(dhoop batti business) दोस्तों अगर आप अपने घर से ही बिजनेस करना चाहते हैं तो आज हम आपको धूपबत्ती बिजनेस के बारे में बताएंगे यह बिजनेस स्मॉल बिजनेस में आता है इस बिजनेस के माध्यम से आप अपने घर से ही एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं
इस बिजनेस को करने के लिए होने वाली सामग्री वह धूपबत्ती बनाने वाली मशीन की जरूरत होती है इन सभी सामग्री के लिए आपको ज्यादा लागत की जरूरत नहीं होती है
इन सभी चीजों के बारे में हम आपको आर्टिकल में ही बताएंगे बस आपको आर्टिकल अंत तक पढ़ना है
Dhoop batti को करने के लिए सरकार द्वारा msme आपकी मदद करेगा जिसमें आप अपने बिजनेस के लिए लोन भी आसानी से करा सकते हैं दोस्तों धूपबत्ती एक ऐसा बिजनेस है
जिसमें आपको शुरुआत में परेशानी आ सकती है और जब आप अपने बिजनेस की जानकारी सही ले लेते हैं और लोगों तक आपकी धूपबत्ती का प्रोडक्ट मार्केट में लोगों को पसंद आता अब आपके प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ जाती है
How to start dhoop batti making business
जब आप धूपबत्ती बिजनेस करने की सोचते हैं तब आपको पता होना आवश्यक है कि धूपबत्ती बनती कैसे है तो हम इसकी जानकारी देंगे धूपबत्ती 3 तरह से बना सकते हैं
- fully automatic machine के द्वारा धूपबत्ती बनाकर
- handmade Dhoop Batti हाथों से धूपबत्ती बनाकर
- semi automatic मशीन द्वारा धूपबत्ती बनाकर
fully automatic machine के द्वारा आप धूपबत्ती बनाकर अपना बिजनेस कर सकते हैं जब आपके पास धूपबत्ती की डिमांड ज्यादा होती है
तब आप फुली ऑटोमेटिक मशीन लगाकर धूपबत्ती अधिक बनाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं बस आपको धूपबत्ती का रो मटेरियल में मशीन में डालना होता है फिर मशीन के द्वारा माल तैयार होता रहता है
handmade Dhoop Batti इसका मतलब किसी मशीन से नहीं बनाई जाती धूपबत्ती बस आपको अपने हाथों से धूपबत्ती बनाकर बाजार में बेचना होता है
यह बिजनेस आप अपने घर पर ही शुरु कर सकते हैं बस आपको धूपबत्ती बनाने की विधि पता होना चाहिए जब आप धूपबत्ती हाथों से बनाते हैं या बनवाते हैं आपके साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार का अवसर मिलता है धूपबत्ती को हाथों द्वारा बनाए गए धूपबत्ती ही आसानी से बनाई जा सकती है
semi automatic machine के द्वारा आप धूपबत्ती बनाकर एक अच्छा खासा बिजनेस कर सकते हैं semi automatic machine से आप (dhoop batti business) करने के लिए आपका काम आसान हो जाता है जब आप मशीन लेते हैं तो आपको इसके लिए निवेश करना होगा semi automatic machine लगाकर भी आपको कुछ काम खुद से करना होगा
जैसे रो मटेरियल तैयार करना पैकिंग करना और भी बहुत से काम करने होते हैं अगर आप अपने dhoop batti business को एक अच्छे लेवल बढ़ाने के लिए आपको फुली ऑटोमेटिक मशीन लगाकर धूपबत्ती बिजनेस कर सकते हैं
धूपबत्ती बनाने के लिए raw material
धूपबत्ती बनाने के लिए रो मटेरियल की आवश्यकता हो तो हमें पता ध्यान होना चाहिए कि रो मटेरियल कौन से होते हैं धूपबत्ती बिजनेस में
- गुग्गल
- चन्दन की लकड़ी का पाउडर
- धुप की लकड़ी
- कस्कालिया पाउडर
- चारकोल पाउडर
- ग्राउंडनट शेल
- डायथाईल फोथलेट आयल
- जगत पाउडर
- इत्र के योगिक
- प्लास्टी साईंजर
- प्रिजवेतिव
- पैकिंग बॉक्स
- गत्ते के बॉक्स
- डीप आयल
- परफ्यूम
Dhoop batti business में होने वाली उपयोग रो मटेरियल से आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं यह सभी raw material के आइटम को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं
ऑनलाइन के लिए आपको इंडिया मार्ट या बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप धूपबत्ती बनाने के रो मटेरियल को ऑनलाइन ले सकते हैं ऑफलाइन के लिए आपको धूपबत्ती मेकिंग रो मटेरियल डीलर देखने होंगे उनसे आप रो मटेरियल ले सकते हैं
Dhoop batti making process in hindi
तो दोस्तों अब हम आपको धूपबत्ती बनाने का प्रोसेस बताएंगे जिसके उपयोग करने पर आप अपने घर पर ही धूपबत्ती आसानी से बना सकते हैं सबसे पहले धूपबत्ती बनाने के लिए रो मटेरियल लेने होंगे
जो पाउडर वाले रो मटेरियल होंगे सभी को एक बड़े बर्तन में लेकर मिक्स करना होगा फिर उसमें पानी डालकर मशीन या फिर हाथों से गूंथ लेना है फिर मिक्सिंग मशीन में इस मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स कर लेना है

फिर धूपबत्ती बनाने वाली मशीन में मिश्रण को डाल लेना है यह प्रोसेस सेमी ऑटोमेटिक मशीन या फुली ऑटोमेटिक मशीन में डालकर होगा फिर 1 घंटे में 20 से 25 किलो माल तैयार कर देगी
अब आपको धूपबत्ती में खुशबू के लिए परफ्यूम का उपयोग करना होगा परफ्यूम करने के लिए भी एक प्रोसेस करना होता है उसके लिए धूपबत्ती को एक डीप ऑयल के अंदर डुबोकर बाहर निकाल देना है
फिर धूपबत्ती को धूप में सूखने के लिए रख दें जब धूपबत्ती सूख जाएं तब आपको धूपबत्तीया पैकिंग करें जब आपका माल तैयार हो जाता है तब मार्केट में आसानी से बेच सकते हैं
डिजिटल हेल्थ ID कार्ड बनवाने से पहले यह पढ़े 2022
पानी का बिजनेस कैसे शुरू कैसे करे सम्पूर्ण जानकरी के साथ
Dhoop batti Business license (धूपबत्ती बनाने के व्यापार के लिए लाइसेंस )
जब आप अपने घर से ही हाथों द्वारा बनाए गए धूपबत्ती का बिजनेस करते हैं तो हम आपको बता दें कि धूपबत्ती बनाने का बिजनेस है
जब आप अपने घर से ही करते हैं तो उसमें किसी भी प्रकार के लाइसेंस की जरूरत नहीं होती क्योंकि वह एक स्मॉल बिजनेस में आ जाता है बस उसके लिए अपने नगर निगम में लिखित में अनुमति ले सकते हैं ताकि आपको और आपके बिजनेस को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े
और जब आप मशीन द्वारा बनाई गई dhoop batti business करते हैं तब आपको लाइसेंस की जरूरत होती है क्योंकि वह एक dhoop batti एक बड़े स्तर का बिजनेस माना जाता है उसके लिए लाइसेंस कौन-कौन से होते हैं
- उधम रजिस्ट्रेशन
- उद्योग आधार लाइसेंस
Dhoop batti business लागत व मुनाफा
धूपबत्ती बनाने की लागत से लेकर उससे होने वाले मुनाफे की ओर ध्यान देंगे क्योंकि लागत के लिए पूंजी होना जरूरी होता है जब आप हाथों द्वारा धूपबत्ती बिजनेस करते हैं तब आपको सिर्फ रो मटेरियल की आवश्यकता होती है
जिससे आप अपने बिजनेस को एक बड़े स्तर पर शुरू कर सकते हैं रो मटेरियल के लिए लागत ₹10000 का रो मटेरियल लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं
अगर आप अपने धूपबत्ती बिजनेस को एक बड़े स्तर पर शुरू करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं
उसके लिए आपको रो मटेरियल से लेकर मशीन की जरूरत होती है इस में उपयोग होने वाली मशीन की कीमत अलग-अलग होती है फुली ऑटोमेटिक मशीन लेने के लिए आपको 80 से ₹90000 खर्च करने होंगे फिर सभी प्रकार का उपयोग होने वाला रो मटेरियल भी लेना होगा
जब आप फुली ऑटोमेटिक मशीन लगाते हैं तो आपको रो मटेरियल भी 50 से 60,000 तक के लेने होंगे फिर लेबर चार्ज और इलेक्ट्रिसिटी चार्ज पैकिंग के लिए मैटेरियल इन सभी का खर्चा कुछ 1.5 से लेकर 2 लाख तक आ जाता है फिर आप आसानी से साल के 4 से 500000 तक कमा सकते हैं
Dhoop batti business marketing (धूपबत्ती बनाने के व्यापार के लिए मार्केटिंग )
जब आप तो बच्चे बिजनेस करते हैं तब आपको अपने बिजनेस के लिए मार्केटिंग करना थोड़ा मुश्किल होता है धूपबत्ती बिजनेस के लिए आपको वह जगह टारगेट करनी है
जहां पर आप प्रोडक्ट आसानी से भेज सकें जैसे पूजा पाठ की दुकान पर, मंदिरों पर, पीर पर, दरगाह पर इन सभी धार्मिक स्थलों पर आपका प्रोडक्ट आसानी से बेचा जा सकता है धूपबत्ती एक ऐसा प्रोडक्ट है जो कि भारत में इसकी डिमांड कभी खत्म नहीं होती इसका उपयोग धार्मिक स्थलों पर किया जाता है हाई डिमांड को देखते हुए मार्केटिंग करना आसान होता है बस आपको पता होना चाहिए कि धूपबत्ती की सेल ज्यादा कहां हो सकती है
अगर आप खुद से मार्केटिंग नहीं करना चाहते
तो आपको अपने प्रोडक्ट के बिजनेस की सेल बढ़ाने के लिए मार्केटिंग के लिए लोग रखने होंगे और सेल्स टीम की जरूरत होगी जो आपके बिजनेस को तेजी से बढ़ाने में मदद करते हैं
तो दोस्तों दो बत्ती बिजनेस में हमने आपको सब कुछ बताया है जैसे कि धूपबत्ती बिजनेस कैसे करें इसकी मार्केटिंग कैसे करनी है इसमें रो मटेरियल कौन से होते हैं और भी बहुत कुछ बातें हमने इस आर्टिकल में बताया है अगर आपके मन में कोई सुझाव या सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद