4 step से Google Par Photo Upload Kaise Kare करना सीखो

Google par photo upload kaise kare – गूगल एक बहुत बड़ा सर्च इंजन है गूगल के अंदर अपनी पहचान बनाना आसान नहीं होता इसके लिए बहुत कुछ करना होता है अगर आप चाहते हो कि गूगल मैं अपना फोटो कैसे डालें तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि आप अपना फोटो कैसे गूगल में डाल सकते हैं 

दोस्तों जैसे कि हम ने अभी बताया कि गूगल सर्च इंजन है मतलब कि जो आप गूगल पर सर्च करते हैं वही गूगल दिखाता है लेकिन गूगल पर आप फोटो अपलोड नहीं कर सकते अगर आप अपनी गूगल में पहचान बनाना चाहते हैं तो आपको कई प्लेटफार्म को शुरू करना होगा जैसे कि इंस्टाग्राम फेसबुक टि्वटर लिंकडइन आदि

 यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है  जब आप सोशल मीडिया पर अपनी अच्छी पहचान बना लेते हैं तो आपको गूगल सर्च करने लगता है तो लोगों के मन में सवाल होगा कि सोशल मीडिया के जरिए ही गूगल पर पहचान कैसे बनाएं

हम इस आर्टिकल में यही बताने वाले हैं कि सोशल मीडिया के जरिए आप गूगल सर्च इंजन में कैसे आ सकते हैं हम इस आर्टिकल में कुछ तरीके बताएंगे जिससे  आप गूगल पर दिखने लगती हो 

Google par photo upload karne se kya hota hai?

अपनी पहचान बनाने के लिए लोग गूगल पर फोटो अपलोड करते हैं जब गूगल पर अपनी फोटो दिखने लगती है तब बहुत खुशी होती है कि गूगल पर हमारी फोटो दिखने लगी गूगल आप को पहचानने लगता है और दूसरों के मोबाइल के लैपटॉप और भी दिखने लगती है जब आप गूगल पर अपना नाम से फोटो सर्च करते हैं तो गूगल पर आपकी फोटो दिखने लगेगी

Google par photo upload kaise kare

अभी हम गूगल पर फोटो अपलोड कैसे कर सकते हैं इसके बारे में सभी जानकारी देंगे जिससे आप आसानी से गूगल पर अपना फोटो देख सकते हैं और लोगों को दिखा सकते हैं कुछ ही तरीकों से आप गूगल पर फोटो अपना दिखा सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं गूगल पर फोटो कैसे डालते हैं 

Google+ par photo upload karna 

बहुत से लोग गूगल प्लस को नहीं जानते होंगे हम आपको बता दें कि गूगल प्लस भी एक तरह का फेसबुक की तरह ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है इसमें आप अपने दोस्तों के फोटो अपनी फैमिली के फोटो को कमेंट भी कर सकते हैं जब बात आती है कि गूगल पर अपना फोटो कैसे अपलोड करना है तो गूगल प्लस बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जिसमें गूगल को पहचानने में कोई मुश्किल नहीं होती क्योंकि यह गूगल का अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है इसमें आप अनलिमिटेड फोटो अपलोड कर सकते हैं इसका कोई चार्ज नहीं होता बस आपको यह पता होना चाहिए कि गूगल प्लस पर फोटो कैसे अपलोड कर सकते हैं 

दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के लिए एक ईमेल आईडी की जरूरत होती है जब आपने फेसबुक का अकाउंट बनाया होगा तो उसमें भी  ईमेल आईडी की जरूरत पड़ी होगी उसी तरह गूगल प्लस पर भी ईमेल आईडी की जरूरत होती है तभी आप गूगल पर अकाउंट बना सकते हैं अगर आप अभी तक यह नहीं जानते कि ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं तो आप यूट्यूब पर ईमेल आईडी बनाना सीख सकते हैं

जब आप ईमेल आईडी बना ले तब गूगल प्लस प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और उसमें अपनी ईमेल आईडी डाल कर उसको चालू करें अब आप गूगल प्लस पर अपने फोटो अपलोड कर सकते हैं

इन्हें भी पढ़े काम की बाते है – 

Pinterest से google search में अपनी फोटो कैसे show करे ?

दोस्तों Pinterest सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग अपनी पहचान बनाने के लिए अपनी फोटो या अपनी वेबसाइट की फोटो या आर्टिकल से संबंधित फोटो अपलोड करते हैं फोटो  से जुड़ी जानकारी भी दी जाती है जैसे कि अभी हमने ऊपर बताया है की गूगल सर्च इंजन है उसी तरह Pinterest show होने वाली फोटो गूगल सर्च में दिखाई देती हैं

Pinterest में कैसे अपलोड करना है इसको आप step by step सीखे

  • सबसे पहले आप Pinterest की वेबसाइट पर जाए
  • Pinterest में दिखाए गए प्लस बटन पर क्लिक करें और वहां एक बोर्ड बनाएं जिससे आप संबंध रखना चाहते हैं उसी से बोर्ड बनाएं फिर एक पोस्ट के साथ इमेज डालें
  • अब गूगल को यह समझाने के लिए अपने नाम से जुड़ा कोई नंबर भी डालें उसके बाद Next बटन करके पब्लिश कर दीजिए

Facebook पर अपनी फोटो कैसे डालें ?

फेसबुक के जरिए गूगल पर फोटो कैसे show होता है आज की इस समय में गूगल को फेसबुक को कौन नहीं जानता  फेसबुक पर अपना पेज बनाकर गूगल पर show अपना फोटो किया जा सकता है इसके कुछ नियम है नियम के अनुसार अगर हम चलते हैं तो गूगल पर आसानी से फोटो शो हो सकता है 

अगर आपको फेसबुक पेज बनाना नहीं आता तो आप यूट्यूब पर देख सकते हैं और उस पर कैसे काम करना है यह भी यूट्यूब में बताया गया है अभी हम सिर्फ यह बता सकते हैं कि फेसबुक पर अपनी फोटो कैसे डाल सकते हैं और उसको गूगल पर कैसे सो कर सकते हैं 

Website या Blogger बनाकर google पर अपना फोटो show करना 

दोस्तों वेबसाइट या फिर ब्लॉक यह एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहां से आप अपनी पहचान के साथ साथ अच्छा पैसा भी कमा सकते हो लोग इससे लाखों रुपए कमा रहे हैं लेकिन कुछ लोग इस बात से अनजान है कि ब्लॉग या वेबसाइट से भी कमाया जा सकता है अभी हम सिर्फ आपको यह बताएंगे कि वेबसाइट या ब्लॉग में अपनी फोटो कैसे डालते हैं  ब्लॉगर यह गूगल का ही tools है मतलब की प्लेटफार्म है जोकि एकदम फ्री है तो चलिए सीखते हैं कि ब्लॉगर के जरिए गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें

  • सबसे पहले गूगल में सर्च करना होगा blogger.com
  • अब लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर दिखाए गए New Post पर क्लिक करें
  •  गूगल में जो होने के लिए Title में अपना नाम डालें जो आप दिखाना चाहते हो
  •  अब उसमें Image Insert करें
  • जब आप इमेज क्लिक करते हैं उसके नीचे सेटिंग का Icon आएगा उस पर क्लिक करें
  •  अब Alt txt और title text में अपना नाम डालें और अपलोड करें 
  • Permalink में और search description मैं अपना नाम डालें और पब्लिश कर दें 

ऐसा करने से गूगल आपकी इमेज crawl करेगा और 2 से 3 दिन बाद गूगल में आपकी इमेज दिखने लगेगी  जब आप गूगल पर अपना नाम सर्च करेंगे तो आपकी इमेज दिखने लगेगी

 YouTube के जरिए Google पर अपना फोटो कैसे show होता है ?

अब आप यह सोच रहे होंगे कि यूट्यूब के जरिए गूगल पर कैसे फोटो show  सकता है जब आप यूट्यूब पर चैनल बनाते हैं तो आप तो फोटो के साथ साथ आपकी वीडियो भी गूगल में show होने लगती हैं इसके लिए आपको यूट्यूब के चैनल में अपना फोटो अपलोड करना होगा और यूट्यूब पर रेगुलर वीडियो डालते रहें फिर इसके साथ साथ हैं वीडियो का Title, description और Tags सही से डालें कुछ समय बाद गूगल पर आपकी वीडियो फोटो जो होने लगेगी 

Conclusion (निष्कर्ष) |Google par photo upload kaise kare|

बहुत से लोग गूगल पर सर्च करते हैं कि Google par photo kaise upload kare कुछ लोगों को पता होता है और कुछ लोग इस बात से अनजान होते हैं हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको अनेक तरह की जानकारी दी है जिससे आप गूगल पर अपना फोटो अपलोड कर सकते हैं अगर आर्टिकल से संबंधित कोई जानकारी या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं 

आपका स्वागत है Business Approval blogging website पर जहा हम Business से जुडी जानकारी देते रहते है | मेरा नाम Sunny है | में Business Approval Blogging website का Author हूँ मुझे ब्लॉग लिखना बहुत पसंद है | ब्लॉग के जरिए में आपको अनेक प्रकार की जानकारी देता रहूँगा में आशा करता हूँ की Business Approval Blogging website के ब्लॉग आपको पसंद आ रहे होंगे यदि आपके पास ब्लॉग से सम्बन्धित कोई जानकारी या सुझाव है तो आप comment में पूछ सकते है

Leave a Comment