2022 में cement dealership lene ka trika btaya gya hai

cement dealership kaise le जब बात आती है कंस्ट्रक्शन की तो सबसे पहले सीमेंट ही ध्यान आता है कि कौन सी कंपनी का सीमेंट लगाएं सीमेंट की डिमांड भारत में सबसे ज्यादा है क्योंकि जहां भी देखते हैं जिस भी राज्य में देखते हैं कंस्ट्रक्शन होता ही रहता है लोग अपना मनपसंद घर बनाने के लिए सीमेंट का ही प्रयोग करते हैं यह भारत की जीडीपी की ग्रोथ को भी आगे बढ़ाता है सीमेंट की डिमांड भारत में कभी न खत्म होने वाली डिमांड है क्योंकि सीमेंट 12 महीने तक प्रयोग में लाया जाता है

इसका कोई टाइम नहीं होता यदि आप सीमेंट डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह अच्छा बिजनेस हो सकता है सीमेंट एजेंसी वहीं ले जहां पर ज्यादा कंस्ट्रक्शका कार्य हो रहा हो उसे आपकी सीमेंट की बोरी ज्यादा सेल होगी और आपको ज्यादा मुनाफा मिलेगा अगर आप सीमेंट एजेंसी अपने ऐसे एरिया में लेते हैं जहां पर सीमेंट की दुकान कम है वहां पर आप सीमेंट शॉप ओपन करते हैं

तो आपको अधिक प्रॉफिट मिलेगा सीमेंट एजेंसी लेना कोई कठिन कार्य नहीं है यह कोई भी व्यक्ति ले सकता है बस आपके पास निवेश करने के चार जगह होना बहुत जरूरी है सीमेंट की डिमांड हर साल बढ़ती जा रही है

क्योंकि भारत के अंदर आए दिन कंस्ट्रक्शन का कार्य होता रहता है भारत के अंदर तेजी से विकास  देखा जा रहा है पूरी दुनिया के अंदर भारत ही एक ऐसा देश है जहां पर सीमेंट का उत्पाद ज्यादा हो रहा है 2030 तक इसकी डिमांड डबल हो चुकी होगी यह भारत के लिए लाभ होगा क्योंकि यह अर्थव्यवस्था को लाभ देता है

cement dealership in hindi

सीमेंट एजेंसी कैसे लें में हम आपको एकदम सही जानकारी देंगे जिससे आप सीमेंट एजेंसी ले सकते हैं सीमेंट डिस्ट्रीब्यूटर के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सीमेंट एजेंसी में इन्वेस्ट कितना करना है और सीमेंट एजेंसी से प्रॉफिट कितना मिलेगा अनेक प्रकार की जानकारी हम इस आर्टिकल में देंगे बस आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा तभी आपको सही जानकारी मिलेगी

सबसे पहले हमें यह पता होना जरूरी है कि सीमेंट डीलरशिप क्या है और यह कार्य कैसे करता है तो दोस्तों सीमेंट डीलरशिप एक तरह से आप अपना खुद का बिजनेस कर सकते हैं जिसमें बस आपको डीलरशिप लेकर कंपनी से सीमेंट लेना है और जहां पर ब्रिज कंस्ट्रक्शन का कार्य हो रहा हो वहां पर अपनी सीमेंट बेचना होता है जिसमें आपको प्रॉफिट मिलेगा बहुत बार ऐसा भी होता है कि ग्राहक आपकी सीमेंट की दुकान पर आकर ही आपसे सीमेंट खरीदता है 

सीमेंट की डिमांड भारत में सबसे ज्यादा है आप इस बात से परेशान ना हो कि आप सीमेंट से नहीं कमा सकते हैं जरूरी नहीं होता है कि आपके पास वही ग्राहक हैं जिनका बहुत बड़ा कंस्ट्रक्शन चल रहा हो कुछ छोटे का सेक्शन वाले से भी आप की सीमेंट एजेंसी चल सकती है अभी हम आपको आगे बताएंगे कि सीमेंट एजेंसी से आपको एक बोरी पर प्रॉफिट मार्जिन कितना मिलता है 

Cement agency kaise le ?

भारत के अंदर सीमेंट कंपनी के बहुत से ब्रांड है सभी का अलग-अलग प्राइस है आपको सही सीमेंट का चुनाव करना है और सीमेंट एजेंसी लेनी है सीमेंट एजेंसी लेने की अनेक प्रोसेस सबसे पहले यह पता होना जरूरी है कि आप सीमेंट एजेंसी के लिए किस तरह से आवेदन कर सकते हैं और आपको किस कंपनी का सीमेंट चाहिए क्योंकि जरूरी नहीं होता है

कि सभी ने एक ही तरह का प्रॉफिट मार्जिन हो सबका अलग-अलग प्रॉफिट मार्जिन होता है सीमेंट एजेंसी लेने से पहले अपने डॉक्यूमेंट को पूरा करें नहीं तो आपका प्रपोजल कैंसिल हो सकता है इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किस कंपनी में किस तरह से एजेंसी ले सकते हैं 

सीमेंट एजेंसी लेने के लिए चुनाव कैसे करें ?

दोस्तों इस बात पर जरूर ध्यान दें किस सीमेंट एजेंसी लेने के बाद किस ब्रांड का सीमेंट ले क्योंकि जरूरी नहीं होता है कि एक ही कंपनी का हर जगह सीमेंट सही चलता हो यह बात होती है कंस्ट्रक्शन एरिया पर क्योंकि हर जगह का कंस्ट्रक्शन अलग होता है वही आपको अपने एरिया के हिसाब से ही सीमेंट का ब्रांड चुने कुछ लोग अंबुजा सीमेंट का प्रयोग करते हैं तो कुछ लोग अल्ट्राटेक सीमेंट का प्रयोग करते हैं बहुत से लोग अपने मकान के लेंटर पर एसीसी सीमेंट का प्रयोग करते हैं उसी प्रकार आप भी अपने एरिया के हिसाब से सीमेंट के ब्रांड को चुने और सीमेंट एजेंसी लेकर लाखों कमाए

Cement agencyके लिए requirements

सीमेंट एजेंसी के लिए जमीन जब आप एजेंसी लेते हैं तो आपको एक ऐसे जमीन की जरूरत होती है और यह जमीन सीमेंट एजेंसी के लिए अहम भूमिका निभाता है क्योंकि सीमेंट की रखरखाव को पूरा करने के लिए यह जरूरी होता है जब आप सीमेंट एजेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा कर देते हैं तब आपके पास सीमेंट कंपनी से एक टीम वेरिफिकेशन के लिए आती है

वह देखती है कि सीमेंट के लिए यह बेस्ट जगह होगी तभी आप सीमेंट एजेंसी ले सकते हैं यदि आपके  आसपास  ही उसी कंपनी की एजेंसी है तो आपको डीलरशिप लेने में मुश्किल आ सकती है सीमेंट एजेंसी के लिए आपके पास 500 वर्ग फुट से लेकर 1000 वर्ग फुट स्थान की जरूरत होती है 

  • Security Money 

जब भी आप किसी भी कंपनी से फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपको सिक्योरिटी मनी देनी ही होती है वैसे यह सिक्योरिटी मनी वापस मिल जाती है सभी कंपनी के अलग-अलग सिक्योरिटी मनी होती है वैसे हम बात करेंगे आप सीमेंट एजेंसी लेने के लिए कितनी सिक्योरिटी मनी जमा करनी होती है 

 सीमेंट  एजेंसी के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा तभी आप सिक्योरिटी मनी जमा करें जिस भी कंपनी में आप सीमेंट एजेंसी के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको कंपनी की ब्रांड के हिसाब से ही सिक्योरिटी मनी जमा करनी होती है

वैसे किसी भी ब्रांड का सीमेंट हो आपको एक लाख से लेकर 500000 तक सिक्योरिटी मनी जमा करना पड़ सकता है जब भी आपसे सिक्योरिटी मनी जमा होगी तब भी आपको सिक्योरिटी मनी  का प्रूफ लिया जाएगा जिससे आपके साथ कोई धोखा ना हो 

  • Cement agency setup

जब आप सीमेंट एजेंसी खोलते हैं तब आपको एक ऑफिस की जरूरत होगी जिसमें आप अपने कस्टमर का बैठने का प्रबंध करेंगे और जो भी वह सीमेंट ले उसको सीमेंट का बिल भी देंगे साथ ही आपको सीमेंट पहुंचाने के लिए एक वाहन की जरूरत होगी वाहन का किराया कस्टमर को देगा इसमें कंपनी या एजेंसी की किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं होती 

  • Cement agency manpower

जब आप सीमेंट एजेंसी लेते हैं तब आप को वर्कर की जरूरत होती है जो आपके सीमेंट को एक स्थान से दूसरे  स्थान तक ले जाने में मदद करता है यदि आपको बिल बनाना नहीं आता तो आप इसके लिए भी एक वर्कर रखना होता है जरूरी नहीं होता सभी कार्य आप स्वयं कर सके सीमेंट एजेंसी के लिए आपको वर्कर की जरूरत होती ही है 

Cement agency लेने के लिए डॉक्यूमेंट 

जब भी आप सीमेंट एजेंसी के लिए अप्लाई करते हैं तब आपको जरूरी दस्तावेज की जरूरत होती है जो कि यह दस्तावेज होना जरूरी है किसी भी ब्रांड की सीमेंट एजेंसी लेते हैं तो आपको डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है सीमेंट एजेंसी के लिए डॉक्यूमेंट नीचे दिए गए हैं 

  • Address Proof

Ration card

Electricity Bill

  • ID Proof

Aadhar card

Pan Card

Voter Card

  • Bank Account with passbook
  • Other document 

TIN No. & GST No.

Photograph

Email ID

Phone No.

Cement Agency के लिए निवेश कितना करना होगा ?

जब भी निवेश की बात आती है तो लोग बिजनेस करने से पीछे हट जाते हैं क्योंकि छोटा बिजनेस हो या बड़ा बिजनेस सभी बिजनेस में निवेश करना पड़ता है जब भी आप सीमेंट एजेंसी लेते हैं तो आप कम निवेश से भी शुरू कर सकते हैं यदि आपके पास ज्यादा निवेश करने के योग्य हो तो आप ज्यादा निवेश करके अच्छी ब्रांड की सीमेंट एजेंसी खोल सकते हैं

 सीमेंट एजेंसी की इन्वेस्टमेंट दो तरह से हो सकती है जगह के लिए इन्वेस्टमेंट करना जरूरी होता है तभी आप एजेंसी लेकर अपना सीमेंट रख सकते हैं सिक्योरिटी इन्वेस्टमेंट में आपको एक सिक्योरिटी मनी जमा करनी होती है जितनी आप सिक्योरिटी मनी जमा करते हैं उसी प्रकार आपको सीमेंट दिया जाता है 

Cement Agency Business Profit 

हर बिजनेस को शुरू करने से पहले प्रॉफिट के बारे में सोचा जाता है उसी प्रकार आप भी सोच रहे होंगे कि सीमेंट एजेंसी शुरू करके आप कितना प्रॉफिट कमा सकते हैं तो दोस्तों यदि आपके पास सीमेंट एजेंसी अप रेंट पर लेकर शुरू करते हैं तो आपको रेंट का भी देना होगा जब आप के खर्चे ज्यादा होंगे तो आपको प्रॉफिट कम मिलेगा यदि आप अपनी खुद की जगह से शुरू करते हैं तो आपको ज्यादा प्रॉफिट मिलेगा

 सीमेंट के ब्रांड पर निर्भर करता है कि आपको प्रॉफिट मार्जिन कितना होगा वैसे सीमेंट की एक बोरी पर  10 से 15 रुपए  का प्रॉफिट मार्जिन रहता है यह आपको बहुत कम लग रहा होगा लेकिन जब आपकी एजेंसी से सीमेंट की बोरी सेल होगी

तो आपको अधिक मुनाफा मिलेगा जैसे कि एक कस्टमर आपके पास से 100 बोरी लेता है तो आपको ₹1000 का एक बार में ही फायदा मिल जाएगा उसी तरह आपको अपनी सेल बढ़ानी होगी 

पढ़े :- 1. 2022 में v-mart franchise kaise le सकते है ? सभी जानकारी के साथ

  1. प्लास्टिक चम्मच बनाने का बिजनेस कैसे करे ?

Cement Agency For Loan 

सीमेंट एजेंसी खोलना तो चाहते हैं लेकिन कम निवेश के कारण आप सीमेंट एजेंसी खोलने में आप असमर्थ हैं आप लोन लेकर भी सीमेंट एजेंसी शुरू कर सकते हैं ध्यान रहे कि आप ऐसी किसी प्राइवेट कंपनी से लोन ना लें जिस की ब्याज दर अधिक से ज्यादा है

 आप सीमेंट एजेंसी के लिए लोन करवा सकते हैं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप किसी भी सरकारी बैंक से लोन करवा सकते हैं और अपने सीमेंट एजेंसी शुरू कर सकते हैं

Top 20 Cement in India

भारत के अंदर बहुत से ब्रांड हैं जो कि आप सीमेंट एजेंसी शुरू कर सकते हैं सभी ब्रांड नीचे दिए गए हैं 

  1. Acc Cement

  2. Ultra tech Cement

  3. Ambuja Cement

  4.  Shree Cement

  5. India Cement

  6. Ramco Cement

  7. J.k Lakshmi Cement

  8. Dalmia Bharat Cement

  9. Birla Group

  10. Orient Cement

  11. Mangalam Cement

  12. Jk Cement

  13. Jay pee Cement

  14. Star Cement

  15. Decen Cement

  16. Burnpur Cement

  17. JSW Cement

  18. Andhra Cement

  19. Sagar Cement

  20. Prism Cement ltd

Conclusion (निष्कर्ष)

सीमेंट एजेंसी शुरू करना बहुत ही आसान है बस ध्यान रहे आपके पास कोई उसी कंपनी की एजेंसी ना हो अगर होती है तो आपको सीमेंट एजेंसी लेने में दिक्कत आ सकती है यदि आपके पास सीमेंट एजेंसी करने के लिए कम निवेश है तो भी आपको सीमेंट एजेंसी मिल जाती है जितनी आप सिक्योरिटी मनी जमा करते हैं उसी के हिसाब से आप सीमेंट एजेंसी से सीमेंट ले सकते हैं cement dealership kaise le

 दोस्तों जैसे कि हम सीमेंट एजेंसी कैसे लें मैं आपको सही जानकारी दी है अगर आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल यह सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद

 

आपका स्वागत है Business Approval blogging website पर जहा हम Business से जुडी जानकारी देते रहते है | मेरा नाम Sunny है | में Business Approval Blogging website का Author हूँ मुझे ब्लॉग लिखना बहुत पसंद है | ब्लॉग के जरिए में आपको अनेक प्रकार की जानकारी देता रहूँगा में आशा करता हूँ की Business Approval Blogging website के ब्लॉग आपको पसंद आ रहे होंगे यदि आपके पास ब्लॉग से सम्बन्धित कोई जानकारी या सुझाव है तो आप comment में पूछ सकते है

Leave a Comment