई लव यू को 2 को संस्कृत में कैसे बोलते हैं
आई लव यू टू का संस्कृत में मतलब “अहम् अपि त्वां प्रिणामि” होता है जिस का हिंदी में मतलब होता है कि मैं भी तुमसे प्यार करता हूं / करती हूं
कब बोला जाता है I LOVE YOU को संस्कृत में
- जब आप संस्कृत भाषा का ज्ञान रखते हैं तब आप अपने प्रेमी को बोल सकते हैं
- इस शब्द को आप हंसी मजाक में भी कह सकते हैं
- जरूरी नहीं है कि यह इस शब्द का प्रयोग आप अपने प्रेमी से ही करें इसका इस शब्द का प्रयोग आप अपने माता-पिता या बहन भाई से भी कर सकते हैं
- आपको इस बात से खुशी होगी कि आई लव यू का मतलब संस्कृत में यह होता है
प्रेम को संस्कृत में क्या कहते है ?
जब आप संस्कृत पढ़ते है तब आपको अनेक तरह के शब्द पढने को मिलते है जिसमे आपको कुछ समझ मे आते है और कुछ तो समझ में भी नही आते तो अभी हम आपको प्रेम को संस्कृत में मतलब बताने जा रहे है
प्रेम का मतलब संस्कृत में स्नेह (स्नेहा) होता है जब आपके सामने इस शब्द को देखने को मिलेगा तो आप समझ जायंगे की इसका मतलब प्रेम होता है
FAQ – संस्कृत में I LOVE YOU को क्या कहते है ?
-
I LOVE YOU को संस्कृत में क्या कहते है ?
जैसे की अभी हमने आपको बताया है I LOVE YOU को संस्कृत में “त्वयि स्निह्यामि” कहते है
-
I LOVE YOU TOO को संस्कृत में क्या बोला जाता है ?
जब आपको कोई इ लव यू कहता है तब आपको भी I LOVE YOU TOO बोलना होता है “अहम् अपि त्वां प्रिणामि” इस शब्द को संस्कृत में I LOVE YOU TOO का मतलब होता है
इन्हें भी पढ़े –
- एसएससी की तैयारी कैसे करनी चाहिए पता करे ?
- स्मार्ट वर्क करना सीखो यहाँ से
- अपनी कार कैसे लगाए कंपनी में
-
प्रेम को संस्कृत में क्या कहते है ?
प्रेम शब्द को संस्कृत में स्नेह बोलते है अगर आपसे प्रेम का मतलब पूछे तो आप इस शब्द को आसानी से बता सकते है
निष्कर्ष – I LOVE YOU को संस्कृत में क्या कहते है ?
दोस्तों जैसे कि आपने सीखा है कि आई लव यू को संस्कृत में क्या कहते हैं और आप इस बात का मतलब भी समझ चुके हो अगर आपको आर्टिकल से कोई संबंधित कुछ जानकारि या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं