सुनहरा मौक़ा 2022 में – Government Teacher Kaise Bane ?

Government teacher kaise bane हमारे भारत देश में सबसे अच्छी नौकरी को सरकारी टीचर ही बताया गया है क्योंकि जब एक गुरु शिक्षा देता है  उसको समाज में सम्मान में अच्छी सैलरी की नौकरी होती है अगर आप भी सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो अपने गूगल पर सर्च क्या होगा किया होगा की Government teacher kaise bane आपने अनेक तरह की वेबसाइट देखी होंगी जिसमें अलग-अलग तरीके से बताया गया है कि गवर्नमेंट टीचर कैसे बने और Primary Government teacher Kaise Bane की जानकारी दी है वैसे दोस्तों हम इस आर्टिकल में एकदम सही जानकारी देंगे जिससे आप एक कड़ी मेहनत वह कठिन परिश्रम से गवर्नमेंट टीचर बन सकते हैं

 जब आप किसी अच्छे टीचर को देख लेते हैं तो उनसे मोटिवेट होकर सरकारी टीचर बनने का सोचते हैं तो आप सरकारी टीचर बन सकते हैं बस जो नियम होते हैं मतलब कि जो टेस्ट होते हैं उन्हें पास करने के बाद गवर्नमेंट टीचर बन सकते हैं

 वैसे टीचर  भी सब्जेक्ट के अनुसार ही तैयारी करते हैं अगर आप टीचर बनने की अभी से तैयारी शुरू करते हैं तो आपको 10th क्लास और 12th क्लास के अच्छे अंक लाने होंगे

गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए क्या करें ?

यह शुरुआत है जब आप सरकारी टीचर बनने के लिए करते हैं सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि सरकारी टीचर कौन से सब्जेक्ट पर बनने में फायदा है किस सब्जेक्ट की सरकारी टीचर कम देखने को मिलते हैं जब आप 12th क्लास अच्छे  नंबर से पास कर लेते हैं तब आपको अपने विषय पर ग्रेजुएशन करना होगा फिर आप सरकारी टीचर बनने की शुरुआत कर सकते हैं

 दोस्तों सरकारी टीचर तीन तरह के होते हैं जो सिर्फ छोटे बच्चों को पढ़ाते हैं जैसे कि क्लास 1st  से लेकर 5th क्लास तक पढ़ाते हैं उन्हें हम प्राइमरी गवर्नमेंट टीचर कहते हैं और जो टीचर 6th से लेकर 8th  तक पढ़ाते हैं उन्हें हम TGT को कहते हैं

 और अगर अब पढ़ाई के अच्छे हैं और कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में पढ़ाना चाहते हैं तो आपको पोस्ट ग्रेजुएशन टीचर बनना होगा प्रोफेसर बनने का प्रोसेस अलग होता है अभी सिर्फ  हम  इसमें Government teacher kaise bane की जानकारी देंगे 

इन्हें भी पढ़े –

Government teacher kaise bane – Full Process

  • सरकारी टीचर बनने के लिए ऐसे करें 12th क्लास

सरकारी टीचर बनने का यह पहला चरण है जिसमें आप अपना सरकारी टीचर का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं जब आप 12th क्लास में होते हैं तब आपको 12th क्लास के अनुसार marks पर ध्यान देना चाहिए यह 12th क्लास इतनी महत्वपूर्ण है उसमें वह दर्शाता है कि 12th क्लास में मार्क्स कितने आए थे तभी चयन प्रक्रिया में लिया जाता है आप जिस भी stream से 12th क्लास करते हैं उसी को 11th क्लास से शुरू करें जैसे कि आप विज्ञान के टीचर बनना चाहते हैं तो आपको साइंस स्ट्रीम  लेनी होगी उसी प्रकार जिस सब्जेक्ट में आप रुचि रखते हैं उस स्ट्रीम से 12th क्लास 50%+ उत्तीर्ण होना जरूरी होता है 

  • अपनी स्ट्रीम में ही सब्जेक्ट को चुने 

जैसे कि अभी हमने आपको बताया है कि जब आप सरकारी टीचर बनने के लिए तैयारी करते हैं तो सबसे पहले आपको अपनी 12th क्लास में में वह स्ट्रीम चुने जिसमें वह सब्जेक्ट हो जिसमें आप सरकारी टीचर बनने में रुचि रखते हैं जैसे कि अगर आप संस्कृत के सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि 12th क्लास में सब्जेक्ट हो तभी आप अपने पसंद से ही संस्कृत के सरकारी टीचर बन सकते हैं और उसके योग्य होंगे 

  • गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए ग्रेजुएशन ऐसे करें 

जब आप अपनी पसंद की स्ट्रीम से पास हो जाते हैं तब आपका यह दूसरा चरण होगा जिसमें आप ग्रेजुएशन करेंगे यह करना जरूरी होता है अगर आपको इतिहास या फिर राजनीति में रुचि रखते हैं और सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो आप Art Stream से अपने 12th क्लास की है इसमें आपको B.A में प्रवेश लेना होगा और अच्छे नंबर से पास करना होगा तो जब आप ग्रेजुएशन करते हैं तो आपको ग्रेजुएशन में अच्छे मार्क्स लाने होंगे यह आप की चयन प्रक्रिया  को आसान बना देता है अक्सर लोग question को पूछते हैं

Quesion – मुझे केमिस्ट्री का टीचर बनना है मैं क्या कर सकता हूं ?

Answer –तो दोस्तों का यह सवाल रहता है जिन्हें केमिस्ट्री का सरकारी टीचर बनना है लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि केमिस्ट्री का सरकारी टीचर बनने के लिए क्या करना होगा हम आपको बता दें कि केमिस्ट्री का सरकारी टीचर बनने के लिए सबसे पहले 12th क्लास साइंस स्ट्रीम से अच्छे मार्क्स से पास होना जरूरी है फिर ग्रेजुएशन में B.Sc में प्रवेश लें जिसमें केमिस्ट्री का सब्जेक्ट होना आवश्यक हो 

  • गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए B.Ed कितना जरूरी है ?

जब आप ग्रेजुएशन को अच्छे मार्क्स से पास कर लेते हैं तब आपको गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए B.ED करना होता है अगर आप B.Ed कोर्स में रुचि नहीं रखते तो आप दूसरे कोर्ट में प्रवेश ले सकते हैं लेकिन B.ed को पास करने के बाद आप सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों को पढ़ा सकते हैं क्योंकि आपने B.ed पास की हुई है 

ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स लाना जरूरी होता है दोस्तों जब आप ग्रेजुएशन कर लेते हैं तब आपको B.Ed में प्रवेश लेने के लिए टेस्ट पास करना होगा जब आप टेस्ट पास करते हैं तो टेस्ट के नंबर के आधार पर ही कॉलेज मिलता है अगर आप के टेस्ट में अच्छे मार्क्स आते हैं तो आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन आसानी से मिल जाता है 

सरकारी टीचर के लिए CTET या TET एग्जाम पास करने होते हैं 

दोस्तों यह ऐसा चरण है जिसमें आपकी योग्यता को मापा जाता है एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर जब आप B.ed को पास कर लेते हैं तब गवर्नमेंट टीचर जॉब पाने के लिए TET या फिर CTET को पास करते हैं तो आप सरकारी टीचर आसानी से बन सकते हैं

 आज के इस समय में हर जगह कंपटीशन बहुत ज्यादा है अगर आपने मन में यह ठान लिया है कि सरकारी टीचर ही बनना है तो बस दोस्तों आपको गवर्नमेंट टीचर बनने से कोई नहीं रोक सकता  बस आपको CTET या TET  एग्जाम का सिलेबस के अनुसार तैयारी करते रहिए आपका एंट्रेंस एग्जाम पास हो जाएगा

 अगर आप यह जानना चाहते हैं कि सीटेट एग्जाम को ऑनलाइन कैसे भरते हैं तो आप यह वीडियो देख सकते हैं और ठीक सकते  हो Online CTET exam form kaise fill kare 

CTET या TET एग्जाम के लिए  योग्यता

  • आपके पास 12th क्लास और ग्रेजुएशन में 50%+ मार्क्स का होना जरूरी है
  •  इसमें age limit कोई नहीं होती
  •  B.Ed. कोर्स का सर्टिफिकेट होना जरूरी होता है
  •  यदि आप क्लास 1st से 5th तक के सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो आपको पेपर फर्स्ट देना होगा
  •  और यदि आप 6th से 10th तक का सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो आपको पेपर सेकंड देना होगा

 दोस्तों Government Teacher Kaise Bane In Hindi मैं आपकी CTET या TET एग्जाम के लिए योग्य इनके आधार पर सरकारी टीचर ले सकते हैं

 सरकारी टीचर को तीन भागों में बांटा गया है 

  1. PRT (Primary Teacher)
  2. TGT (Trained Graduate Teacher)
  3. PGT (Post Graduate Teacher)

Government Primary Teacher Kaise Bane 

जब आप प्राइमरी टीचर बनते हैं तो आपको 1st se 5th क्लास तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं PRT ही छोटे बच्चों को पढ़ाने का सर्टिफिकेट देती है  इसके लिए आपको 12th क्लास में 50 प्लस परसेंट से ज्यादा परसेंटेज लानी होगी  और फिर ग्रेजुएशन भी करनी होती है ग्रेजुएशन में बीए बीकॉम बीएससी बीटीसी या फिर Del.ed करनी होती है या फिर नर्सरी टीचर ट्रेनिंग का कोर्स करना होता है

 नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स में आपको यह सिखाया जाएगा जिससे आप छोटे बच्चों को किस तरह से पढ़ा सकते हैं और बच्चों को बिना डाटे या धमका ऐसे अच्छे से पढ़ा सकते हैं गवर्नमेंट प्राइमरी टीचर बनने के लिए फिर भी CTET या TET एक्जाम पास करना होगा तभी सरकारी टीचर बन सकते हैं अगर आप यह टेस्ट पास कर ही नहीं कर पाते तो अच्छे से अच्छे प्राइवेट स्कूल में पढ़ा सकते हैं 

TGT (Trained Graduate Teacher ) Kaise Bane 

जब आप स्टैंडर्ड क्लास के बच्चों को पढ़ाने की तैयारी करते हैं तब आपको TGT के लिए तैयार होना पड़ेगा इसमें आप सीखते 10th क्लास तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं इसमें सरकारी टीचर नौकरी के लिए आपको 12th में 50 %+ से ज्यादा और ग्रेजुएशन होना और B.Ed कोर्स का करना अनिवार्य होता है यह B.Ed कोर्स आज के इस समय 2 साल में पूरा किया जाता है

PGT (Post Graduate Teacher Kaise Bane)

जब आप PGT Level की तैयारी करते हैं तो यह बहुत ही स्टैंडर्ड लेवल का टीचर बनने के लिए होता है इसमें 11th  से लेकर 12th क्लास तक के बच्चों को पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है उसमें भी वही प्रोसेस होता है 

  • 10th + 12th 50%+ से भी ज्यादा लाना 

  • ग्रेजुएशन करना 

  • B.Ed करना 

  • Ctet या TET exam पास करना होता है 

Government Teacher salary क्या होती है ?

अगर आपने भी अपने टीचर से उनकी सैलरी पूछी है तो आपके टीचर आपसे गुस्सा हो गए होंगे क्योंकि कोई टीचर अपनी सैलरी नहीं बताता लेकिन गूगल पर सरकारी टीचर की सैलरी को अच्छे से बताया गया है उसी के आधार पर हम भी सरकारी टीचर की सैलरी बताएंगे जैसे कि हमने ऊपर बताया है कि सरकारी टीचर को तीन भागों में बांटा गया है उसी के आधार पर हम सगाई टीचर की सैलरी बताएंगे 

  • PRT
  • TGT
  • PGT

यह सरकारी टीचर के लेवल होते हैं जिस लेवल के आप सरकारी टीचर बनते हैं उसी के अनुसार आपकी सैलरी होती है अगर आप PRT Level के टीचर बनते हैं तो आपको 30000 से लेकर 50000 तक सैलरी आपको सरकार देती है और TGT Level के टीचर बनते हैं तो इसमें 50000 से लेकर 70000 तक मिल जाती है

 PGT लेवल के टीचर  बनने पर 50000 से लेकर 100000 तक सैलरी मिल जाती है दोस्तों यह सैलरी का अनुमान लगाया गया है अगर सही है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए 

 निष्कर्ष – Government Teacher Kaise bane?

दोस्तों अगर आप कड़ी मेहनत और कठिन परिश्रम से सरकारी टीचर बनने के लिए तैयारी करते हैं तो आप सरकारी टीचर आसानी से बन सकते हो अगर आप सोच रहे हैं कि सरकारी टीचर बनने में मेहनत बहुत करनी पड़ेगी तो  दोस्तों आप अगर एक सरकारी टीचर बनते हैं तो आपको समाज में इज्जत बहुत मिलेगी क्योंकि गुरु का सम्मान हमेशा से करते आए हैं हां सरकारी टीचर बनने में मेहनत करनी होती है ऐसा कोई कार्य नहीं जिसमें सफल होने मेहनत ना करनी पड़े

 दोस्तों यह आर्टिकल हमने Government teacher kaise bane in Hindi की जानकारी दी है अगर आर्टिकल से जुड़ी कोई जानकारी या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं 

आपका स्वागत है Business Approval blogging website पर जहा हम Business से जुडी जानकारी देते रहते है | मेरा नाम Sunny है | में Business Approval Blogging website का Author हूँ मुझे ब्लॉग लिखना बहुत पसंद है | ब्लॉग के जरिए में आपको अनेक प्रकार की जानकारी देता रहूँगा में आशा करता हूँ की Business Approval Blogging website के ब्लॉग आपको पसंद आ रहे होंगे यदि आपके पास ब्लॉग से सम्बन्धित कोई जानकारी या सुझाव है तो आप comment में पूछ सकते है

Leave a Comment