google par website kaise banaye – अगर आपको ब्लॉक पढ़ना और लिखना पसंद है तो आप ब्लॉक से पैसे कमा सकते हैं अगर आप इसमें कोई रुचि नहीं रखते तो आप ब्लॉग वेबसाइट से पैसे नहीं कमा सकते कुछ को तो ब्लॉक बनाने में बहुत दिक्कतें आती हैं और कुछ जल्दी सीख जाते हैं ब्लॉग वेबसाइट बनाना कोई कठिन कार्य नहीं है धीरे-धीरे आप ब्लॉग में एक्सपर्ट होते जाएंगे आपको ब्लॉक से जुड़ी सभी जानकारी लेनी होगी
जो भी इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा वह आप सीखने के बाद 10 मिनट में ब्लॉग वेबसाइट आसानी से बना सकते हैं जिस तरह लोग यूट्यूब से पैसे कमा रहे हैं उसी तरह ब्लॉग वेबसाइट से भी लोग अच्छा पैसे कमा रहे हैं जैसे कि आप जानते हैं यूट्यूब पर अकाउंट बनाना एकदम फ्री है उसी प्रकार एक ब्लॉग बनाने के लिए गूगल ने अपना एक प्लेटफार्म है जिसे हम Blogspot.com जानते हैं जो बनाने से पहले हमें यह सीखना चाहिए कि Blog website kya hai ?
Blog website क्या है ? (google par website kaise banaye)
जैसे की हम ने अभी बताया है कि गूगल का प्लेटफार्म है blogspot.com जोगी एकदम फ्री है और कुछ ब्लॉगर वर्डप्रेस का प्रयोग करते हैं जिसे ब्लॉग website बनाने के लिए खर्चा 3000 से 4000 के बीच आ जाता है वैसे अभी हम फ्री ब्लॉग से सीखते हैं
जब आप एक ब्लॉग बनाते हैं तो आपको सबसे पहले एक Niche (Category) सिलेक्ट करना होता है फिर उसके आधार पर ही अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर पोस्ट लिखकर डालनी होती है शायद आप सोच रहे होंगे कि niche क्या होती है ब्लॉक के अंदर niche को एक category कहा जाता है जैसे कि फिटनेस, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी, रियल एस्टेट, शेयर मार्केट, बैंकिंग, बिजनेस, आदि शायद आप अब समझ चुके होंगे कि niche को किस तरह से पहचानते हैं अभी हम और जानकारी देंगे जोकि गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाएं इससे संबंधित जानकारी होगी
इन्हें भी पढ़े –
- कम पैसो में बिजनेस कैसे करे ?
- Network Marketing की Best Company कोनसी है ?
- देशी शराब का ठेका कैसे खोले ?
- plastic चम्मच बनाकर लाखो कमाए लेकिन कैसे ?
Blog website के क्या फायदे है ?
- Google पर यह एकदम Free है का कोई चार्ज नहीं देना होता बस आपको ज्ञान होना चाहिए कि एक Blog Website कैसे बना सकते हैं
- यदि आप एक Blog Website बनाना सीख जाते हैं तो आपको कंपनी में अच्छी सैलरी वाली जॉब मिलेगी
- Blog Website को आप पार्ट टाइम भी चला सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं
- जब आप एक Blog Website बनाते हैं उसके मालिक आप स्वयं होते हैं
- Blog Website को आप घर बैठकर भी चला सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं
Google par website banne ke liye kya hona chahiye
पहले कभी जब वेबसाइट बनानी होती थी तो उसमें कोडिंग की जरूरत पड़ती थी जैसे की HTML, CSS, JAVA, आदि जब आपको इन का ज्ञान होता था तभी Blogging Website बना सकते थे लेकिन आज की इस समय अगर आपको HTML, CSS, JAVA, नहीं आती फिर भी आप इस Blog Website बना सकते हैं
अगर आप Blog Website से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको किन चीजों की जरूरत पड़ेगी
- INTERNET
- MOBILE/ DESKTOP
- GMAIL ACCOUNT
सिर्फ यह तीन चीजें आपको ब्लॉगिंग कैरियर में सफलता दिलाएंगे जब आप इन तीन चीजों को पूरा कर लेते हैं तो आप गूगल पर वेबसाइट बनाना सिख जाएंगे
Google par website kaise banaye
यह हमारा अभी पहला चरण होगा जिसमें हम गूगल पर वेबसाइट फ्री में बनाएंगे जो कि blogsport.com पर हीं बनाई जाएगी तो चलिए Step by Step सीखते हैं गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाएं
- सबसे पहले गूगल पर blogspot.com की वेबसाइट पर जाना है और वहां अपनी जीमेल आईडी से लॉगइन करना होगा
- जब आप लोग इन कहते हैं तब आपको न्यू ब्लॉग का ऑप्शन दिखाइए देगा उस पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक pop-up window open होगा जिसमें आप अपनी Blog का टाइटल डालें
- टाइटल डालने के बाद अब आपको अपने लोग का नाम देना होगा लेकिन ध्यान रहे दोस्तों आपका ब्लॉक का नाम unique एक होना चाहिए किसी से मैच नहीं होना चाहिए अगर मैच होता है तो गूगल उसे स्वीकार नहीं करेगा वहां पर {Sorry, this blog address not available} यह दिखेगा जब आप एक यूनिक नाम लिखते हैं तो आपकी blog website पर यह लिखा आएगा name.blogspot.com लिखा आएगा
- जब google स्वीकार कर ले तो save बटन पर क्लिक कर दें
- यह सभी स्टेप फॉलो करने के बाद अब आपका एक ब्लॉग तैयार है बस आपको एक टीम इंस्टॉल करना होगा जो की ब्लॉग के स्टाइल को बदलती है जो देखने में भी अच्छी लगती है
Google पर website बनाने के बाद कुछ जरूरी बाते
-
Keyword Research –
Google पर Free Blog बनाने से पहले Keyword Research करना आना चाहिए जिससे हमें यह पता चलता है कि किस Keyword पर कितना कंपटीशन है और कितना ट्रैफिक है जब आप एक नए ब्लॉगर होते हैं तो आपको कम कंपटीशन के Keyword को ढूंढना होगा और उस पर काम करना होगा
-
Search Engine Optimization (SEO) –
यह हमारी वेबसाइट को रैंक कराने के लिए बहुत मदद करता है जब कीवर्ड रिसर्च करना सीख जाते हैं तो आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन को सीखना चाहिए
- अगर आप किसी अच्छे ब्लॉगर से या फिर किसी अच्छी डिजिटल मार्केटिंग इंस्टिट्यूट से कोर्स को नहीं खरीदना चाहते तो आपको ढेरों सारी वीडियो यूट्यूब पर है जहां से लोग ब्लॉगिंग करना और Google par Free Blog website बनाना सीख सकते हैं
- दोस्तों गूगल पर फ्री ब्लॉग बनाना कोई कठिन कार्य नहीं है लेकिन उस पर नियमित रूप से काम करना और उसको रैंकिंग मैं बढ़ाना यह बहुत जरूरी होता है जब आप यह सीख जाते हैं तब आपको
-
Google Adsense –
जब आप अपनी वेबसाइट पर ट्राफिक लाना सीख जाते हैं तब Google Adsense से अच्छा पैसा कमा सकते हैं और अपने खर्चों को पूरा कर सकते हैं दोस्तों Google Adsense मैं सभी ब्लॉगर निर्भर हैं और अच्छा पैसा कमा रहे हैं
अपने बिजनेस के लिए गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाएं ?
दोस्तों अगर आप Google Adsense से पैसा नहीं कमाना चाहते और आपका एक अच्छा बिजनेस है और आप अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हो तो आप गूगल पर फ्री वेबसाइट बना सकते हो इसके लिए आपको गूगल बिजनेस अकाउंट ओपन करना होगा जिसमें वेबसाइट बनाने का ऑप्शन होता है अगर आप ब्लॉगर वेबसाइट से अपना बिजनेस को बढ़ाना चाहते हो तो आप गूगल पर ब्लॉगर की मदद से अपने बिजनेस के लिए वेबसाइट बना सकते हो
Conclusion (निष्कर्ष) (google par website kaise banaye)
पहले किसी समय में Google पर Website बनाना एक कठिन कार्य होता था लेकिन आज के इस समय में गूगल पर वेबसाइट बनाना बहुत आसान हो चुका है जैसे कि अभी हमने आपको गूगल पर वेबसाइट बनाना बताया है से आप गूगल से वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते हो अगर आपको आर्टिकल से संबंधित कोई जानकारी सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं अगर आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें