जानिए BA Ke Bad Konsa Course Kare 10+

BA ke bad konsa Course kare – दोस्तों आज का Article बहुत ही इंटरेस्टिंग होने वाला है आज का जो टॉपिक है वह बहुत ही लोगों के मन में सवाल आता है जब आप 12वीं पास कर लेते हैं

तो आप अपने अच्छे कैरियर के बारे में सोचते हैं तो कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर या फिर कोई अच्छा एक बिजनेस मैन बनना चाहता है बहुत से छात्र 12वीं के बाद बीए करते हैं 

कुछ लोग सिर्फ गवर्नमेंट की तैयारी करने के लिए बीए करते हैं और कुछ लोग सिर्फ टाइमपास के लिए ही दिए करते हैं उनको यह पता नहीं होता है कि b.a. करने से कितना लाभ होगा उनके करियर में और कितना ही  नुकसान होगा 

जो छात्र पढ़ाई को सिर्फ टाइमपास समझते हैं वह करियर में आगे नहीं बढ़ पाते लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा कि जो भी कोर्स करें वह अच्छे और मन लगाकर ही पढ़ाई करें

क्योंकि आज के समय में पढ़ाई बहुत कठिन हो चुकी है अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि बीए के बाद कौन सा कोर्स करें आज हम इसकी जानकारी संपूर्ण देंगे 

B A karne se kya hota Hai ? – BA ke bad konsa Course kare

ग्रेजुएशन करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि बीए करने से क्या होगा आगे चलकर इसका कैरियर पर कितना प्रभाव पड़ेगा और कितना नहीं जब आप b.a. करते हैं

तो आपको गवर्नमेंट जॉब के लिए तैयारी करनी होती है जैसे कि आप जानते हैं कि आज के समय में कंपटीशन अधिक हो चुका है प्राइवेट कंपनी या गवर्नमेंट जॉब मैं नौकरी पाना इतना आसान नहीं है

जब आप बीए करते हैं उसके बाद आपको एक डिप्लोमा करना होता है या फिर उससे अधिक बिक्री लेनी होती है 

BA ke bad konsa course kare ?

इस सवाल का उत्तर जानने के लिए आप के मन में बहुत ही उत्साहित हो रहा होगा क्योंकि छात्र के मन में यही सवाल रहता है कि अब बीए के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए जिससे अच्छा करियर बनाया जा सके हम इस आर्टिकल में आपको अनेक तरह के कोर्स बताएंगे जिसमें आप जान सकेंगे कि बीए के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए 

  • Digital Marketing Course 

आज के समय में  जॉब पाना इतना आसान नहीं है अगर आप अपनी मेहनत से  जॉब करना चाहते हैं तो आपको एक डिप्लोमा जरूर होना चाहिए बीए के बाद आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकते हैं अगर आपको प्राइवेट सेक्टर में नौकरी चाहिए तो यह सबसे अच्छा कोर्स है जिसमें आप अच्छा ज्ञान लेकर अच्छी सैलरी वाली जॉब ले सकते हैं 

  • B A ke bad MA kar sakte hai ?

अक्सर लोग बीए के बाद m.a. करते हैं छात्र सोचते हैं कि m.a. करना और उसके बाद दूसरा कोर्स करना फिर अच्छा करियर बनाया जा सकता है क्योंकि B A  एक बैचलर कोर्स है

और अधिक पढ़ाई करने के लिए m.a. करना होता है जिसमें आप बीए से अधिक ज्ञान ले लेते हैं क्योंकि MA  एक मास्टर कोर्स है जिसमें सब्जेक्ट होते हैं हिंदी, पॉलीटिकल, मास कम्युनिकेशन, हिस्ट्री, आदि 

  • MBA ( Master Of Business Administration)

अगर आप बीए के बाद एमबीए कोर्स करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि यह एक मैनेजमेंट कोर्स है इसमें यह बताया जाता है कि Business को किस तरह से मैनेजमेंट करना है

और किस तरह से चलाया जाता है बहुत ही छात्र बीए के बाद एमबीए करते हैं क्योंकि वह एक अच्छा बिजनेस करना चाहते हैं तो  उसके लिए वह एमबीए करते हैं

 MBA 2 वर्ष का कोर्स है जोकि यह आपको पता करना होगा कि किस कॉलेज से अच्छा प्लेसमेंट और अच्छा एनवायरनमेंट है जहां पर अच्छी शिक्षा मिले 

  • BA ke bad LLB Course kar sakte hai 

जो छात्र यह करते हैं वह पहले से ही सोच लेते हैं b.a. करने के बाद हम एलएलबी करेंगे और अपना अच्छा करियर बनाएंगे क्योंकि एलएलबी करना बहुत अच्छा कोर्स बताया गया है

बहुत सी वकील बीए के बाद एलएलबी करते हैं ज्यादातर देखा गया है कि इस शिक्षा को बहुत से वकील द्वारा प्राप्त की है एलएलबी करने के बाद आप जज की भी तैयारी आराम से कर सकते हैं

अगर आप एलएलबी नहीं करते तो आपको जज के लिए एलिजिबल नहीं किया जाता है  अगर आप एक अच्छा वकील बनना चाहते हैं तो आपको बीए के बाद एलएलबी कोर्स कर लेना चाहिए 

  • BA karne ke bad B.ED kare 

जो छात्रों अध्यापक बनना चाहता है वह जानता है कि बीए के बाद B.Ed करना एक अच्छा ऑप्शन है जिस को पता होता है कि सभी अध्यापक बी ए करने के बाद B.Ed  करते हैं जब आप B.ed कर लेते हैं तो आपको कई तरह के एग्जाम पास करने होते हैं तब आपको सरकारी टीचर बनने का मौका मिलता है

  • Computer Course कोनसा अच्छा रहेगा  

अगर आप कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि बीए के बाद कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें अगर आपको इसकी किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं है

तो हम इस के जरिए बताएंगे कि आपको एक अच्छे कैरियर के लिए कंप्यूटर कोर्स कौन सा करना चाहिए  दोस्तों कंप्यूटर कोर्स  अनेक तरह के हैं बस आपको यह देखना होगा कि किस में आपको अच्छी रूचि है उसकी लिस्ट हम आपको नीचे दे देते हैं 

  • DCA 
  • Auto CAD 2D, 3D
  • Advance Excel
  • Video Editing
  • O level

 

  • English Speaking Course 

दोस्तों जब आप BA करते हैं तो  आपकी इंग्लिश  अच्छी होनी चाहिए बोलना भी और लिखना भी क्योंकि आज के समय में इंग्लिश को ज्यादा महत्व दिया जाता है जब आप नौकरी के लिए इंटरव्यू पर जाते हैं

तब आपसे इंग्लिश में ही सवाल पूछे जाते हैं जब आप उन सवाल को अच्छे से समझ कर उनका अच्छा होता देते हैं तो आपको आसानी से जॉब मिल जाती है तो उसके लिए आपको इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स करना चाहिए और अपनी इंग्लिश को अच्छा रखना चाहिए 

BA ke bad kya Job kare  

दोस्तों अगर आप आगे पढ़ना नहीं चाहते और आपके पास बताए गए एक डिप्लोमा कोर्स भी है और आप जॉब देख रहे हैं तो आपको एक अच्छी जॉब के लिए अप्लाई करना चाहिए

पहले तो आप गवर्नमेंट सेक्टर के अंदर जॉब के लिए तैयारी करना चाहिए अगर आप b.a. करने के बाद जॉब प्राइवेट करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ ना कुछ डिप्लोमा जरूर होना चाहिए तभी आप प्राइवेट जो कर सकते हैं आप मार्केटिंग की जॉब आसानी से कर सकते हैं 

इन्हें भी पढ़े – 

निष्कर्ष – BA ke bad konsa Course karna chahiye 

दोस्तों आपके मन में उठ गए सवाल का उत्तर हमने इस आर्टिकल में दिया है जैसे कि आप BA ke bad konsa Course karna chahiye इसे संबंधित जानकारी हमने इस आर्टिकल में दी है अगर आपके पास कुछ सवाल ही सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं 

आपका स्वागत है Business Approval blogging website पर जहा हम Business से जुडी जानकारी देते रहते है | मेरा नाम Sunny है | में Business Approval Blogging website का Author हूँ मुझे ब्लॉग लिखना बहुत पसंद है | ब्लॉग के जरिए में आपको अनेक प्रकार की जानकारी देता रहूँगा में आशा करता हूँ की Business Approval Blogging website के ब्लॉग आपको पसंद आ रहे होंगे यदि आपके पास ब्लॉग से सम्बन्धित कोई जानकारी या सुझाव है तो आप comment में पूछ सकते है

Leave a Comment