जब से e-sharm card आया है तब से लोगो में इच्छा हो गई है की वह भी ई-श्रम बनवा ले क्योकि जब भी कोई योजना सरकार लाती है तब लोगो में योजना का लाभ लेने का मन होता है श्रम और रोजगार मंत्रालय के द्वारा ई-श्रम कार्ड के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके
आप अपना ई-श्रम कार्ड बनवा सकते है इस article के माथ्यम से हम आपको ई-श्रम कार्ड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे जैसे – e-sharm card क्या है ? और e-sharm card का रजिस्ट्रेशन कैसे होता है
और ई-श्रम कार्ड के फायदे और नुकसान के बारे में सभी की जानकारी मिलेगी आप अपने mobile से भी ई-श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है ई-श्रम कार्ड आप अपने दोस्त या फैमली में किसी का भी बना सकते है
लेकिन सरकार के बताए गए निर्देश के अनुसार ई-श्रम कार्ड सिर्फ 17 साल से ज्यादा का बना सकते है ई-श्रम कार्ड बनवाने से आपको बहुत अनेक लाभ मिलेगा क्या आपको पता है की ई-श्रम card क्या है
E-sharm card क्या है
सरकर की यह योजना जिसका नाम e-sharm card है सरकार चाहती है की जो असंगठित शेत्र में काम करते है उनको इस योजना का लाभ मिले सरकार के पास card का डाटा न होने के कारण इसका यह हल निकाला है
की ई-श्रम card से मिलने वाले सभी लाभ ले सके ई-श्रम card से सरकार को उन लोगो का डाटा मिलेगा जो लोग असंगठित शेत्र में काम कर रहे है और उन सभी की जानकारी सरकार के पास रहेगी
E -sharm card के फायदे क्या है
- ई-श्रम कार्ड बनाने पर pm सुरक्षा बिमा योजना का लाभ मिलेगा और साथ ही 1 साल तक सरकार उसकी प्रीमियम भरेगी
- ई-श्रम कार्ड से बेहतर रोजगार के अवसर मिलते रहेंगे
- ई-श्रम कार्ड बनवाने पर एक यूनिक आईडी कार्ड मिलेगा जिस पर यूनिक आइडेंटिफिकेशन नम्बर होते है
- भविष्य में सरकार किसी आपदा के समय असंगठित शेत्र में काम करने वाले मजदूरों को आर्थिक लाभ देगी
- अगर कोई व्यक्ति मजदुर या असंगठित शेत्र में काम कर रहा है और उस व्यक्ति का ई-श्रम कार्ड बना हुआ है तो सरकार उनके बच्चो को भविष्य में छात्र्वती दे सकती है
- असंगठित शेत्र में काम रहे लोगो को लोन की जरूरत होती है तो ई-श्रम card से बिना ब्याज के लोन दे सकती है
- ई-श्रम कार्ड बनाने से जिन लोगो पास घर नही है तो सरकार भविष्य में आवास योजना के तहत घर या मकान भी दे सकती है
- बताया जा रहा है की जिन लोगो का ई-श्रम कार्ड बना हुआ है सरकार 4 महीने के लिए 500 रू देगी
E -sharm card के नुकसान क्या है ?
- यदि आप नोकरी कर रहे है जहा pf मिल रहा है तो उन लोगो के लिए ई-श्रम कार्ड बनवाना सही नही होगा अगर आपने फिर भी ई-श्रम कार्ड बनवा लिया है तो आपको कुछ समस्या आ सकती है
- अगर आप student है और पढाई कर रहे है और आपने ई-श्रम कार्ड बनवा लिया है तो आप भविष्य में संगठित शेत्र में काम करते है तो आप ई-श्रम कार्ड का कोई लाभ नही उठा सकते है
- अगर आपने ई-श्रम कार्ड बनवा लिया है और आप चाहते है अपना ई-श्रम कार्ड delete करवाना तो अभी इसके लिए कोई विकल्प नही है
जब भी आप e sharm card बनवा रहे है तो आपको यह जानना चाहिए की ई-श्रम कार्ड कौन कौन बनवा सकता है और ई-श्रम कार्ड के लाभ क्या होंगे और ई-श्रम कार्ड के नुकसान क्या होंगे क्योकि जब भी सरकार किसी भी तरह की योजना लाती है
तो सरकार एक अच्छी रिसर्च के बाद लाती है सरकार भी चाहती है की देश में रह रहे लोगो को योजना का लाभ मिले गरीब और मजदूर के लिए सरकार ई-श्रम कार्ड योजना लेकर आई है तो हमे अभी यह पता करना है की ई-श्रम कार्ड कौन कौन बनवा सकता है
PF Balance पता करना सीखो साथ ही साथ pf अकाउंट से पैसे कैसे निकाल सकते है
Jio mart franchise in hindi लेने की सम्पूर्ण जानकारी 2022
टेंट हाउस बिजनेस के लिए लोन कितना मिल सकता है ?
- उम्र 16 से 59 साल तक
- Income tax ना देता हो
- असंगठित शेत्र में काम करने वाला
- Epfo और Esic का सदस्य नही होना चाहिए
ई-श्रम कार्ड का mobile से रजिस्ट्रेशन करना सीखो
ई-श्रम कार्ड के लिए mobile से रजिस्ट्रेशन करने के लिए step by step सभी को follow करे यह एक ऑनलाइन प्रोसेस है जिसमे आप अपने mobile से ई-श्रम कार्ड सेल्फ रजिस्ट्रेशन करेंगे

- सबसे पहले अपने mobile browser से e-shram.gov.in की website पर जाए
- Website के registration on e sharm पर क्लिक करे फिर उसके बाद self रजिस्ट्रेशन की open होगी
- फिर आधार कार्ड से link mobile नम्बर डाले
- फिर captcha fill करे
- फिर send otp पर click करे
- अब जो otp आपके mobile पर आया है उस otp को fill करे फिर submit करे
- फिर अपने आधार card नम्बर को fill करे निचे दिए गए i agree पर click करे फिर submit करे
- अब आपके सामने ई-श्रम कार्ड बनवाने का form open होगा उसके अंडर ही सभी जानकारी automatic ही आ जाएगी इसके बाद ये सभी जानकरिया भर देनी है
- आधार कार्ड
- आपकी व्यक्तिगत जानकारी
- पता
- Education Qualification
- बैंक डिटेल
दोस्तों ई-श्रम कार्ड से जुडी सभी जानकरी को हमने अच्छे से समझाने की कोशिस की है जिसमे हमने बताया है की ई-श्रम कार्ड क्या है? और ई-श्रम कार्ड से क्या लाभ है और क्या नुकशान है साथ ही साथ हमने आपको e -sharm card को mobile से कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते है सभी जानकारी को अच्छे से समझाया गया है अगर आपके article से related कोई सवाल या सुझाव है तो comment box में जरुर बताये धन्यवाद