(digital health id card)भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक डिजिटल इंडिया मिशन को launch किया था इस योजना में बहुत प्रकार की सेवाओ एवं सुविधाओ का डिजिटलकरण का कार्य किया जा रहा है
सरकार ने हेल्थ सेक्टर को भी डिजिटल करने का कार्य किया है उसके लिए सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को चालू करा है प्रदेश के नागरिक अपना उपचार करवा सकते है
इसके लिए सरकार प्रदेश में रहने वाले लोगो का डेटाबेस तेयार कर रही है यह एक प्रकार का हेल्थ id कार्ड है तो हेल्थ card से जुडी सभी जानकारी हम इस article के माध्यम से देंगे आपसे निवेदन है की article को अंत तक पढ़े
Digital Health Id Card 2022
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को 15 अगस्त 2020 को शुरू किया था सबसे पहले देश के प्रधान मंत्री जी ने सिर्फ केंद्र शासित प्रदेशो में मिशन को शुरू किया गया था
फिर उसके बाद प्रधानमंत्री जी ने 27 सितम्बर 2021 में पुरे भारत में लागु किया गया है इस योजना के माध्यम से देश के सभी नागरिक का एक स्वास्थ रिकॉर्ड का डाटाबेस तैयार किया जाएगा
Health ID Card Benefits In Hindi
- जिस भी doctor या सलाहकार के साथ अपनी हेल्थ id डाटा को शेयर करते है तो वही जानकारी देख पाएगा क्योकि सरकार के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति का हेल्थ आई डी से साथ डाटा सुरक्षित होगा
- देश के सभी नागरिक को सस्ती दवाई और सही उपचार सुविधाए मिलेगी
- आप अपने mobile पर हेल्थ से जुड़े सभी डाक्यूमेंट्स और report को NHDM हेल्थ रिकॉर्ड mobile app पर रख सकेंगे
- जब आपका आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का हेल्थ id card बन जाएगा तो आपको इलाज के लिए लाइन में नही लगना पड़ सकता है इससे आपके समय की बचत होगी
- अपनी हेल्थ report के जरिए आप किसी भी doctor से सही इलाज व सही सलाह ले पाएँगे
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन mobile से बनाना सीखो
आप अपने mobile से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन बना सकते है बस आपको step by step पूरा पढ़े व अच्छे से आप आसानी से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन कार्ड बना सकते है
- सबसे पहले अपने mobile के google के search box में ndhm.gov.in लिखे और search करे
- अब आपको create health id पर click करे
- अब आपके सामने एक नया page खुलेगा जिसमे generate via aadhar पर क्लिक करना है
- अब आपको अपना आधार कार्ड भरना है और फिर i agree/ में सहमत हु i am not a robot पर click करे फिर submit पर click करे
- अब आपके mobile number पर एक otp आएगा अपने otp number को form में भरे
- अब आपके सामने open होगा जो की आयुष्मान डिजिटल मिशन कार्ड से सभी जानकारी को लिखना होगा इस form में नाम, DOB, gender,password, address ,राज्य ,जिला ये सभी जानकारी को form में लिखो
अब आपका आयुष्मान डिजिटल मिशन हेल्थ id card बन जाएगा अब अपने हेल्थ id card को प्रिंट करवा ले और अपने पास रखे
E-shram card से क्या फायदे हो सकते है ?
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के form में PHR क्या है ?
जब PHR fill करने की बारी आती है तो बहुत से लोग परेशान हो जाते है की PHR क्या है तो हम आपको बता दे की यह एक प्रकार की id है जैसे जब हम अपनी ईमेल id बनाते है वैसे की PHR की id बनानी होती है बस आपको कही नही जाना है अपनी id वही बनाए

example :- अपनी हेल्थ id ऐसे रखे Rahul1234@ndmh इस तरह से आप अपनी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में PHR id बना सकते है
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन कब आया था ?
भारत के प्रधानमंत्री जी ने 15 अगस्त 2020 को लॉच किया गया था इस योजना को 6 महीने की पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में लागु किया गया है जब यह योजना बनी थी यह सिर्फ केंद्र शासित प्रदेशो के लिए बनी थी लेकिन अब 27 सितम्बर 2021 पुरे भारत देश के लिए लांच कर दिया गया है
5 साल से कम आयु का आयुष्मान डिजिटल मिशन कार्ड बन सकता है क्या ?
जी हा अगर आपका 5 साल से कम उम्र का है तो आप आयुष्मान डिजिटल मिशन कार्ड बनवा सकते है क्योकि सरकार ने पैदा हुए बच्चे से लेकर बजुर्ग तक का हेल्थ id कार्ड बनवाने की अनुमति दी है
आयुष्मान डिजिटल मिशन का हेल्थ id कार्ड बनाने पर बैंक किसी प्रकार का चार्ज देना होगा क्या ?
आयुष्मान डिजिटल मिशन कार्ड बनाने पर बैंक कोई चार्ज नही लगेगा क्योकि यह card सरकार ने एक दम फ्री कर रखा है और हेल्थ id card को आप अपने mobile से भी बनवा सकते है
आयुष्मान डिजिटल मिशन कार्ड से कितने तक का इलाज फ्री करवा सकते है ?
जब आपका आयुष्मान डिजिटल मिशन कार्ड बन जाएगा तब आप 5 लाख तक इलाज फ्री करवा सकते है किसी भी हॉस्पिटल में आप अपना आयुष्मान डिजिटल मिशन कार्ड दिखाकर इलाज करवा सकते है
डिजिटल हेल्थ कार्ड से क्या होगा ?
डिजिटल हेल्थ कार्ड से आप अपने इलाज की report के डाटा को अपने पास रख सकेंगे आप data को app के जरिए download भी कर सकते है
क्या आयुष्मान डिजिटल मिशन कार्ड दोबरा बनवा सकते है ?
जी नही आयुष्मान डिजिटल मिशन कार्ड के बाद आप हेल्थ id card बनवा सकते है
हेल्थ id कार्ड को किस राज्य के लिए लागु क्या गया है ?
हेल्थ id कार्ड को पुरे भारत के लोगो के लिए लागु क्या गया है सभी देशवासी इस हेल्थ id card को आसानी से बनवा सकते है
क्या हेल्थ id card को epfo मेम्बर भी बनवा सकते है ?
जी हा आयुष्मान डिजिटल मिशन कार्ड से देश के सभी नागरिक हेल्थ id card को आसानी से बनवा सकते है
दोस्तों हमने इस article से माध्यम आयुष्मान डिजिटल मिशन कार्ड के बारे में बताया आप कैसे mobile से अप्लाई कर सकते है साथ ही साथ हमने बताया है की आयुष्मान डिजिटल मिशन कार्ड के फायदे अगर post से संबधित किसी प्रकार का सवाल या सुझाव है तो comment box में जरुर बताए