आसान हुआ – Coca Cola Agency Kaise Le सकते है? 2023

coca cola agency kaise le – कोका कोला कंपनी को आज के इस दौर में कौन नहीं जानता कोका कोला एक अच्छा ब्रांड है और इसकी सभी देशो में  अच्छी डिमांड है यदि आप कोका कोला डीलर बनना चाहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए प्रॉफिट वाला बिजनेस होगा जिससे आप जुड़कर अच्छा प्रॉफिट मतलब अच्छा पैसा कमा सकते हैं

वैसे तो कोका कोला कंपनी के सभी प्रोडक्ट लिक्विड से ही जुड़े हुए हैं लेकिन फिर भी यह गर्मी के मौसम में बहुत ज्यादा चलता है क्योंकि पार्टी हो या आपके आए हुए मेहमान आप गर्मियों में कोका कोला ही आर्डर करते हैं 

 बहुत से लोग तो कोका कोला को शराब के साथ मिलाकर पीते हैं अगर किसी को पेट की गैस से समस्या होती है तो वह भी कोको कोला पीकर कुछ हद तक पेट की गैस ठीक कर लेता है अगर आप कोका कोला डीलरशिप लेना चाहते हैं

 तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े(coca cola agency kaise le)कोका कोला यह एक अमेरिकन कंपनी है जिसने पूरे वर्ल्ड में अपनी कोका कोला को फैला चुकी है लेकिन सबसे ज्यादा डिमांड भारत के अंदर देखी गई है 

बताया गया है कि कोका कोला कंपनी में 86200 वर्कर काम करते हैं यह आंकड़ा 2019 में लिया गया है

 आप इसी से समझ चुके होंगे कि कोका कोला कितनी बड़ी कंपनी है और इससे coca cola agency लेने के बाद आप कितना प्रॉफिट कमा सकते हैं 

coca cola agency kaise le
coca cola agency kaise le

अगर आप coca cola  franchise लेना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा इसमें हम कोकोकोला की सभी जानकारी देंगे आपको कोकोकोला से कितना प्रॉफिट मार्जिन मिल सकता है और आप कोका कोला डीलरशिप लेने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और हां दोस्तों आपको कोला डीलरशिप लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा 

Coca cola dealership kya hai ?

कोका कोला डीलरशिप से आप जुड़ कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं कोका कोला डीलरशिप वह बिजनेस है जिसमें आप कंपनी से कोको कोला के प्रोडक्ट को लेकर मार्केट में सेल  करना होता है 

और आपको इसका मुनाफा मिलता है जरूरी नहीं है कि आपको कोको कोला की मार्केटिंग करनी पड़े बस हां शुरू में अपने नजदीकी रिटेलर कोकोकोला डीलरशिप के बारे में बताना होता है जिससे वह आपसे को कोला के प्रोडक्ट को खरीद कर मार्केट में सेल कर सके 

कोको कोला की मार्केटिंग बहुत बड़ी है जब आपको अकोला रेलवे से प्ले लेते हैं तो आपको शुरू से ही कमाई शुरू हो जाती है अभी हम आपको आगे बताएंगे कि आपको coca cola agency kaise le सकते हैं ?और इसमें कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा 

इन्हें भी पढ़े – 

Coca cola dealership kaise le?

कोका कोला डीलर बनने के का एक आसान तरीका है जिसमें आप कोका कोला फ्रेंचाइजी ले सकते हैं इसमें आपको जमीन वह इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी जो कि हर बिजनेस को शुरू करने के लिए इन दो चीजों की आवश्यकता होती है

 उसी प्रकार जब आप कोको कोला से डीलरशिप लेते हैं तो आपको भी इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी

कोका कोला डीलरशिप लेने से पहले यह जान ले कि आपको इस बिजनेस में कितना फायदा मिल सकता है क्योंकि जब आप किसी भी बिजनेस के बारे में सोचते हैं तो आपको बिजनेस प्रॉफिट भी जानना चाहिए

 यदि आपके पास अपनी जमीन है तो आपको coca cola dealership लेने में कोई परेशानी नहीं होगी और अगर आप जमीन को रेंट पर लेते हैं तो आपको कुछ नियम का पालन करना होगा कोकोकोला डीलरशिप लेने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े

Coca cola ke liye marketing 

जब आप Coca-Cola एजेंसी लेते हैं तब आपको खुद से मार्केटिंग करनी होगी क्योंकि जब आप कोका कोला एजेंसी लेंगे तब आप मार्केट में new होंगे

 जो कि आपको कोई नहीं जानता होगा कि आपने कोका कोला की एजेंसी ली है और आपके पास से Coca-Cola के सभी प्रोडक्ट मौजूद हैं

 जब आपके पास कोको कोला की एजेंसी आ जाती है तब आपको रिटेलर शॉप पर जाकर अपनी एजेंसी की मार्केटिंग करें आपको एक एरिया दिया जाएगा जिसमें आपको coca cola की एजेंसी को चला सकते हैं अपनी Coca-Cola एजेंसी का कार्ड व टेंप्लेट बनवाएं 

और लोगों में बाटे ऐसे करने से आपके बिजनेस की मार्केटिंग तेजी से होगी और जिस ग्राहक को आपकी एजेंसी से कोका कोला के प्रोडक्ट की जरूरत होगी वह बेचने या फिर पर्सनल यूज़ के लिए ले जाएगा 

 Coca cola agency lene ke fayde 

  • कोका कोला एजेंसी लेने पर आप महीने के 30 हजार से लेकर लाखों रुपए कमा सकते हैं
  •  इस फ्रेंचाइजी से आपको कोई मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट नहीं देनी होती बस आपको कंपनी से बना हुआ कंप्लीट प्रोडक्ट मिलता है और मार्केट में सेल करना होता है
  • अच्छा मुनाफे वाला आपका बिजनेस तैयार हो जाता है
  •  जब आप coca cola agency ले लेते हैं तो आपको प्रोडक्ट पर अच्छा कमीशन मिलता है 
  • एक अच्छे ब्रांड के साथ जुड़ने पर आपको पैसे की कमी तो नहीं होने वाली लेकिन इसकी डिमांड ज्यादा गर्मियों में देखी गई है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि कोका कोला एक ही प्रोडक्ट बनाता है उसके अनेक प्रकार के प्रोडक्ट मार्केट में मौजूद हैं जो आप एजेंसी से लेकर मार्केट में sale कर सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं 

Coca cola Agency के लिए document 

जब आप Coca-Cola की एजेंसी लेते हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन के दौरान  डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी जिसमें आप कोका कोला एजेंसी आसानी से ले सके बताए गए सभी डॉक्यूमेंट को पूरा कर ले अगर आपके पास किसी डॉक्यूमेंट में कमी आती है तो आप को coca cola agency लेने में दिक्कत आ सकती है 

Id proof मैं आपको यह डॉक्यूमेंट पूरे करने होंगे 

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड 

Address proof :-

  • राशन कार्ड 
  • बिजली का बिल
  • Bank account with passbook 
  • Passport size photo 
  • Email id
  • Phone number

Other documents

  • Financial documents
  • Gst number 

Coca cola agency for investment

कोका कोला एजेंसी के लिए लागत एक अहम हिस्सा है जिसमें हम जमीन में लागत की बात करेंगे जिससे आप कोका कोला एजेंसी शुरू कर सकते हैं 

  • Coca cola agency के लिए जमीन 

बिजनेस को शुरू करने के लिए ऑफिस और एक बड़े हॉल की जरूरत होगी जिससे हम गोडाउन भी कह सकते हैं ऑफिस में आप ग्राहक को अपनी एजेंसी से जुड़ी जानकारी देंगे और गोडाउन में आप को कोला के सभी प्रोडक्ट को रख सकते हैं इसके लिए आपको 1000 स्क्वायर फीट से लेकर 2000 स्क्वायर फीट तक की जरूरत होगी

  • Coca cola agency के लिए लागत 

कोका कोला एजेंसी के लिए लागत की जरूरत होगी जिसे हम सिक्योरिटी मनी भी कह सकते हैं इस एजेंसी को शुरू करने के लिए 200000 से लेकर ₹500000 की आवश्यकता होगी तभी आप को कोला एजेंसी ले सकते हैं यदि आपके पास पैसे कम होते हैं तो आप कम पैसों में कम माल मिलेगा 

Coca cola agency for online apply

  1. सबसे पहले आप कोका कोला की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
  2.  आपको कोका कोला की वेबसाइट पर जाकर वहां contact us  पेज पर क्लिक करें 
  3. अब आपको contact us  पेज में अपनी जानकारी भरनी होगी जैसे Name,Address,Location,साथ ही अपनी D.O.B भी भरनी होगी फिर submit पर क्लिक कर दें 
  4. अब आप एजेंसी ओपन करने  के लिए  कंपनी को अपनी जानकारी दे देते हैं अब कंपनी आपको कांटेक्ट करेगी

 इस तरह से आप coca cola agency के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने एरिया में अपना कोका कोला बिजनेस शुरू कर सकते हैं यदि आपके एरिया में पहले से ही कोका कोला एजेंसी लिए हुए हैं तो आपको एजेंसी लेने में दिक्कत आ सकती है 

Coca cola agency मैं कितना प्रॉफिट मार्जिन है ?

अभी हमने आपको कोका कोला एजेंसी को ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं मैं बताया है हम आशा करते हैं कि आप ऑनलाइन अप्लाई करना सीख चुके हैं अब हम को कोला एजेंसी प्रॉफिट मार्जिन की बात करेंगे

 जब आप कोका कोला एजेंसी ले लेते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि कोका कोला कंपनी कितना प्रॉफिट मार्जिन देती है कोई भी कंपनी फ्रेंचाइजी देती है तो उसके प्रोडक्ट पर प्रॉफिट मार्जिन होता है 

कोका कोला डीलर बनने के बाद आप जब प्रोडक्ट को मार्केट में सेल करते हैं तब आपको 10 %से लेकर 40 % तक प्रॉफिट मार्जिन मिल जाता है जैसे कि आप कोको कोला की एजेंसी लेकर महीने का 50000 से लेकर 100000 से भी ज्यादा कमा सकते हैं यह आप की सेल पर निर्भर करता है आप month में कितना प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं

 coca cola agency contact number 

वैसे तो हमने कोका कोला एजेंसी ओपन करने के लिए जानकारी दे दी है अगर आप कंपनी से अपने सवाल पूछना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर या फिर ईमेल के जरिए आप पूछ सकते हैं कंपनी आपकी एजेंसी से जुड़ी जानकारी देगी 

Email:- Indiahelpline@coca-cola.com

Consumer Helpline Number 1800-208-2653

Conclusion (निष्कर्ष ) – coca cola agency kaise le 

दोस्तों अभी तक हमने coca cola agency kaise le  मैं आपको सब बताया है जिसे आप भी अपने एरिया में कोका कोला कंपनी से डीलरशिप लेकर अच्छा कमा सकते हैं हम आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल यह सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद 

Leave a Comment