2022 में cigarette business kaise kare

(cigarette business kaise kare) सिगरेट पीना लोगो का शोक बन चूका है जबकि लोगो को पता होता है की सिगरेट पीना सेहत के लिए लाभदायक नही होता वह फिर भी सिगरेट का सेवन करते है जिसकी वजह से सिगरेट के बिजनेस में लोग लाभ ले रहे है

 और यह बिजनेस बहुत ही तेजी से आगे बड़ता  है तम्बाकू पीना स्वास्थ के लिए हानिकारक होता है यह बात सरकार को भी पता होता है लेकिन सर्कार को भी इसके बिजनेस के लिए अधिक टैक्स मिलता है 

जिससे देश की अर्थवयवस्था पर भी सुधार आता है सिगरेट बनाने के बिजनेस को सरकार कभी रोक नही लगाती क्योकि तम्बाकू सदियों से चलता आ रहा है सर्कार ने कुछ रूल व लाइसेंस को बनाने के बाद आप सिगरेट को बिजनेस बहुत ही आसानी से कर सकते है 

सिगरेट कितने प्रकार की होती है ?

  • बीड़ी 
  • सिगार 
  • इलेक्ट्रिक सिगरेट 
  • आयुर्वैदिक सिगरेट 

सिगरेट का बिजनेस कैसे करे ?

यदि आप सिगरेट का बिजनेस करना चाहते है लेकिन आपको नही पता होता है की सिगरेट बनती कैसे है तो आज हम आपको बतायंगे की सिगरते बना सकते है तम्बाकू व कागज के साथ – साथ रुई भी चाहिए होती है जो की फ़िल्टर का काम करती है

 सिगरेट का बिजनेस करने के लिए आपको लाइसेंस व मशीन की भी जरूरत होगी मशीन आप ऑनलाइन भी मंगवा सकते है या फिर ऑफलाइन भी ले सकते है 

सिगरेट बनाने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार होता है सबसे पहले कागज को सिगरेट के size लेकर काट ले

 फिर कागज का रोल बनाए रोल के अंदर तम्बाकू को भरे फिर रोल के side में रुई लगा दे अब आपकी सिगरेट तैयार हो गई है 

सिगरेट बिजनेस करने के लिए INVESTMENT कितना लगता है ?

सिगरेट का बिजनेस करने के लिए आप कम निवेश  करके यह बिजनेस कर सकते है इसके लिए एक मशीन की जरूरत होती है जो की पेपर को रोल बनाने से लेकर रोल के अंदर तम्बाकू भरने की मदद करता है 

 cigarette business kaise kare
cigarette business kaise kare

इसके साथ – साथ आप उपयोग होने वाले तम्बाकू को भी खरीदना होगा इन  सभी को खरीदने के बाद आप अपने बिजनेस को करने के लिए 50000 से लेकर  80000 रू तक की आवश्यकता होती है बस इतने रुपे से आप सिगरेट का बिजनेस आसानी से कर सकते है 

dhoop batti business

सिगरेट के बिजनेस के लिए लाइसेंस कैसे ले ?

सिगरेट बनाने का बिजनेस करने के लिए आपको गुमास्ता लाइसेंस की आवश्यकता होगी अगर आप बिना गुमास्ता लाइसेंस के सिगरेट का बिजनेस कर रहे है तो यह बिजनेस गेर क़ानूनी माना जाएगा

 बिना गुमास्ता के सिगरेट का बिजनेस करना गेर क़ानूनी माना जाता है गुमास्ता लाइसेंस के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है अगर आप ऑनलाइन लाइसेंस बनाना चाहते है तो आपको दी गई सरकार की website पर जाकर आवेदन कर सकते है 

 आप ऑफलाइन लाइसेंस के नगर निगम में जाकर गुमस्ता लाइसेंस बनवा सकते है जब आपका लाइसेंस बन जाता है तब लोकल सरकर से भी सम्पर्क करना होगा जिससे आपके सिगरेट के बिजनेस में किसी भी प्रकार की परेशानी या रुकावट ना आये 

सिगरेट बिजनेस के लिए मार्केटिंग कैसे करे ?

जब आपका बिजनेस new होता है तब मार्केटिंग में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है आज के दोर में मार्केटिंग करना बहुत ही आसान हो चूका है  तो आइए हम ऑनलाइन मार्केटिंग के बारे में बात करते है

 ऑनलाइन मार्केटिंग में बहुत से विकल्प है जिससे आप ऑनलाइन मार्केटिंग करके अपने बिजनेस की sales को बड़ा सकते है जैसे फेसबुक page बनाकर आप अपने प्रोडक्ट की इमेज को फेसबुक page पर डाल सकते है

 जिससे फेसबुक पर बहुत से लोग ऑनलाइन COSTUMER बनेंगे और आप अपने ऑनलाइन मार्केटिंग Instagram से भी कर सकते है ऐसे बहुत से ऑनलाइन विकल्प है जो ऑनलाइन मर्केतिहंग में मद्दत कर सकते है 

अब हम मार्केटिंग के दुसरे तरीके के बारे में जानते है सिगरेट की मार्केटिंग दूसरा तरीका आप sales team को HIRE करे जिसको  sales की अच्झी जानकारी हो और अनुभवी हो जिसमे advertising से मार्केटिंग होगी यह तरीका ऑफलाइन होगा 

सिगरेट बनाने की मशीन की कीमत कितनी होती है ?

सिगरेट बनाने की मशीन को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खरीद सकते है यदि आप मशीन ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो website पर जाकर सीधा खरिदारी  कर सकते है  जिसकी कीमत 10000 से लेकर 1 लाख तक बताई गई है

 अगर एक अच्छी quality की मशीन खरीदना चाहते है तो आपको इसकी कीमत 1 लाख से भी ज्यादा की हो सकती है यदि आप सिगरेट की मशीन ऑफलाइन खरीदना चाहते है तो आप सीधा इसे कम्पनी से भी खरीद सकते है

 सिगरेट की मशीन ऑफलाइन खरीदने के लिए आपको डीलर से या फैक्ट्री से सिगरते बनाने की मशीन खरीद सकते है  

cigarette business kaise kare इस आर्टिकल में जाना है की सिगरेट के बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करे और मशीन price क्या है और बहुत सी जानकारी इस आर्टिकल से कुछ प्रश्न है तो comment box में जरुर पूछे हम आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य देंगे 

आपका स्वागत है Business Approval blogging website पर जहा हम Business से जुडी जानकारी देते रहते है | मेरा नाम Sunny है | में Business Approval Blogging website का Author हूँ मुझे ब्लॉग लिखना बहुत पसंद है | ब्लॉग के जरिए में आपको अनेक प्रकार की जानकारी देता रहूँगा में आशा करता हूँ की Business Approval Blogging website के ब्लॉग आपको पसंद आ रहे होंगे यदि आपके पास ब्लॉग से सम्बन्धित कोई जानकारी या सुझाव है तो आप comment में पूछ सकते है

Leave a Comment