सिर्फ 3 तरीको से पता करे – Email ID Kaise Pata Kare ?

Email ID Kaise Pata Kare –  आज के इस डिजिटल समय में किसके पास ईमेल ID नही है सभी के पास एक अच्छी मन पसदं ईमेल id है जिससे वह अपने अच्छे Play Store से game, tools डाउनलोड कर सकते है सोचो अगर आप अपनी ईमेल id भूल जाए तो आपको अपनी ईमेल id कैसे पता करनी होगी तो आज हम इसके बारे में बताएँगे जिससे आप email पता कर सकते है 

1 मिनट में आप अपने मोबाइल के लिए ईमेल पता कर सकते है बस आपको जो स्टेप हम बताएँगे वह स्टेप फॉलो करना होगा जिससे आप अपनी ईमेल id enjoy कर सके दोस्तों ईमेल id में बहुत कुछ छुपा होता है जिससे आपके कांटेक्ट नंबर भी इसमें होते है कुछ लोग की ईमेल id मोबाइल से जुडी होती है जिसमे उन्हें पता नही होता की उनकी ईमेल id में कांटेक्ट नंबर जुड़ रहे है 

ईमेल id क्या है ? – Email ID Kaise Pata Kare

अगर आप इस चीज से अनजान है तो हम आपको बताएंगे की ईमेल id क्या होती है यह आपके मोबाइल और कंप्यूटर में होती है जिसको हम gmail के नाम से जानते है जब भी मोबाइल से या कंप्यूटर से ईमेल भेजते है तब एक ईमेल की जरूरत होती है जिससे हम कही भी ईमेल भेज सकते है 

जरूरी नही है की आप ईमेल से सिर्फ एक व्यक्ति को ही ईमेल भेज सकते है सिर्फ एक ईमेल से आप अनेक व्यक्ति को ईमेल आसानी से भेज सकते है 

इन्हें भी पढ़े – 

Email किस कार्य के लिए जरूरी होता है ?

ईमेल का कार्य अनेक कार्य के लिए किया जाता है जैसे आप एक massage को लिखकर भेजते है लेकिन वेसे ही आप ईमेल को writing के साथ साथ video या audio भी भेज सकते है ईमेल का प्रयोग एक id के तोर पर उपयोग किया जाता है इसकी मदद से आप कही भी अपना प्रयोग कर सकते है इससे आपको एक एक चीज की अपडेट मिलती रहेगी 

Email id कैसे पता करे ?

आपने अभी एक एक बात का मतलब जाना लेकिन आपको यह तक नही पता है की Email Id कहा है अगर आपसे कोई यह पूछे की आप अपनी ईमेल Id बताओ तो आप कैसे बता पाओगे तो इसकी सभी स्टेप से आप आसानी से ईमेल id पता कर सकते है 

Gmail से अपनी Id पता करे ?

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Gmail के application पर जाना होगा जिसमे आप जान सकेंगे की Email Id कहा होती है Gmail से पता करने के लिए आपको जीमेल के  अंदर जाना होगा फिर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना होगा तभी आपके सामने आपकी Email Id होगी 

Youtube से अपनी ईमेल id पता करे 

दोस्तों जैसे अभी हमने आपको बताया है जैसे आप उपर देख सकते है वेसे ही आपको अपनी Email id पता चल जाएगी अगर फिर भी नही जान सकते तो जो स्टेप बताते है वह आपको फॉलो करने होंगे 

सबसे पहले अपने youtube application पर जाए फिर आपको अनेक तरह के option दिखाई देंगे आपको बस अपनी profile पर क्लिक करना फिर आपके सामने आपकी email id होगी जिसको आप कही भी दे सकते है 

Google Play Store से अपनी email पता करे ?

दोस्तों गूगल से  play store से email id पता करना सबसे आसान तरीका है जिससे आप कुछ ही second में अपनी ईमेल पता कर सकते है जो स्टेप बताते है फॉलो करे 

सबसे अपने मोबाइल के play store पर जाए फिर अब आपको अपने play store पर क्लिक करे जो लेफ्ट साइड में आपकी प्रोफाइल दिखाई दे रही होगी वहा क्लिक करे अब आपको ईमेल id पता चल जायगी 

दोस्तों ईमेल ईद पता करने के हमने आपको 3 तरीके बताए है जिससे आप बहुत ही जल्दी से अपनी ईमेल पता कर सकते है 

ईमेल और Gmail इन दोनों में क्या अंतर है 

दोस्तों यह सोचना जायज है क्योकि काफी लोग इसके बारे में अनेक तरह के question आते है मन में जिससे वह यही सोचते रहते है की email और Gmail क्या अंतर है Email का कार्य  एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति को massage भेंजे में काम आता है और gmail का मतलब है की यह google का टूल्स है 

निष्कर्ष – Email ID Kaise Pata Kare

ईमेल से जुडी जानकारी हमने इस आर्टिकल के माध्यम दी है अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाब है तो आप कमेंट बॉक्स में जरुर बताए और अपने दोस्तों को भी शेयर करे  

आपका स्वागत है Business Approval blogging website पर जहा हम Business से जुडी जानकारी देते रहते है | मेरा नाम Sunny है | में Business Approval Blogging website का Author हूँ मुझे ब्लॉग लिखना बहुत पसंद है | ब्लॉग के जरिए में आपको अनेक प्रकार की जानकारी देता रहूँगा में आशा करता हूँ की Business Approval Blogging website के ब्लॉग आपको पसंद आ रहे होंगे यदि आपके पास ब्लॉग से सम्बन्धित कोई जानकारी या सुझाव है तो आप comment में पूछ सकते है

Leave a Comment