DCA में क्या-क्या पढ़ाया जाता है? – अगर आपने DCA Course में एडमिशन लेना सोचा है तो सबसे पहले आपको यह पता करना होगा कि DCA में क्या-क्या पढ़ाया जाता है बहुत students जो कंप्यूटर कोर्स में एडमिशन लेते हैं लेकिन वह इन बातों से अनजान रहते हैं कि फ्यूचर के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स अच्छा है
हम अपने प्यारे छात्रों से आशा करते हैं कि वह कमेंट बॉक्स में बताएं कि वह किस क्लास के स्टूडेंट हैं आपके एक कमेंट करने से हमें अच्छा लगेगा
सभी स्टूडेंट कंप्यूटर की नॉलेज लेना चाहते हैं बहुत बच्चों को कंप्यूटर में इंटरनेट चलाना पसंद होता है और कुछ स्टूडेंट को अपने अच्छे फ्यूचर के लिए कंप्यूटर कोर्स करते हैं फैमिली में तभी कंप्यूटर आता है जब कोई कंप्यूटर सीखा हुआ होता है अगर आपने कंप्यूटर कोर्स करने की सोच रहे हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में DCA Course के बारे में बताएंगे और DCA में क्या-क्या पढ़ाया जाता है इन सभी की जानकारी हम इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं
DCA Course क्या है?
सबसे पहले कोर्स में एडमिशन लेने से पहले दोस्तों DCA की फुल फॉर्म (Diploma Computer Application) है जैसे कि आप फुल फॉर्म से ही समझ चुके होंगे कि यह एक डिप्लोमा कोर्स है जिसमें कंप्यूटर में बेसिक से लेकर 1 एडवांस लेवल की पढ़ाई होती है यदि आप 12th क्लास में हैं और DCA Course को करना चाहते हैं तो आप DCA Course को बड़े ही आसानी से कर सकते हैं DCA Course को 6 month से 1 साल मैं ही कोर्स को पूरा किया जाता है अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि DCA में क्या-क्या पढ़ाया जाता है इन सभी जानकारी हम इस आर्टिकल में नीचे देंगे
दोस्तों इस DCA Course में बेसिक जानकारी को बताते हैं यह DCA Course का पहला चरण है फिर आप एक प्रोफेशनल लेवल की जानकारी को DCA Course में दी जाती है अगर आप कोडिंग सीखना चाहते हैं तो आपको इस DCA के कोर्स में प्रोग्राम कोडिंग लिखना भी सिखाते हैं
इन्हें भी पढ़े :-
- सरकारी टीचर बनना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे
- शिलाजीत खाने से क्या होता है ?
- सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए ?
- ड्राई फ्रूट्स होलसेल बिजनेस कैसे करे ?
DCA Course कितने साल का होता है?
जब आप DCA में एडमिशन लेते हैं तब आपको यह बताया जाता है कि आपकी DCA Course की क्लास 1 साल तक कोर्स को पूरा किया जाएगा इस कोर्स को आप 12th के बाद भी कर सकते हैं यह बहुत ही सिंपल कोर्स है जिसमें कंप्यूटर के एप्लीकेशन की जानकारी को सिखाया जाता है
DCA Course में एडमिशन लेने के लिए डॉक्यूमेंट
दोस्तों DCA Course में डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है क्योंकि जब आपका एडमिशन होता है एक आईडी बनाने के लिए इन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है जैसे
-
आधार कार्ड
-
10+2 क्लास का मार्कशीट
-
पासपोर्ट साइज फोटो
-
और एक फॉर्म फिल करना होता है
अब हम आपको यह बताएंगे कि DCA Course में क्या-क्या पढ़ाया जाता है मतलब की DCA Course में ऐसे कौन से सब्जेक्ट हैं जिनको पढ़ाया जाता है
DCA Course Subject | DCA में क्या-क्या पढ़ाया जाता है?|
कोर्स को करने से पहले यह जान लें कि DCA Course में कितने सब्जेक्ट हैं और क्या पढ़ाया जाता है
- Basic of Computer – सबसे पहले जब कोर्स करते हैं तब कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज को सिखाया जाता है जिसमें सबसे पहले कीबोर्ड के keys को बताते हैं फिर पेंटिंग करना सिखाते हैं पेंटिंग करने से अच्छे से mouse को चलाना आ जाता है
- Microsoft Office – यह कंप्यूटर के जरूरी एप्लीकेशन है जिन्हें सीखने से एक प्रोफेशनल जॉब मिलती है जिनको Ms word, Ms excel, Ms paint, Ms access, Ms power point, को सिखाया जाता है
- Tally – अकाउंट से जुड़ी जानकारी tally में बिल बनाना और अनेक प्रकार का काम Tally की मदद से पूरा करते हैं
- Typing – दोस्तों टाइपिंग DCA Course का वह हिस्सा है जो कि एक अच्छी नौकरी पाने के लिए टाइपिंग जरूरी है इसमें इंग्लिश व हिंदी टाइपिंग का ज्ञान होना जरूरी होता है
- DataBase Management – जब आप DCA Course को करते हैं तब आपको ms-excel के फार्मूला का प्रयोग करना और डाटा को मैनेजमेंट कैसे करते हैं इन सभी की जानकारी डेटाबेस मैनेजमेंट में दी जाती है
- Financial Accounting System – जैसे कि यह 1 साल का कोर्स है इस कोर्स में 3 महीने तक आपको अकाउंटिंग सिखाते हैं
- Program Coding –कोडिंग को सबसे लास्ट में सिखाते हैं इसमें आपको बेसिक नॉलेज दी जाती है कोडिंग की जैसे – c language, C++ language अगर आपको कोडिंग में रूचि है तो आप इसके लिए o level, BCA, B.Tech, course कर सकते हैं
- Project management – जब आप ग्रेजुएशन करते हैं तब आपको प्रोजेक्ट बनाने के लिए बोला जाता है और आप DCA Course में ही PPT बनाना सीख जाते हो
- Operating System – कंप्यूटर में इनपुट व आउटपुट जिसमें सॉफ्टवेयर से लेकर हार्डवेयर तक सिखाया जाता है
DCA Course का Syllabus
जब आप कोर्स करते हैं तब आपको यह पता होना जरूरी है कि कोर्स मैं सिलेबस क्या है जिससे आप टॉपिक को अच्छे से समझ जाए तो आप इन टॉपिक से समझ जाएंगे कि DCA में क्या पढ़ाया जाता है ?
- Ms Paint
- Typing ( English & Hindi)
- Ms Word
- Ms Power point
- Ms Excel
- Notepad
- Tally Basic to advance
- Internet Advance
- E-Business
- Photoshop
- HTml & Css
- C++ (Programming language)
- System analysis and Design
- IT security
DCA Course मैं यह पढ़ाया जाता है जो कि 1 साल में दृश्य कोर्ट को पूरा किया जाता है
DCA Course के बाद जॉब कैसे करें ?
जब आप DCA Course कर लेते हैं तो आपको अनेक तरह की जॉब आसानी से मिल जाती हैं जैसे कि अभी हमने बताया है कि DCA Course 1 डिप्लोमा कोर्स है जिसमें बेसिक से लेकर 1 एडवांस एप्लीकेशन को सिखाया जाता है तो चलिए देखते हैं DCA Course को पूरा करने के बाद किस ब्रांच में जॉब मिल सकती है
- Data Entry Operator
- MIS (Management Information System)
- Graphic Designing
- Web Development
- Software Development
- Cyber Cafe
DCA करने के Benefits क्या है ?
- DCA Course को पूरा करने के बाद शासकीय एवं अशासकीय संस्था डिप्लोमा मिलेगा
- DCA Course को पूरा करने के बाद BCA (Bachelor of Computer Application) में 2nd year में प्रवेश मिल जाता है
- जब आप DCA Course को पूरा कर लेते हैं तब आपको ऑफिस वर्क जॉब मिलती है
- डीसीए कोर्स फिर जो आपने सीखा है उसका यूट्यूब पर चैनल बनाएं और लोगों को उनकी प्रॉब्लम का वीडियो बनाएं और यूट्यूब से कमाए
- DCA Course को करने के बाद कंप्यूटर की अच्छी knowledge होने के बाद आप Free lancer बन कर भी पैसा कमा सकते हैं
निष्कर्ष |DCA में क्या-क्या पढ़ाया जाता है ?|
दोस्तों DCA Course को आप सरकारी या प्राइवेट संस्थाओं से कर सकते हैं यदि आप सरकारी संस्था से DCA Course करते हैं तो उस कोर्स की ज्यादा मान्य होगा हमने इस आर्टिकल में बताया है कि DCA में क्या-क्या पढ़ाया जाता है DCA Course से जुड़ी सभी जानकारी दी है अगर DCA Course से संबंधित कोई जानकारी है सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद