Google pay account kaise banaye – आज का ऐसा विषय है जो कि Online Transaction में दिक्कतें आते हैं जिन लोगों का गूगल पर अकाउंट नहीं बना हुआ है तो आज इस आर्टिकल में हम जानकारी देंगे गूगल पर अकाउंट बनाने के ढेरों सारे फायदे हैं जिसकी मदद से हम कहीं भी हो Online Transaction कर सकते हैं लोगों को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को करने से डर लगता है वह सोचते हैं कि हमारे अकाउंट में कोई scam ना हो जाए इसलिए वह गूगल पर अकाउंट नहीं बनाते
गूगल पर अकाउंट बनाना कोई कठिन कार्य नहीं है बस आपको जो स्टेप बताएंगे वह आपको फॉलो करना होगा और आपका google pay account बन जाएगा गूगल पे अकाउंट से आप वेबसाइट भी खरीद सकते हैं गूगल पे अकाउंट को चालू करने से पहले यह पता करना होगा कि Google Pay Account क्या है ?
Google pay account kya hai ?
गूगल पे अकाउंट यह एक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए किया जाता है यह एक मोबाइल एप्लीकेशन होता है जिसको UPI ID द्वारा चलाया जाता है UPI से ही आपका बैंक लिंक होता है जो कि एक Unique ID होती है जब कोई आपकी UPI ID से आपको अकाउंट में मनी ट्रांसफर करता है तो वह UPI से ही मनी बैंक में जाती है
Google pay एप्लीकेशन यह एक दम फ्री एप्लीकेशन है उसको use करने के लिए किसी भी तरह की चार्ज नहीं देना होता
Google Pay Account के फायदे
- गूगल पे अकाउंट शुरू करना यह बहुत ही सरल तरीका है
- गूगल पे से आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन आसानी से कर सकते हैं
- गूगल पे से कुछ ना कुछ ऑफर मिलते रहते हैं
- गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज और भी तरह की रिचार्ज आसानी से कर सकते हैं
- Google pay account से दूसरे के बैंक का अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना आसान होता है
- गूगल पे को किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल में चलाया जा सकता है
बिना एटीएम कार्ड के Google pay account Kaise Banaye?
दोस्तों अगर आप गूगल पे अकाउंट बनाना चाहते हैं लेकिन आपके पास यह ATM कार्ड नहीं है तो आप गूगल पे अकाउंट नहीं बना सकते लेकिन हां पेटीएम बैंक जरूर शुरू हर सकते हैं इससे भी आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं
पेटीएम बैंक बनाना कोई कठिन कार्य नही है इसके लिए आपको आधार कार्ड होना चाहिए जिससे आप पेटीएम अकाउंट बना सकते हैं वह भी बिना एटीएम के तो अब चली सीखते हैं कि गूगल पर अकाउंट बनाना कैसे है ?
इन्हें भी पढ़े –
- नेटवर्क मार्केटिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है ?
- सरकारी टीचर कैसे बन सकते है ?
- कम से कम पैसो में बिजनेस कैसे कर सकते है ?
Google Pay account बनाने में डॉक्यूमेंट क्या होने चाहिए
दोस्तों जब भी आप किसी भी तरह का अकाउंट बनाते हैं आपको उसके लिए कुछ इंफॉर्मेशन डॉक्यूमेंट चाहिए होते हैं तो दोस्तों उसी प्रकार Google pay account बनाने के लिए भी डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है अगर आपके पास डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप गूगल पे अकाउंट नहीं बना सकते
- ATM Card
- Bank account link mobile number
- Email id
Follow step by step Google pay account kaise banaye
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और वहां गूगल पे एप इंस्टॉल करें
- अब app ओपन करें फिर अपना मोबाइल नंबर डालें ध्यान रहे मोबाइल नंबर वही रहे जो आपके बैंक अकाउंट में link हो
- मोबाइल नंबर डालने के बाद next पर क्लिक कर दो
- अपना ईमेल आईडी को connect करें फिर next करो
- अभी आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जो कि वह 6 अंक का होगा वह automatic detect कर लेगा
- अब अपने गूगल पे को सिक्योर करने के लिए कोई मोबाइल स्क्रीन लॉक या फिर पिन क्रिएट करें
- दिए गए दो ऑप्शन में से एक को चुनें और कंटिन्यू करें
- अब आपके पास allow और deny का ऑप्शन मिलेगा इसमें allow करना होगा
दोस्तों अभी तक सिर्फ आपका गूगल पे एप्लीकेशन को चालू किया है अभी आप ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर सकते अब हम आपको google पे account कैसे बताएंगे उनको फॉलो करें और अपना गूगल पर अकाउंट बनाएं
- गूगल पे एप में सबसे ऊपर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें
- अब settings पर क्लिक करें
- अब आपको payment method पर क्लिक करना होगा
- अब आप अपना बैंक ऐड करने के लिए add bank account पर क्लिक करें
- अब आपको अनेक तरह के बैंक लिस्ट देखने को मिलेगी उसमें आप अपने बैंकों को चूनें
- Select करने के बाद send SMS पर क्लिक करें अकाउंट वेरीफाई होने के बाद कंटिन्यू करें
- अब अपने बैंक के एटीएम कार्ड के लास्ट सिक्स डिजिट भरें
- अब expire date को भरे फिल्म Next icon पर क्लिक करें
- अब आप unique id बनाएं
- अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसको भरे फिर UPI SET करना है
- उसके बाद कंफर्म पर क्लिक कर दें वेरीफाई करने के लिए दोबारा पेन डालें
- अब आपका बैंक अकाउंट ऐड हो जाएगा उसके बाद आप कही भी ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन पेमेंट आसानी से कर सकते हैं
Conclusion ( निष्कर्ष) |Google pay account kaise banaye|
Google pay account kaise banaye मैं हमने एक एक स्टेप बताया है जिससे आप गूगल पे अकाउंट आसानी से बना कर कहीं भी यूज कर सकते हैं अगर आर्टिकल से संबंधित कोई जानकारी या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं