Apna Online Business Kaise Kare |2022| 

apna online business kaise kare मैं आपका स्वागत है हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन से कैसे बढ़ा सकते हैं दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं जब से सभी चीजें डिजिटल होती जा रही हैं तब से बहुत सी कंपनी ने अपना बिजनेस ऑनलाइन शुरू कर दिया है अब लोग ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन सामान खरीदना पसंद करते हैं

क्योंकि ऑनलाइन में आपका सामान आपके घर तक आ जाता है बस आपको आर्डर करने की देरी होती है ऑनलाइन से ही आप अपने बिजनेस को आसानी से बढ़ा सकते हैं 

अगर आपने अभी तक अपना बिजनेस ऑनलाइन नहीं शुरु किया है तो आपके बिजनेस की यह सबसे बड़ी भूल होगी जैसे कि आप जानते हैं कि ऑनलाइन वह चीज है जो आपको रातो रात अमीर बना सकता है अमेजॉन एक ऐसी कंपनी है जो कि सिर्फ ऑनलाइन ही चलती है और इससे जुड़कर लोग लाखों कमा रहे हैं  ऐसी कंपनी है

जिसमें जुड़कर आप अपने बिजनेस के प्रोडक्ट को बहुत ही आसानी से बेच सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं अगर आपके पास किसी प्रकार की सर्विस या कोर्स है तो आप ऑनलाइन ही वेबसाइट बनाकर या फिर किसी कंपनी से जुड़कर अपना course sale  कर सकते हैं 

दोस्तों आप ऑनलाइन शुरू करके अपनी सर्विस या कोर्स या फिर अपने बिजनेस के प्रोडक्ट को sale कर सकते हैं हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि आप ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं और अपनी कंपनी की वेबसाइट कैसे बना सकते हैं साथ ही आप सोशल मीडिया से अपने बिजनेस को कैसे बढ़ा सकते हैं

इन सभी की जानकारी देने वाले हैं बस आपको आर्टिकल अंत तक पढ़ना है और अपने बिजनेस को ऑनलाइन स्टार्ट कर के अच्छे पैसे कमा सकते हैं सबसे पहले हमें यह पता करना है कि ऑनलाइन बिजनेस क्या है 

|Apna online businessa kaise kare| क्या होता है?

हमारे कुछ दोस्तों ऑनलाइन बिजनेस तो करना चाहते हैं लेकिन उनको यह पता नहीं होता कि apna online business kya hai?  तो मैं आज आपको इसके बारे में बताने वाला हूं दोस्तों आज का टाइम कुछ ऐसा है कि ऑनलाइन ही सामान खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि आज सभी के पास स्मार्टफोन है और उसमें इंटरनेट है बस लोग अपना जरूरत का सामान गूगल या ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सर्च करते हैं और सामान खरीदते हैं

आसान भाषा में बात करें तो ऑनलाइन बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप अपनी वेबसाइट बनाकर अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं वेबसाइट के साथ-साथ सोशल मीडिया की भी मदद ले कर अपने बिजनेस के प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं ऑनलाइन बिजनेस करके आप कितना कमा सकते हैं अभी तक इसकी कोई कमाने की सीमा नहीं  देखी है 

बस आपको यह समझ लीजिए कि अमेजॉन फ्लिपकार्ट meesho  ऑनलाइन बिजनेस करके कितना कमा लेती हैं अगर आपका कोई बिजनेस ही नहीं है और आप ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन बिजनेस सीख कर job भी ले सकते हैं मार्केट में इसके लिए job  बहुत हैं 

Apna online Business कब और क्यों करना जरूरी होता है?

यदि आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन नहीं ले जाते तो आप अपने बिजनेस से अच्छी कमाई नहीं कर सकते क्योंकि एक छोटी कंपनी हो या फिर बड़ी कंपनी सभी ने अपना बिजनेस ऑनलाइन शुरू करके अच्छी कमाई कर रहे हैं अगर आप अपने बिजनेस को ट्रेंड के साथ नहीं जोड़ते हैं तो आप अपने बिजनेस में लाभ नहीं ले सकते

जब आप बिजनेस को ऑनलाइन ले जाते हैं तो आपके बिजनेस की डिमांड बढ़ेगी और आपका बिजनेस एक ब्रांड बन जाएगा बस आपको ब्रांड के साथ-साथ प्रोडक्ट को अच्छे Quality  का बनाना होगा

अच्छी कमाई करने के लिए ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना जरूरी होता है बहुत से तरीके हैं जिसमें आप ऑनलाइन बिजनेस करके अच्छी सेल जनरेट कर सकते हैं बड़े-बड़े व्यापारी भी ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत कर चुके हैं अपने बिजनेस को ब्रांड बनाने के लिए ऑनलाइन की सहायता लेनी होती है जैसे कि आप जानते हैं

कि एक लेंसकार्ट कंपनी के बारे में यह सिर्फ ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर शुरू हुई थी और आज इसकी अच्छी नेटवर्क है तो आप भी अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाइए  

अगर आप सीमेंट डीलरशिप लेना चाहते है तो इसकी जानकरी यहा मिलेगी 

Apna Online business शुरू करने के क्या फायदे होते है ?

अभी तक हमने आपको बताया है कि ऑनलाइन बिजनेस क्या होता है और इसको क्यों करना चाहिए हम आपको बताने वाले हैं कि ऑनलाइन बिजनेस के फायदे क्या है आपको भी ऑनलाइन बिजनेस के फायदे से ज्ञान हो जाएगा कि ऑनलाइन बिजनेस ले जाकर कितना कमाया जा सकता है 

apna online busines kaise kare
apna online business kaise kare
  1. बहुत से व्यापारी अपने बिजनेस को ऑनलाइन मैं  लाकर  कम समय और कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं अभी अपने बिजनेस को कम लागत में ऑनलाइन में अच्छा कमा सकते हैं 
  2. ऑनलाइन बिजनेस को आप अपने घर से ही बिजनेस कर सकते हैं आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ऐसे करने से आपके समय के साथ-साथ अपने खर्चे भी कम होंगे
  3.  अपने बिजनेस के प्रोडक्ट को लोगों में लाने के लिए promotion/advertising की जरूरत होती है google adword  से अपने प्रोडक्ट की advertising  कर सकते हैं 
  4. ऑनलाइन बिजनेस करके आप किसी भी प्रकार का पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाते 
  5. ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए यहां कोई age limit  नहीं होती बस आपको ऑनलाइन बिजनेस का ज्ञान होना जरूरी है 
  6. बहुत से व्यापारी ऑफलाइन बिजनेस या ऑफलाइन advertising करते हैं इसमें ज्यादा लागत आती है जो कि करना सही या गलत यह बात वही जाने लेकिन आज के जमाने में सभी ऑनलाइन बिजनेस कर रहे हैं 
  7. ऑनलाइन बिजनेस करने के अनेक फायदे हैं इसकी कोई सीमा नहीं है आप ऑनलाइन बिजनेस शुरू करके लाखों करोड़ों रुपए आसानी से कमा सकते हैं बस आपके पास एक अच्छा प्रोडक्ट या अच्छी सर्विस होना जरूरी होती है 
  8.  यदि आपके पास e-commerce प्रोडक्ट है और आप अपने बिजनेस से ठीक से नहीं कमा पा रहे हैं तो आपको एक e-commerce  कंपनी की वेबसाइट से जुड़ कर अच्छे से कमाई कर सकते हैं यह e-commerce वेबसाइट जैसे flipkart, amazon, snapdeal, meesho etc..
  9. यदि आप ऑनलाइन बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको अपने बिजनेस में इतना काम नहीं करना पड़ेगा बस आपको ऑनलाइन बिजनेस में passive income का होता है मतलब आप दिन हो या रात तो आपको प्रोडक्ट सेल ही होगी

चलिए सीखते है अपनी Website कैसे बना सकते है ?

जब आप अपने बिजनेस के लिए planning  करते हैं उसी प्रकार online business  के लिए भी प्लानिंग करनी होती है ऑनलाइन बिजनेस को करने के लिए अनेक तरीके हैं जिससे आप भी business  को एक छोटे व्यापार से बड़ा व्यापार बना सकते हैं आप अपने  घर से भी ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं

अगर आपको कोर्स की समझ है और अपने कोर्स को सेल करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन तरीके से अपने कोर्स को sale  सकते हैं ऑफलाइन प्रोडक्ट को बेचना इतना आसान नहीं होता लेकिन ऑनलाइन बिजनेस करके advertising  से अपने बिजनेस के प्रोडक्ट को आसानी से sale कर सकते हैं तो आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप ऑनलाइन बिजनेस कैसे कर सकते हैं

 

  • Website बनाकर ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना 

अगर आप अभी तक अपने बिजनेस को offline चला रहे हैं और आप ऑनलाइन बिजनेस से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने बिजनेस के लिए वेबसाइट बनानी होगी वेबसाइट बनाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है जिससे आप वेबसाइट बनाकर अपने बिजनेस को grow कर सकते हैं वेबसाइट के लिए domain, hosting, wordpress website को डिजाइन करना पड़ता है 

  •  ऑनलाइन बिजनेस के लिए डोमेन क्या होता है

जब भी आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाकर अपने बिजनेस की वेबसाइट बनाते हैं तब आपको एक डोमिन की जरूरत होती है जो कि  आपके  बिजनेस  से जुड़ी जानकारी होती है जब आप एक डोमिन खरीद लेते हैंअभी वैसे आपको एक वेबसाइट का नाम मिला है अब डोमेन  के लिए स्पेस की जरूरत होती है मतलब एक होस्टिंग की जिसमें आप अपने डोमेन को जोड़ते हैं 

आपके मन में सवाल आया होगा कि डोमेन आखिर क्या होता है तो दोस्तों डोमेन एक प्रकार का वेबसाइट नेम होता है जिसको ऐसे देखा गया है www.amazon.com यह एक प्रकार का डोमेन है अब  आप यह सोच रहे हैं कि डोमिन को कहां से खरीद सकते हैं वैसे तो बहुत ऐसी वेबसाइट हैं जहां से आप domain  को खरीद सकते 

Namecheap

Godaddy

  • Web hosting 

जब आप अपने बिजनेस के लिए डोमिन खरीद लेते हैं तो अब आपको होस्टिंग की जरूरत पड़ती है यह वेब होस्टिंग क्या होती है तो हम आपको बता दें कि hosting  एक प्रकार का स्पेस होता है जिसमें आपके बिजनेस का डोमेन ऐड होता है

वेब होस्टिंग यह एक प्रकार की सर्विस होती है जिसमें एक समय दिया जाता है इसमें पूरे होने के बाद hosting  फिर से खरीदनी पड़ती है web hosting  अगर आप 1 साल के लिए लेते हैं तो आपको एक अच्छी hosting  के लिए साल के 5000 से लेकर 10000 तक देने होंगे 

  • Domain और Hosting को जोड़ें

दोस्तों अभी तक आपने डोमेन और होस्टिंग को खरीदा है अब आपको अपनी होस्टिंग को डोमेन कैसे जोड़ सकते हैं डोमेन को होस्टिंग के साथ जोड़ने के लिए nameserver होता है आपने जो होस्टिंग खरीदी है उसमें nameserver को ऐड करना होता है जैसे कि आप nameserver को चेंज करते हैं तभी आपकी वेबसाइट बन जाती है 

  • जब आपकी डोमेन और होस्टिंग ऐड हो जाती है तब आपको अपने बिजनेस को कंट्रोल करने के लिए वर्डप्रेस की जरूरत होती है तो अभी आपको अपने बिजनेस की वेबसाइट के प्रोडक्ट और पोस्ट और पेज को ऐड करना होता है वर्डप्रेस करना जरूरी होता है तभी आप अपनी वेबसाइट को अच्छे से डिजाइन कर सकते हैं

 अपनी वेबसाइट को डिजाइन करें वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए theme  को डाउनलोड करें फिर आपकी वेबसाइट सुंदर दिखने लगेगी इसमें जो भी यूजर आएगा आपकी वेबसाइट देखेगा और उसे एक अच्छी जानकारी मिलेगी 

 आप अपनी बिजनेस वेबसाइट के लिए अपने बिजनेस को about us page  जरूर बनाएं और साथ ही contact us page  बनाकर कस्टमर को जोड़ें 

 जब आप की वेबसाइट बन जाती है तब अपनी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ाने के लिए SEO  करें SEO 2 तरह  से होता है ONE PAGE SEO और  OFF PAGE SEO ON PAGE SEO सिर्फ post के लिए होता है और OFF PAGE SEO link share करने के लिए होता है 

SOCIAL MEDIA platform से online Business कैसे क्र सकते है?

जब आप अपने बिजनेस के लिए वेबसाइट बना लेते हैं तब आपको अपनी वेबसाइट के ट्रैफिक के लिए सोशल प्लेटफॉर्म को यूज करने होते हैं क्योंकि सोशल प्लेटफॉर्म पर लोग ज्यादा अपना समय बिताते हैं सोशल वेबसाइट पर अपना बिजनेस पेज बनाकर वेबसाइट को सबमिट करें

 जब आपका सोशल बिजनेस पेज बन जाता है तब आप दिल्ली एक पोस्ट करें और अपने बिजनेस के प्रोडक्ट की जानकारी दें ऐसे करने से लोगों  मैं  इसकी जानकारी मिलेगी और आपके प्रोडक्ट की सेल बढ़ेगी यदि आप सोच रहे हैं कि सोशल प्लेटफॉर्म कौन सी होते हैं तोहम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट बताएंगे जिससे आप अपने अपसेट के लिए ट्रैफिक ला सकते हैं 

  1. FACEBOOK
  2. PINTEREST
  3. LINKEDIN
  4. TWITTER

अपना online product E-commerce Website पर कैसे बेचे?

यदि आप अपने बिजनेस के लिए ई-कॉमर्स की वेबसाइट से जुड़कर कमाना चाहते हैं तो आज मैं आपको बताऊंगा कि ई-कॉमर्स वेबसाइट से अपना सामान कैसे बेचा जा सकता है

 यदि आपके पास एक छोटा सा बिजनेस है या फिर अपने बिजनेस अभी शुरू किया है और आप चाहते हैं अपने बिजनेस को एक अच्छा मुनाफा तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि आप किस तरह से ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं और महीने के 25000 से 100000 तक या उससे भी ज्यादा कमा सकते हैं

आपके पास प्रोडक्ट तो है और प्रोडक्ट में अच्छी quality  है तो आप  परेशान हैं कि आपको अपना प्रोडक्ट कहां बेचना है प्रोडक्ट में अच्छी quality होने के बाद आप ई-कॉमर्स जैसी वेबसाइट बनाकर या फिर ई-कॉमर्स वेबसाइट से जुड़कर अच्छा कमा सकते हैं 

  1. AMAZON 
  2. FLIPKART
  3. SNAPDEAL
  4. MEESHO

Online Business Training कैसे ले?

यदि आप ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करना चाहते है तो आपको ऑनलाइन ट्रेनिंग लेनी जरूरी होगी तभी आप अपना ऑनलाइन business शुरू क्र सकते है ऑनलाइन ट्रेनिंग आप दो तरह से le सकते है 

Free Online Business Training – अगर आप Free Online Business Training लेना चाहते है तो आपको कुछ ऐसे online platform है जहा से आप Free में Online Business Training le सकते है जहा तक हमे पता है की लोग अपने business की training लेते है और ऑनलाइन ही शुरू करके अच्छा प्रॉफिट कमा लेते है  

Youtube में आज भी इतने course है Online सिख सकते है वेसे दोस्तों Free ऑनलाइन business course में आपको certificate नही मिलता है 

Paid online Business Training- अगर आप अपने business की तेजी से आगे बढ़ाना चाहते है तो आपको एक Expert business Trainer लेनी होगी जो की आपको इसके पेसे देने होंगे बहुत एसी website है जहा पर आप ऑनलाइन business की Paid जानकारी ले सकते है 

CONCLUSION |Apna Online Business kaise Kare|

दोस्तों अभी तक हमने आपको बताया है कि आप APNA ONLINE BUSINESS KAISE KARE  और ONLINE BUSINESS  के लिए किन चीजों की जरूरत होती है अगर पोस्ट से  संबंधित कोई सुझाव यह सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं 

 

 

आपका स्वागत है Business Approval blogging website पर जहा हम Business से जुडी जानकारी देते रहते है | मेरा नाम Sunny है | में Business Approval Blogging website का Author हूँ मुझे ब्लॉग लिखना बहुत पसंद है | ब्लॉग के जरिए में आपको अनेक प्रकार की जानकारी देता रहूँगा में आशा करता हूँ की Business Approval Blogging website के ब्लॉग आपको पसंद आ रहे होंगे यदि आपके पास ब्लॉग से सम्बन्धित कोई जानकारी या सुझाव है तो आप comment में पूछ सकते है

Leave a Comment