(Dry fruits business in hinid) जब सेहत बनाने की बात आती है तो ड्राई फ्रूट्स हमेशा याद आते हैं ड्राई फ्रूट एक ऐसी चीज है जो इसको सभी लोग पसंद करते हैं ड्राई फ्रूट की डिमांड भारत में सबसे ज्यादा देखी गई है
क्योंकि ड्राई फ्रूट्स को लोग कहां का उपयोग नहीं करते मतलब शादी के फंक्शन से लेकर सेहत बनाने तक ड्राई फ्रूट का उपयोग किया जाता है
वैसे तो मिठाई बनाने में भी ड्राई फ्रूट का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन आज के इस दौर में pure dry fruits की मिठाइयां पर कहां मिलती है मिठाइयों को स्वादिष्ट बनाने के लिए dry fruits का इस्तेमाल करते हैं
तो आज हम ड्राई फ्रूट्स के बिजनेस के बारे में बात करते हैं जैसे कि आप dry fruits shop कैसे खोलें या फिर dry fruits wholesale in hindi और dry fruits near market साथ ही हम आपको ड्राई फ्रूट्स की अच्छी जानकारी देंगे जिससे आपको सवाल के जवाब हम इस आर्टिकल के माध्यम से दे सकें

जैसे कि आपको पता है कि ड्राई फ्रूट्स सबसे महंगे होते हैं क्योंकि यह दूसरे राज्यों से लाया जाता है फिर ड्राई फ्रूट के बिजनेस को किया जाता है यह बिजनेस कुछ ऐसा है कि इसको महिला भी अपने घर से ही चला सकती हैं
जो महिला किसी कंपनी में जॉब नहीं करना चाहती वह ड्राई फ्रूट्स पैकिंग का बिजनेस शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकती हैं
ड्राई फ्रूट्स का बिजनेस करने के लिए आपको पैकिंग करने की मशीन की जरूरत होगी और वैसे यह नेचुरल प्रोडक्ट होता है जो हमें पेड़ों से मिलता है बस आपको किसी कंपनी से माल लेकर अपने एरिया में होलसेल बिजनेस कर सकते हैं
जब आप होलसेल बिजनेस करते हैं तब आप हलवाई की दुकान पर भी सप्लाई करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं बहुत से ऐसे राज्य हैं जहां पर एक बड़े स्तर पर dry fruits business in hindi कर रहे हैं यह बिजनेस करना बहुत आसान है
बस आपको एक टीम हायर करनी होगी जिससे वह आपके प्रोडक्ट को एक अच्छा इनकम ग्रोथ दें बिजनेस करने से पहले यह जान ले कि ड्राई फ्रूट बिजनेस क्या है और dry fruits business kaise shuru kare? (टेंट हाउस बिजेनस कैसे करे?)
Dry fruits wholesale business kya hai?
Dry fruits wholesale business यह ऐसा बिजनेस है इसमें कम पैसे लगाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि इसकी डिमांड भारत या फिर अन्य देश के सभी राज्यों में है इस बिजनेस को आप घर से भी शुरू कर सकते हैं
इस बिजनेस को हम पैकिंग कर के या फिर खुले भी बेच सकते हैं ड्राई फ्रूट्स के अंदर बहुत से प्रोडक्ट आते है इस बिजनेस को करने में आपको कभी दिक्कत नही आयगी ड्राई फ्रूट्स के प्रोडक्ट के नाम कुछ इस प्रकार है
- बादाम
- सोफ़
- खुबानी
- आरारोट
- चिया के बिज
- सुपारी
- काला किसमिस
- काला अखरोट
- नीलबदरी
- त्रिकोणफल
- खरबूज के बीज
- काजू
- शाहबलूत
- नारियल
- भुना मकई
- खजूर
- सुखा सेब
- सुखा केला
- सुखा चेरी
- छुआरे
- अंजीर
- चिल गोजा
- पिस्ता
- खसखस
- कद्दू के बीज
- किशमिश
- कैसर
- अखरोट
- मगज
- सूखे बेर
Dry fruits wholesale business kaise shuru kare ?
दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं आप जिस भी राज्य में रहते हैं वहां कोई आसपास होलसेल की मार्केट होगी फिर आप वहां पर जाएं और dry fruits wholesale market के अंदर जो दूर-दूर से अपने सामान बेचने आते हैं
जिनसे आप dry fruits wholesale पर लेकर मार्केट में रिटेलर के रूप में काम करें और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं यदि आप अपने ड्राई फ्रूट के बिजनेस को एक बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं
तो आपको dry fruits wholesale पर लेकर और फिर उस प्रोडक्ट को पैकिंग करें अपनी कंपनी का नाम देकर प्रोडक्ट मार्केट में सप्लाई करें ऐसे करने पर आपको रोजगार मिलेगा और आपके साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे
ड्राई फ्रूट बिजनेस करने के लिए आप ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन मार्केट भी करें इससे आपको ज्यादा सेल मिलेगी और कंपनी को प्रॉफिट मिलेगा
Dry fruits wholesale business profit margin
जब भी हम किसी बिजनेस को करने की सोचते हैं तो हमारे मन में एक सवाल आता है कि इस बिजनेस को करने में कितना प्रॉफिट मिलेगा सभी लोग business करने से पहले लाभ बारे में सोचते हैं
इस बिजनेस को करने में लाभ मिलेगा जब आप होलसेल बिजनेस करते हैं तब आप ड्राइ फ्रूट्स के प्रोडक्ट को बेचने परअच्छा मार्जिन कमा सकते हैं जैसे यदि आप ड्राई फ्रूट्स 200 की बिक्री करते हैं तो उसमे आप 50 से ₹70 आसानी से कमा सकते हैं
अगर बात कि जाए एक महीने की तो आप महीने के 40 हजार से लेकर 1 लाख तक कम सकते है
यदि आप ड्राई फ्रूट्स का बिजनेस पैकिंग करके प्रॉफिट का पता लगाना चाहते है तो आपको पैकिंग करके मार्किट में बेचने पर और अधिक ज्यादा फायदा मिलेगा और आपको value भी मिलेगी
Dry fruits wholesale business में कितनी लागत लगेगी ?
Dry fruits wholesale business करना यह आप पर निर्भर करता है की आप किस तरह से आपना business करना चाहते है यदि आप एक रिटेलर के रूप में बिजनेस करना चाहते है तो आपको आपने dry fruits business के लिए 1 से लेकर 2 लाख तक की लागत लगानी होगी
और आप आपने बिजनेस का एक ब्रांड बनाना चाहते है तो आपको पैकिंग करके अपनी company का ब्रांड बना सकते है इसके लिए आपको इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी वह आप 5 से 6 लाख तक आ सकती है
Dry fruits business करने के लिए इसमें लागत की कोई सीमा नही होती आप जिस तरह से अपने बिजनेस को ले जाना चाहते है तो आप उसी तरह से इन्वेस्टमेंट कर सकते है ड्राई फ्रूट्स को पैकिंग की मशीन की बात की जाए तो यह आप indiamart जेसी website से खरीद सकते है
Dry fruits business license and location
जब आप dry fruits business एक बड़े स्तर पर शुरू करते है जिसमे आप सालाना 5 लाख से लेकर 10 लाख तक टर्नओवर करते है तो आपके आपने business के लिए GST रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसे आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी आसानी से कर सकते है और अगर आप एक छोटे स्तर पर ,मतलब ड्राई फ्रूट्स अपने घर से ही शुरू करना चाहते है तो आपको इसमें किसी प्रकार के लाइसेंस की जरूरत नही होगी
अगर आपके पास निवेश करने के लिए रुपए कम हो तो आप मुद्रा लोन लेकर अपना व्यापार शुरू कर सकते है
जब आप अपना ड्राई फ्रूट्स का बिजेनस करते है तब आपको अपने सामान रखने के लिए एक जगह की जरुरुत होती है जिससे आपका माल सेफ रखा रहे उसके लिए आपको 100 गज तक space की जरूरत होगी इसमें आप पैकिंग मशीन भी आराम से लगा सकते है
Dry fruits business के लिए माल कहा से खरीदे ?
दोस्तों यह बात आपको परेशान करती होगी की आप dry fruits business करने के लिए माल कहा से खरीद सकते है और आपना व्यापार कर सकते है वैसे तो हर राज्य में आपना अपना dry fruits wholesale रेट पर माल खरीद कर मार्किट में बेच सकते है हम आपको राज्य के dry fruits wholesale market बताएँगे
- Dry fruits wholesale market in delhi
सबसे पहले हम देश की राजधानी दिल्ली की बात करेंगे झा से आप ड्राई फ्रूट्स wholesale पर माल खरीद सकते है डेल्ही में प्रसिद्ध ड्राई फ्रूट्स wholesale मार्किट खारी बावली मार्किट नियर चांदनी चौक लाल किले के पास ड्राई फ्रूट्स wholesale मार्किट है यहा पर लोग दूर दूर से माल खरीदकर मार्किट में बेचते है
- Dry fruits wholesale market in Haryana
हरियाणा अब एक ऐसा राज्य बन चूका है जहा पर व्यापारी आपना व्यापार करना पसंद करते है ड्राई फ्रूट्स wholesale पर आपको हरियाणा के जैसे गुरुग्राम, फरीदाबाद, सिरसा, आदि बहुत सी जगह पर आप ड्राई फ्रूट्स का माल खरीद सकते है
- Dry fruits wholesale market in uttar pradesh
जैसे की आप जानते है की उत्तर प्रदेश एक बहुत बड़ा राज्य है तो हम आपको बताएँगे की ड्राई फ्रूट्स wholesale मार्किट in उत्तर प्रदेश में कहा है जैसे सीतापुर, गाजियाबाद,लखनऊ, फर्रुखाबाद,आदि in जगह से आप wholesale पर ड्राई फ्रूट्स लेकर आपना व्यापार शुरू करे और अधिक मुनाफा कमाए
- Dry fruits wholesale market in Bihar
बिहार के अंदर भी बहुत जगह ड्राई फ्रूट्स मार्किट है जहा पर आप ड्राई फ्रूट्स wholesale business कर सकते है जैसे पटना , गोरखपुर , मुरुगंज आदि इन जगह से आप माल खरीदकरdry fruits business करे
Dry fruits business marketing
Dry fruits business के लिए मार्केटिंग करना और उसको समझना बहुत आसान है जब भी आप मार्केटिंग करते है तो आप ऑनलाइन तरीके से अपनी कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है
जिसमे आप social media के जरिए ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते है इसके लिए आपको social media प्लेटफार्म का ज्ञान होना जरूरी होता है तभी आप अपने क्लाइंट के quarry को समझ सकते है
यदि आप offline मार्केटिंग करते है तब तो आप इसके लिए एक sales team और एक मार्केटिंग team को hire करे ध्यान रहे सभी को कुछ एक्सपीरियंस होना जरूरी हो offline मार्केटिंग के लिए हम आपको कुछ tips देंगे जिससे आप offline मार्केटिंग कर सकते है
- ड्राई फ्रूट्स shop को company के साथ जोड़े
- ड्राई फ्रूट्स के प्रोडक्ट के बैनर व टेम्पलेट बनवाए और लोगो में बाटे
- Sales team और hire करे वह आपको company की sales बढाकर देगी
निष्कर्ष
दोस्तों हमने आपको dry fruits business in hindi की जानकारी दी है हमे इस article के माध्यम से अनेक प्रकार की जानकारी दी है जिससे आप समझ चुके है की dry fruits business कर सकते है यदि article से संबन्धित कोई जानकारी या सुझाव है तो comment box में जरुर बताए