Ads dekhkar paise kaise kamaye – किसी भी company की शुरुआत advertisement से ही होती है क्योकि advertisement से ही company को लोगो तक लेकर आ पाते है सभी company advertisement के लिए लाखो करोड़ो रूपए खर्च करती है सभी company के advertisement करने के तरीके अलग होते है कुछ company ज्यादा पैसा Online advertisement के लिए खर्च करती है तो कुछ company ज्यादा पैसा ऑफलाइन advertisement के लिए खर्च करती है जो company online advertisement करती है वो social media और google पर ही अपने company के प्रोडक्ट का सर्विस के लिए advertisement करती है
जब company google या YouTube पर ads चलते है तब google को इससे 30% से 45% तक google अपने पास ads के प[पैसे रखता है और बाकि के पैसे क्रेअटर को देता है दोस्तों आप इसी से देख सकते है की हजारो, लाखो, करोड़ो, company google और YouTube पर ads चलाती है तभी google लाखो करोड़ो रुपए कमा भी रही है लेकिन google सिर्फ 30 से 45% तक अपने पास रखता है बाकि Blogger और youtuber को देता है तो आप भी google से ads दिखाकर अच्छा पैसा कमा सकते है या फिर ads देखकर पैसे कैसे कमाए
Advertisement क्या है ?
जब आप google या YouTube का प्रयोग करते है तब आपके सामने ads दिखाई देते है जिससे आप परेशान भी हो जाते है और आप ads देखना पसंद भी नही करते लेकिन company अपना Growth बढ़ाने के लिए advertisment का प्रयोग करती है जिससे company की सेल बढ़े अक्सर आपने देखा होगा जब आप टीवी पर कोई सीरियल या फिल्म देखते है तब भी आपके सामने ads show होते है
Company ads क्यों चलाती है ?
जैसे की अभी हमने आपको बताया है की company अपनी सेल Growth बढ़ाने के लिए अलग अलग जगह पर advertisment चलाती है यह ads कई तरह के होते है ये किसी विडियो में भी दिखाई देते है तो कही पर बैनर के ads होते है इन ads को चलाने के लिए अच्छा खासा पैसा भी लगता है तो आप भी सिर्फ ads देखकर पैसे कमा सकते है
इन्हें भी पढ़े –
- क्या आपने भी DCA कोर्स किया है ?
- Social Media Influencer बनकर कितना पैसा कमाया जा सकता है ?
- Zomato join कैसे करे ?
- अगर अपने शिलाजीत नही खाया है तो यह आपके लिए है जरुर पढ़े
Ads Dekhkar Paise Kaise Kamaye?
इस article में हम सिर्फ आपको ऐसे 5 तरीके बताएँगे जिससे आप अपने मोबाइल से ही सिर्फ ads देखकर पैसे कम सकते है
- Ysens
- Scarlets Clicks
- Bux Leader
- GTP planet
- Neobux
Ysens se paise kaise kamaye ?
सबसे पहले इसका नाम ClixSense था जिसको company के द्वारा नाम बदलकर Ysens कर दिया इसमें आपको आपकी आयु और आपके Gender के हिसाब से ही ads देखने को मिलते है जब आप इससे कमाना शुरू करते है तब आपको 10 डॉलर को पुरे करने होते है उसके बाद आप PayPal से आप अपने account में transfer कर सकते है
Scarlets Clicks से पैसे कैसे कमाए ?
इस website को काफी अच्छी बताया गया है इसमें 50 लाख से ज्यादा User है और इस website से लोग ads देखकर पैसे कम रहे है Scarlets Clicks के advertisement से 0.01 – 0.05 तक का ads view मिलता है और आपके जब 2 डोलर हो जाए तब आप अपने account में ट्रान्सफर कर सकते है
Bux Leader से ads देखकर पैसे कमाए
इस website में आपको ads के समय पर पैसा दिया जाता है अगर आप 30 सेकंड का ads देखते है तो आपको 0.01 डॉलर मिलेगा और आपके सामने कम समय का ads दीखता है तो आपको उसके अलग पैसे मिलेंगे
इसको शुरू करने के लिए आपको Bux Leader पर अपना account बनाना होगा फिर आपके account पेज पर ads दिखेंगे जिसमे आप ads देखकर पैसे कम सकते है
GPTPlanet से ads देखकर पैसे कमाए
GPTPlanet को Worlds में यह सबसे अधिक popular website है इसके सबसे ज्यादा user देखने को मिलते है और आपको ads भी देखने को ज्यादा मिलते है इस website में जब आप ads देखते है तो आपको point में मिलते है जिसको आप point से डोलर में कन्वर्ट करके अपने account में पैसे भेज सकते है
Neobux की website से ads देखकर पैसे कैसे कमाए ?
इस website में भी आपको अपना account बनाना होगा जिसमे आप अपने account में अच्छा पैसा भेज सकते है लोगो को neobux की website से ads देखना बहुत पसंद है और अच्छा पैसा भी कम रहे है इसके लिए आपको neobux की website से अपना account पेज बनाना होगा बताया जाता है की यदि आप neobux की website से रोज 50 से 100 ads देखते है तो आपको ज्यादा पैसा कमाने का मोका मिलेगा
Conclusion (निष्कर्ष)
दोस्तों जैसे की आप सभी जानते है ads बनाने के लिए company अपना अच्छा खासा पैसा लगाती है और लोग इससे अच्छा पैसा कम भी रहे है कुछ लोग youtuber बनकर और Blogger बनकर ads से अच्छा पैसा कम रहे है जैसे की हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है की ads dekhkar paise kaise kamaye हमने आपको इससे सम्बंधित सभी जानकारी दी है अगर पोस्ट से सम्बंधित कोई जानकारी या सुझाव है तो comment box में जरुर बताए